दुनिया घूमने का सपने कई लोग देखते हैं। कोई बाइक पर, तो कोई फ्लाइट के सफर के साथ अपने इस ख्वाब को हकीकत बनाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एकलड़की नौवारी साड़ी पहनकर बाइक राइ़ड कर अपने दुनिया घूमने के सपने को पूरा कर रही हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं, मराठी मुलगी से भारत की बेटी बन चुकीं रमिलालटपटे की। रमिला बीते कई सालों से नौवारी साड़ी पहनकर कई देशों की यात्रा बाइक पर कर चुकी हैं। साड़ी में देश की परंपरा को आगे पहुंचाने वाली रमिला के जज्बे कोदेखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत की बेटी होने का सम्नान दिया है। इसी गर्व के साथ रमिला ने नौवारी साड़ी में बाइक राइड करने का सफर जारी रखा है। उनका यही मकसद है कि उन्हें दुनिया के पटल पर भारत का नाम सुनहरे अक्षर में लिखना है। 'मिट्टी बचाओ' और 'वसुधैव कुटुंबकम' के जीवन मंत्र के साथ रमिला देश की हर महिला को भारत की बेटी बनते हुए देखना चाहती हैं। चलिए मिलते हैं,रमिला लटपटे से और जानते हैं नौवारी में उनके इस दिलचस्प बाइक राइड के बारे में।