इन दिनों हर किसी के पास इतना वक्त नहीं होता है कि जाकर लाइब्रेरी में साहित्य अध्ययन या किताबें पढ़ी जाये, ऐसे में ऑनलाइन या सोशल मीडिया और ऐसे कई अच्छे माध्यम हैं, जहां हम किताबें पढ़ सकते हैं, कविताएं पढ़ सकते हैं। आइए जानें विस्तार से।
राजकमल प्रकाशन

राजकमल प्रकाशन एक जाना-माना नाम है, हिंदी साहित्य जगत में। जिस वक्त कोविड आया था, उस वक्त से राजकमल प्रकाशन ने एक शानदार शुरुआत की थी, उन्होंने व्हाट्स अप ग्रुप में एक ऐसा ग्रुप बनाया, जिनमें कई किताबों के पीडीएफ रखे जाने लगे और उपलब्ध करवाए जाने लगे, उससे हुआ यह कि राजकमल ने काफी सारे पाठक तो सिर्फ इस जरिये बना लिया और फिर लगातार राजकमल प्रकाशन के पाठक भी बढ़ते गए, अब अधिक पैसे खर्च किये बगैर भी लोगों ने पढ़ना शुरू किया और एक से एक किताबें उनके पास आ गयीं। तो पढ़ने के शौक़ीन लोगों के लिए राजकमल प्रकाशन से अच्छा कुछ भी नहीं है। इसलिए इसे आपको कोशिश करना ही चाहिए कि पढ़ना सीखें। और हर दिन कहीं भी घूमते-फिरते पढ़ते रहें।
रेख़्ता
रेख़्ता की बात करें, तो यह भी एक महत्वपूर्ण प्लैटफॉर्म है, जहाँ काफी कुछ पढ़ने को मिलता है, खासतौर से उर्दू भाषा को समझने और साहित्य को समझने के लिए रेख़्ता को समझा जाना बेहद जरूरी है, इसलिए रेख़्ता ने एक बड़ा पाठक वर्ग बना लिया है, यहाँ न सिर्फ रचनाएं होती हैं, बल्कि यहाँ और भी अधिक भाषा पर कमांड कैसे किया जा सकता है, इस पर भी विस्तार से बताया जाता है, आपने भाषा या शब्द का सही प्रयोग किया है या नहीं, इसके लिए भी आपको रेख़्ता को चुनना चाहिए और रेख़्ता से लोग काफी गाइडलाइन भी लेते हैं, क्योंकि यहाँ विशेषज्ञ बैठ कर कई शब्दों को लेकर अगर कोई कंफ्यूजन होता है तो उस पर भी काम करते हैं।
हिंदवी
अब बात अगर हिंदवी की की जाये, तो हिंदवी भी पाठकों के लिए एक शानदार जगह है, जहाँ आप हिंदी से संबंधित कई जानकारी हासिल कर सकते हैं और साथ ही काफी कुछ यहाँ आपको पढ़ने लिखने के लिए यहां मिल जायेगा, जो आप एन्जॉय कर सकती हैं, तो एक बार हिंदवी को जरूर देखें और पढ़ें, आपको अच्छा लगेगा।
कविता कोश

