'स्टंट वुमन बनना चाहती हैं, तो 100 प्रतिशत अपना बेस्ट दीजिए, टाइम पास समझ कर मत आना' : गीता टंडन
‘पब्लिसिटी स्टंट’ अमूमन फिल्मी दुनिया का जब भी जिक्र होता है, जेहन में स्टंट शब्द की बात आते ही पब्लिसिटी शब्द ही सामने आता है। या फिर इस एक्टर ने जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस या स्टंट किया है इस फिल्म में। वेबसाइट की खबरों की हेडलाइन भी कुछ ऐसी होती है, इस सुपरस्टार ने हैरतअंगेज स्टंट से सबको किया हैरान। लेकिन इन सबके बीच, स्टंट वीमेन का नाम अचानक से जुबां पर नहीं चढ़ता है, लेकिन वर्तमान दौर में जैसे-जैसे फिल्मों और वेब सीरीज में महिलाओं को एक्शन से भरपूर किरदारों को निभाने का मौका मिल रहा है, वैसे-वैसे स्टंट वुमन की अहमियत भी बढ़ती जा रही है। आइए जानें ऐसी ही एक जांबाज महिला गीता टंडन के बारे में।
बचपन रहा कठिन, लेकिन मेहनत से मिला सबकुछ

गीता उन महिलाओं में से एक नहीं हैं, जो केवल जिंदगी से शिकायती मोड में रहे। वह कहती हैं कि वह सिर्फ मेहनत को अपना सबसे बड़ा हथियार मानती हैं, इसलिए कठिन बचपन होने के बावजूद, आज जो वह कर रही हैं, उससे वह बेहद खुश और संतुष्ट हैं। गीता बताती हैं कि उन्होंने अपने लिए रास्ते खुद बनाये और इसलिए वह खुद को सेल्फ लेडी मानती हैं। वह कहती हैं कि बचपन में एक समय था, जब मां जीवित थी, हमें पैसों के लिए कभी मोहताज नहीं होना पड़ा, लेकिन मां के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद, असली संघर्ष शुरू हुआ। घास काटना, किसी के घर में काम करना जैसे कई छोटे-मोटे काम भी गीता ने किया। कम उम्र में गीता की शादी हो गई थी। 14 साल की उम्र में शादी के बाद, जब वह दो बच्चों की मां बनीं, तब तक वह अपने करियर को लेकर कुछ खास सजग नहीं थी, लेकिन खुशहाल शादी न होने के बाद, उन्होंने रिश्ते को खींचने की कोशिश नहीं की और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने की कोशिश की, इसके बाद सिर्फ मेहनत को अपना दोस्त बनाया। शुरुआत में गीता ने डांस करना शुरू किया, लेकिन बाद में किसी ने उन्हें बताया कि उन्हें स्टंट वुमन बनने से अधिक पैसे मिलेंगे, सो उन्होंने शुरुआत की। वह बताती हैं कि उन्होंने एक किले में एक केबल पर शूटिंग की थी, धीरे-धीरे फिल्मों में काम करने का मौका मिला और वर्तमान दौर में वह आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, करीना कपूर खान समेत कई अभिनेत्रियों के लिए स्टंट करती हैं और अपनी जिंदगी से बेहद संतुष्ट हैं।
हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री से मिला है बहुत प्यार

गीता कहती हैं कि अब जब लोग मुझसे मेरी जिंदगी से जुड़ीं उन दिनों की बात करते थे, जब मैंने काफी संघर्ष किया तो मुझे लगता है कि मुझे अब खास फर्क नहीं पड़ता है, मुझे लगता है कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इंडस्ट्री का जो प्यार मिला है, अगर वह नहीं मिलता, तो मैं आज इतनी हिम्मती और मेहनती नहीं होती। मुझे अक्षय कुमार, सोनू सूद, सलमान खान, जॉन अब्राहम और ऐसे कई कलाकार हैं, जो मेरी हिम्मत को सलाम करते हैं और मुझे उनसे काफी हौसला मिलता है। खास बात यह भी है कि कोविड के दौरान भी जब पूरी तरह से इंडस्ट्री में काम नहीं हो रहा था, तब भी सभी ने एक दूसरे की मदद की है। इंडस्ट्री के बारे में जो गलतफहमी है कि ये लोग हेल्प नहीं करते हैं, सही नहीं है, सभी एक दूसरे के लिए खड़े रहे हैं, जूनियर आर्टिस्ट से लेकर हम जैसे लोगों के लिए भी, तो मैं मेरी इंडस्ट्री का बहुत सम्मान करती हूं।
महिलाओं को मिलने लगे हैं अच्छे एक्शन सीक्वेंस
गीता टंडन ने बेहद कम उम्र से काम करना शुरू कर दिया था, ऐसे में इंडस्ट्री में अब उन्हें काफी साल हो चुके हैं, ऐसे में वह खुद बताती हैं कि अब चूंकि वेब सीरीज में भी महिलाओं के किरदारों को मजबूत तरीके से दर्शाया जा रहा है और काफी एक्शन सीन्स होते हैं, उनका काम और अधिक रोमांचक हो गया है।

ताउम्र यह काम करती रहूंगी
गीता बताती हैं कि शुरुआती दौर में ऐसा होता था कि इंडस्ट्री के लोग नहीं, बल्कि बाहरी लोग कहते थे कि लड़की है कैसे करेगी, लेकिन मैंने कभी उनकी बातों का तवज्जो नहीं दी, मुझे मेरे बच्चों को अच्छी जिंदगी देनी थी और मैंने मेहनत को ही अपना खुदा माना। गीता कहती हैं कि मुझे बहुत चिढ़ होती है, जब एक महिला का अगर पति छोड़ दे या पति की मृत्यु हो जाए, तो उसके बाद लगातार उसकी जिंदगी ही खत्म हो जाती है जैसे, इस तरह से उन्हें ताने देने लगते हैं, मैं उन सभी लड़कियों और महिलाओं को कहना चाहूंगी कि किसी की बातों पर ध्यान न दें और अगर आप इस क्षेत्र में आना चाहती हैं, तो 100 प्रतिशत आएं। यहां टाइम पास की कोई जगह नहीं है, तो अपने आप को पूरी तरह से तैयार करके आएं।