img
settings about us
  • follow us
  • follow us
write to us:
Hercircle.in@ril.com
terms of use | privacy policy � 2021 herCircle

  • होम
  • the strongHER movement
  • bizruptors 2025
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो

search

search
all
communities
people
articles
videos
experts
courses
masterclasses
DIY
Job
notifications
img
Priority notifications
view more notifications
ArticleImage
होम / एन्गेज / साहित्य / किताब-घर

बच्चों के लिए बहुमूल्य हैं सुधा मूर्ति की ये किताबें

अनुप्रिया वर्मा |  मई 30, 2025

सुधा मूर्ति उन लेखिकाओं में से एक रही हैं, जिन्होंने बच्चों के लिए खूब रोमांचक लेखन किया है, आइए उनकी कुछ खास किताबों के बारे में जानें। 

द मैजिक ऑफ द लॉस्ट टेम्पल ( The Magic Of The Lost Temple)

सुधा मूर्ति का बच्चों के प्रति प्रेम इसी बात से झलकता है कि उन्होंने एक से बढ़ कर एक किताबें उनके लिए लिखी हैं और उनमें से ‘द मैजिक ऑफ द लॉस्ट टेम्पल’ भी महत्वपूर्ण हैं। इसमें उन्होंने एक लड़की, जो कि शहर में रहती है, उसकी कहानी है, जो अपनी गर्मियों की छुट्टियों में अपने दादा-दादी के गांव में आई है। यह कहानी एक “एडवेंचर-लाइट” के तौर पर शुरू होती है और जल्द ही नूनी को एक प्राचीन मंदिर और भूली-बिसरी कहानियों के रहस्यों से रूबरू कराती है। यह किताब युवा पाठकों या ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए एक सफर को तय करने जैसा है, जो गर्मियों में घूमने-फिरने के दिनों को याद करना चाहते हैं। नूनी की नज़र से, मूर्ति ने भारत के ग्रामीण परिदृश्यों की समृद्धि और लोककथाओं के कालातीत आकर्षण को खूबसूरती से कैद किया है। यह एक रोमांच है, एक प्रेम पत्र जो रोमांचक बचपन को और रोमांचक बना देते हैं। 

ग्रैंड् मां बैग ऑफ स्टोरीज ( Grandma’s bag of stories)

यह सुधा मूर्ति की सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब है, इसमें बच्चों के लिए एक नहीं कई सारी कहानियां हैं, जिनमें बच्चे पढ़ने की कोशिश करते हैं कि जिस-जिस परिस्थिति में अगर वे रहेंगे तो किस तरह से इसको डील करेंगे। यह सीखने के लिए बड़े रोचक और आसान तरीके से इसमें कई सारी कहानियां कही गई हैं, यही नहीं सुधा ने दादी और नानी मां की कहानियों को माध्यम बनाया है, क्योंकि भारत में इनकी कही हुई कहानियां बच्चे खूब सुना करते हैं, तो उस लिहाज से काफी कनेक्ट जुड़ सकता है बच्चों का, बच्चे आसानी से कहानी में मशगूल हो पाएंगे। इसलिए हर पेरेंट्स को कोशिश करनी चाहिए कि वे इन कहानियों को कहने की कला सीखें। 

द बर्ड विद गोल्डन विंग्स (The bird with golden wings)

सुधा मूर्ति ने अपनी किताबों में एक बात हमेशा ध्यान में रखी हैं कि उन्हें बच्चों की भूमिकाओं में वो मासूमियत दिखानी है और फिर उन्हें दर्शाते हुए आगे की कहानी कहने की कोशिश करनी है। इस कहानी में भी कुछ ऐसा ही है और उनकी यह बच्चों की कहानी वाली किताब बहुत लोकप्रिय है, यह बच्चों के लिहाज से बेस्ट सेलर रही है और इसे अन्य लोगों को भी पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। यह बेहद रोचक तरीके से लिखी गई है और जब आप अपने छोटे से बच्चे को कहानियां सुनाना शुरू करते हैं, आपको इन्हें भी सुनने और सीखने की कोशिश करनी चाहिए। आप इस किताब को पढ़ते हुए महसूस करेंगी कि यह कहानियों का एक जादुई थैला है, जिसमें से हर एक कहानी में कोई बात है। दादाजी की कहानियों के इस थैले में, सुधा हमें बच्चों के एक समूह से रूबरू करवाती हैं, जो अपने बुद्धिमान और सनकी दादीजी के इर्द-गिर्द इकट्ठे होते हैं। कहानियों में जलपरी से लेकर असंभावित नायकों और दोस्ती की कहानियों तक सब कुछ शामिल है। हर एक कहानी एक सबक छोड़ती है और वह इस किताब की सबसे बड़ी खूबी है। 

मैंने अपनी दादी को पढ़ना कैसे सिखाया (और अन्य कहानियाँ)(How I Taught My Grandmother To Read (And Other Stories)

सुधा मूर्ति की इस किताब की कहानी की पात्र एक छोटी-सी लड़की है, यह एक ऐसी लड़की है, जो अपनी अपनी दादी को पढ़ना सिखाती है। रिश्तेदारों, दोस्तों और अजनबियों की कहानियों के माध्यम से, मूर्ति उन लोगों की रोज़मर्रा की जीत की खोज करती है जो उम्र या परिस्थिति से ज़्यादा ज्ञान को महत्व देते हैं। इस किताब में एक छात्र की कहानी है, जो स्कूल सिर्फ इसलिए छोड़ देता है, ताकि वह दृढ़ता का एक मूल्यवान सबक सीख सके। इसमें पैसे की बचत के बारे में और उसकी माँ की सलाह की कहानी, जो बाद में अमूल्य साबित हुई इन चीजों को लिखा गया है, इसलिए यह एक महत्वपूर्ण किताब है। 

द गोपी डायरीज कमिंग होम (The gopi diaries coming home)

 

गोपी डायरीज़ बच्चों के लिए तीन पुस्तकों की एक शृंखला है, जो गोपी नामक कुत्ते के बारे में है। गोपी की आवाज़ में बताई गई पहली पुस्तक, कमिंग होम, गोपी के अपने नए घर में जाने से शुरू होती है, और बताती है कि वह अपने प्यारे, मानव परिवार के साथ कैसे रहता है। गोपी अपने आस-पास की दुनिया को कैसे देखता है और अपने जीवन में लोगों के बारे में क्या सोचता है, यह कहानी को वास्तव में एक अनूठा स्वाद देता है। सुधा मूर्ति की अनूठी शैली में लिखी गई ये किताबें बच्चों और वयस्कों को पसंद आएंगी, क्योंकि सरल कहानियाँ कुत्ते के नज़रिए से बताए जाने के साथ-साथ बुनियादी मूल्यों की बात करती हैं।

द मैजिक ड्रम एंड अदर शॉर्ट स्टोरीज ( The magis drum and other short stories)

इस किताब में सुधा मूर्ति की यही कोशिश है कि वह जितनी भी लोक कहानियां हैं, उन्हें बच्चों तक आसान तरीके से पहुंचा पाएं। इनमें उन्होंने पूरे विश्व की लोक कहानियां और कृतियों को चुनने की कोशिश की है।

हाउ अनियन गॉट्स इट्स लेयर्स (How onion gots its layers) 

सुधा मूर्ति ने इस किताब में एक राजकुमारी है, जिसे हर दिन नए कपड़े पहनने की एक वजह है, वह नए कपड़े पहनने की वजह से क्यों एक मजबूरी में है और किस तरह से इससे छुटकारा पाती है, कहानी में इसे खूबसूरत तरीके से लिखा गया है और हर बच्चों को इसे जरूर पढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। 

 

 

शेयर करें
img
लिंक कॉपी किया!
edit
reply
होम
हेल्प
वीडियोज़
कनेक्ट
गोल्स
  • © herCircle

  • फॉलो अस
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प
  • हमें जानिए
  • सेटिंग्स
  • इस्तेमाल करने की शर्तें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • कनेक्ट:
  • email हमें लिखें
    Hercircle.in@ril.com

  • वीमेंस कलेक्टिव

  • © 2020 her circle