उम्र को केवल गिनती पर आंका जाए, तो यह कभी बोझ नहीं लगती है। 74 साल की अनुराधा कुलकर्णी ने अपने जज्बे से यह साबित कर दिया है कि उम्र केवल उनके लिए हर दिन बीतने वाला वक्त है, इससे वह अपने हौसले को कभी कम नहीं होने देती हैं। यही वजह रही है कि इस उम्र में भी वह ट्रैफिक वार्डन का कार्य कर रही हैं और उन सभी के लिए प्रेरणा बनीं हैं, जो अपने सपनों के उम्र के आड़ में छिपा देते हैं। आइए मिलते हैं, मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल को अपने हाथ में लेने वालीं अनुराधा कुलकर्णी से जानते हैं और देखते हैं उनके हौसलेसे भरे सफर की एक झलक।