हेडराइटिंग एक्सपर्ट पूर्वी जवेरी बीते कई सालों के लिखावट की दुनिया का सफर कर रही हैं। पूर्वी का मानना है कि हमारे लिखे हुए शब्दों में हमारा कल आज और कल दिखाई पड़ता है। इतना ही नहीं आपके अपने लेखन के रास्ते अपनी सेहत को संभाल सकती हैं। पूर्वी जावेरी ने अपने अब तक के करियर में लोगों के जीवन को उनकी लिखावट से पढ़ने की कोशिश की है। पूर्वी लिखावट को देखकर यह बता सकती हैं कि आप का स्वभाव कैसा है और आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी है या नहीं। साथ ही आप कैसे अपने जीवन को लेखन में सुधार करके बेहतर कर सकती हैं। चलिए मिलते हैं, पूर्वी जवेरी से और जानते हैं कि कैसे हेडराइटिंग एक्सपर्ट बनने का उनका सफर रहा है और कैसे लोगों की हेडराइटिंग पढ़कर उनके जीवन को बेहतर की तरफ ले जाने की कवायद कर रही हैं।