कविता कोश एक ऐसी जगह है, जहाँ कविता के संबंध में काफी कुछ लिखा गया है। कविता कोश की खासियत यह है कि यहाँ आपको अपने सारे प्रिय कवियों के बारे में पढ़ने का मौका मिल जायेगा, आपको तलाश करने की जरूरत ही नहीं होगी। इस साइट पर कविताओं का एक बड़ा संग्रह है, जिसमें खास रचनाएँ, लोकगीत और बच्चों की कविताएँ शामिल हैं।
हिंदीकुंज
हिंदीकुंज भी एक ऐसी लोकप्रिय साहित्यिक वेब पत्रिका और पोर्टल है, जहाँ आपको कहानियों का सागर मिलेगा, जहाँ जाकर आपको महसूस होगा कि हमें यहाँ जाने के बारे में सोचना ही चाहिए और जाना ही चाहिए, जो कथा, गैर-कथा और कविता सहित विविध प्रकार की सामग्री प्रस्तुत करता है। आपको एक बार इसे जरूर देखना चाहिए और पढ़ना चाहिए।
ई-पुस्तकालय
आपको एक बार ई-पुस्तकालय तो जाने के बारे में सोचना ही चाहिए, यह एक शानदार जगह है, जहाँ आपको काफी किताबें मुफ्त में पढ़ने को ऑनलाइन मिल जाएँगी, जिसे आपको एक बार मजे लेकर पढ़ना ही चाहिए। और यहां की किताबों को सही से इस्तेमाल भी करना ही चाहिए। इसलिए ई-पुस्तकालय को एक बार आपको खोल कर पढ़ने के बारे में सोचना ही चाहिए और इससे पढ़ कर खुद को इम्प्रूव करने के बारे में सोचना ही चाहिए। यह एक शानदार जगह है, जहाँ आपको एक से बढ़ कर एक किताबें पढ़ने को मिलेंगी और आप अपना अपनी किताबों का एक अच्छा संग्रह बना पाएंगी। इसलिए इनको पढ़ने के बारे में एक बार जरूर सोच कर देखें। इस पर इतिहास को समझने के लिए कई तरह की किताबें मिल जाएंगी, जिन्हें आप आराम से पढ़ सकते हैं, सिर्फ यही नहीं धार्मिक और कई तरह की पुस्तकें यहाँ पर मौजूद हैं, जिन्हें पढ़ा जा सकता है और इसके साथ आपकी ऑनलाइन किताबें पढ़ने में दिलचस्पी भी खूब बढ़ जाएगी, इसलिए कोशिश करें कि किताबों को पढ़ने के बारे में सोचें और समझे और फिर आगे इन किताबों के आधार पर आप अपनी भाषा को और अधिक विकसित करने के बारे में सोच सकती हैं।
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया
डिजिटल लाइब्रेरी कमाल की होती है, इनकी खूबी यही है कि आपके पास सारी किताबें उपलब्ध हैं और आप आराम से इन्हें डिजिटल तरीके से पढ़ सकती हैं, इसलिए इन डिजिटल किताबों को पढ़ने के बारे में आप जरूर सोचें और यहाँ से किताबों का सेलेक्शन भी इसी अनुसार करें कि आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो।
प्रतिलिपि
प्रतिलिपि भी एक ऐसी जगह है, जहाँ काफी कुछ है, जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी है, यहाँ पढ़ने के बारे में अब भी सोचा जा सकता है कि यहाँ आप अपनी कहानी खुद से भी लिख सकते हैं और आपको यहाँ किसी भी तरह से नया सोचने की आजादी भी रहती है। तो एक बार प्रतिलिपि के बारे में भी जरूर सोचें और वेबसाइट पर जाकर इनकी कहानियां पढ़ें।
ओपेन लाइब्रेरी

ओपन लाइब्रेरी एक बेहतरीन किताब पढ़ने वाली वेबसाइट है जहाँ आप मुफ़्त में किताबें पढ़ सकते हैं, जहाँ लाखों किताबें उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट से आप सबसे ज़्यादा ट्रेंडिंग किताबें पा सकते हैं और उन्हें अपनी लाइब्रेरी में जोड़ सकते हैं। इसके अलावा, आप किसी भी किताब को विषय, लेखक और पाठ के आधार पर खोज सकते हैं और नवीनतम ई-बुक्स प्राप्त कर सकते हैं। यह वेबसाइट आपकी वर्चुअल लाइब्रेरी की तरह है, जहाँ आप अपनी किताबों को अपनी रीडिंग लिस्ट में व्यवस्थित कर सकते हैं और यहाँ आप सालाना पढ़ने के लक्ष्य भी बना सकते हैं।
हिंदीसमय डॉट कॉम
हिंदीसमय पर भी किताबों और कहानियों का अच्छा संग्रहालय है।