फर्ज कीजिए आपके घर का कचरा, अगर फेंकने के बजाय किसी ऐसे तरीके से इस्तेमाल हो जाये, जो प्रकृति के लिए उपहार साबित हो तो ! जी हां, निलीमा मोहीते अपने प्रयास से कुछ ऐसा ही कर रही हैं, न सिर्फ वेस्ट मटेरियल, बल्कि जन्मदिन और फेस्टिवल्स को भी सस्टेनेबल तरीके से मनाने के गुर सीखा रही हैं। कैसे? जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो