फैशन के साथ-साथ गर्मी में कम्फर्ट को भी तवज्जो देना बेहद जरूरी है, क्योंकि गर्मी के दिनों में आरामदायक कपड़े न हों, तो लम्बे समय तक आप एक ही कपड़े पहन कर नहीं रह पाएंगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
कई तरीके से पहन सकें कपड़े को
इस बात का भी ख्याल कपड़े खरीदते समय रखना चाहिए कि जब भी आप कोई कपड़े खरीदें, तो उन्हें कितने तरीके से स्टाइल कर सकती हैं, इसके बारे में सोचना चाहिए। कई तरीके से स्टाइल किये गए कपड़े अच्छे लगते हैं। तो इससे आपको अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी, आप कम पैसों में भी और कम बजट में भी स्टाइलिंग करने के बारे में सोच सकती हैं। एक समर यानी गर्मियों की ड्रेस ऐसी होनी चाहिए कि आप उसे किसी भी ऐसेसरीज के साथ और हैट के साथ या फिर किसी और रूप में भी स्टाइल कर सकें।
अल्ट्रा वॉयलेट रे से बचाये
एक बात का ध्यान आपको जरूर रखना जरूरी है कि अगर आप बाहर बहुत समय बिताने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने के लिए ऐसे कपड़े चुनने होंगे, जो यूपीएफ सुरक्षा वाले कपड़े हों।
सस्टेनेब्लिटी
जहां तक बात सस्टेनेबिलिटी की है, हमें एक बात का खास ख्याल रखना ही चाहिए कि गर्मी में सस्टेनेब्लिटी बरकरार रखें। ऐसे ही कपड़े चुनें, जो जरूरी हैं। अपने कपड़ों की पसंद के पर्यावरणीय प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कपड़े लेने बेहद जरूरी हैं। ऑर्गेनिक रूप से अच्छे कपड़े पहनें और फिर उनका इस्तेमाल करें, यह गर्मी के दिनों के लिए अच्छे रहेंगे।
स्लिप ड्रेस
स्लिप ड्रेस फिर से ट्रेंड में आ गई है और गर्मी के दिनों में यह सबसे बेस्ट है। खासतौर से 90 के दशक के इस पसंदीदा ड्रेस ने एक बार फिर से पहचान बना ली है। कॉकटेल नाइट्स या गाला इवेंट के लिए स्ट्रैपी हील्स और एक स्टेटमेंट नेकपीस के साथ आप गर्मी के महीने में डिनर डेट के लिए पहन सकती हैं।
वन शोल्डर ड्रेस
वन शोल्डर ड्रेस हर तरह से बेस्ट हैं और गर्मी के दिनों के लिए सबसे बेस्ट हैं। यह आपके लुक में ड्रैमेटिक स्टाइल और फैशनेबल टच दोनों ही लाते हैं। साथ ही यह क्योंकि शोल्डर के रूप में एक तरफ शोल्डर पर होता है, तो काफी अच्छा भी लगता है। साथ ही बता दें कि यह स्टेटमेंट इयररिंग्स या बोल्ड नेकलेस को खास बना देता है।
मैक्सी ड्रेस
मैक्सी ड्रेस हमेशा से बेस्ट साबित होते हैं, इन्हें हर लुक में पसंद किया जाता है और मैक्सी ड्रेस की भी यह खूबी होती है कि उसके फैब्रिक्स का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए, तो यह काफी अच्छी ड्रेस साबित होगी। मैक्सी ड्रेस से आपको गर्मी में आरामदायक माहौल ही मिलने वाला है, इसलिए भी आपको मैक्सी ड्रेस पहनने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।
लेंथ
हर तरह से एक बात समझने की कोशिश करनी चाहिए कि गर्मी के कपड़ों की लंबाई ऐसी हो, जो आपके लिए अच्छे हों, तो इसके लिए बेहतर होगा कि ऐसी लंबाई चुनें, जिसमें आप सहज महसूस करें और यह अवसर के अनुकूल हों। मिडी और मैक्सी ड्रेस कैजुअल और फॉर्मल दोनों ही तरह से बेहतर होंगे। साथ ही मिनी ड्रेसेज भी आपके लिए हवादार ड्रेसेज के लिहाज से अच्छे रहेंगे।
प्लाजो और कुर्ता
गर्मी में अगर आप चाहती हैं कि लेयरिंग से बचा जाए, तो प्लाजो और कुर्ता सबसे अच्छा होता है, क्योंकि यह आपको काफी कम्फर्ट देता है, साथ ही प्लाजो की यह खूबी होती है कि यह हवादार होता है, तो गर्मियों के सीजन के लिए आपको कुछ ऐसे आरामदायक विकल्प तलाश लेने चाहिए।
टाइट कपड़े हरगिज न पहनें
यह भी एक जरूरी बात होती है, जब बात फैशन की होती है तो कि आपको टाइट कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए। गर्मी में यह आपके पैरों में रैशेज का कारण बन सकती है, आपको खुजली की परेशानी भी हो सकती है। अब आपको यह भी देखना चाहिए कि वैसे कपड़े, जो आपको फिट नहीं आ रहे हैं, उन्हें न पहना जाये। इन कपड़ों के साथ मोह करने की जगह किसी को दान कर दें, तो अच्छा होगा, लेकिन कोशिश यही करें कि टाइट कपड़े न पहनें।
ढीले-ढाले कॉर्ड सेट्स
इन दिनों कॉर्ड सेट्स काफी लोकप्रिय हैं, ऐसे में गर्मी के दिनों के लिए सबसे अच्छे कॉर्ड सेट्स में वे आएंगे, जो कम्फर्टेबल हों और जो साइज में भी थोड़े ढीले-ढाले हों, तो वे आपके लिए बेस्ट साबित होंगे। साथ ही ऊपर से नीचे आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी अपने कम्फर्टेबल लुक को बरकरार रखने में। इसलिए कॉर्ड सेट्स ज्यादा से ज्यादा पहनने के बारे में सोचें।
फैब्रिक का ध्यान रखना बेहद जरूरी
आरामदायक रहने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखने के लिए यह भी एक खास बात जो जेहन में रखनी चाहिए कि अच्छी क्वालिटी वाले फैब्रिक वाले कपड़ों का ही चयन किया जाये। साथ ही सिंथेटिक चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, साथ ही आपको इस बात का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए कि आप ऐसे कपड़े पहनें, जिसमें आपको सांस लेने में कोई दिक्कत महसूस न हो। एक बात का और आपको ख्याल रखना चाहिए कि कपड़ों की खरीदारी करते समय, कपड़े की संरचना पर पूरा ध्यान दें। महिलाओं के लिए फूल स्लीव्स की टी-शर्ट और प्राकृतिक रेशों या उच्च गुणवत्ता वाले कॉम्बिनेशन ही पहनें।
सूती फ्रॉक
गर्मी के दिनों में सूती वाले फ्रॉक्स अच्छे लगते हैं, सूती फ्रॉक्स काफी अच्छे भी लगते हैं और यह काफी कम्फर्टेबल भी रहते हैं, सूती फ्रॉक्स की खूबी यही होती है कि सूती फ्रॉक हवादार होते हैं और आप इन्हें काफी आराम से पहन सकती हैं। तो कम्फर्टेबल और स्टाइलिश कपड़ों की रेंज में आपको सूती फ्रॉक भी शामिल रखना चाहिए।
ओवरसाइज ड्रेस
अब एक नया ट्रेंड है ओवरसाइज ड्रेस पहनना, अब ओवरसाइज ड्रेस और टी शर्ट्स पहनना काफी पसंद किया जा रहा है और यही वजह है कि ओवरसाइज वाले ड्रेस आपको कम्फर्ट के साथ-साथ फैशनेबल स्टाइल भी देते हैं, शर्ट्स भी काफी बेहतर लगते हैं, खासतौर से सफेद और ग्रीन कलर काफी अच्छे लगते हैं, जिन्हें आपको गर्मी के महीने में जरूर पहनने की कोशिश करनी चाहिए।
जॉगर्स लुक भी लगेंगे अच्छे
गर्मी के दिनों में अगर सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जॉगर्स लुक भी काफी अच्छे लगेंगे। जॉगर्स पैंट्स भी आजकल आरामदायक स्टाइल वाले कपड़ों में मिल जाते हैं, तो जॉगर्स लुक को भी अपनाने की कोशिश कर सकते हैं। कॉटन जॉगर्स चुनना आपके लिए सबसे बेस्ट होगा। गर्मी बढ़ने पर बेहतर होगा कि आप टैंक टॉप, कॉटन जॉगर्स, राउंड-नेक टी-शर्ट, पोलो और टी-शर्ट और शॉर्ट्स के कॉर्ड सेट शामिल कर सकती हैं।