img
हेल्प
settings about us
  • follow us
  • follow us
write to us:
Hercircle.in@ril.com
terms of use | privacy policy � 2021 herCircle

  • होम
  • कनेक्ट
  • एक्स्क्लूसिव
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प

search

search
all
communities
people
articles
videos
experts
courses
masterclasses
DIY
Job
notifications
img
Priority notifications
view more notifications
ArticleImage
होम / एन्गेज / फैशन / ट्रेंड्स

ब्राइडल लहंगे चुनते समय रखें ख्याल

टीम Her Circle |  फ़रवरी 08, 2025

विवाह, जिंदगी का एक ऐसा मौका होता है, जिसके हर पल को खास बनाने के लिए ढ़ेरों तैयारियां की जाती है। इन तैयारियों में सबसे खास होता है दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों का चयन। आइए जानते हैं विवाह में पहने जानेवाले ब्राइडल लहंगों से जुड़ी कुछ खास बातें। 

लेटेस्ट डिजाइन के लिए ऑनलाइन सर्च है आसान

Image cortesy: @wedmegood.com

विवाह का सबसे खास आकर्षण होते हैं, दूल्हा-दुल्हन। ऐसे में सभी की नजरें उनके साथ उनके द्वारा विवाह में पहने जानेवाले कपड़ों पर टिकी होती है। फिर वो चाहे दूल्हे की शेरवानी, जूते और पगड़ी हो या दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाते मेकअप, गहने और उसका लहंगा हो। इस बात पर गौर करते हुए जहां फेमस डिजाइनर्स लहंगों की कई किस्में डिजाइन कर रहे हैं, वहीं इन नामी डिजाइनर की डिजाइंस के आधार पर बाजार में कई तरह के लहंगे मिल रहे हैं। यदि आपने भी अपने लिए एक परफेक्ट लहंगा लेने का मन बना लिया है, तो आपको लहंगा लेने से पहले इन बातों पर गौर कर लेना चाहिए, जिससे अपनी शादी में आप न सिर्फ सबसे खूबसूरत नजर आएं, बल्कि सबसे खास भी लगें। दरअसल शादी का सीजन शुरू होते ही बाजार में तरह-तरह के ब्राइडल लहंगों की किस्में नजर आने लगती हैं, ऐसे में अपने लिए ब्राइडल लहंगे का चुनाव करते समय लेटेस्ट डिजाइन का खास ध्यान रखें। आप चाहें तो बाजार जाने से पहले ऑनलाइन थोड़ा सर्च भी कर सकती हैं, जिससे आपको काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है, तो आप उन नायिकाओं के लहंगों से भी प्रेरणा ले सकती हैं, जो उन्होंने अपनी शादी में पहनी थी।

सुविधा के साथ सहजता का भी रखें ध्यान

Image cortesy: @hitched&clicked

लहंगा खरीदते समय डिजाइन के साथ जो सबसे जरूरी चीज होती है, वो है लहंगे का फैब्रिक। शादी के दौरान इतनी विधियां होती है, कि आप न चाहते हुए भी थक जाती हैं। ऐसे में अपने लिए आप ऐसे ब्राइडल लहंगों का चयन करें, जिसका फैब्रिक सॉफ्ट और हल्का हो। इससे आपको लंबे समय तक इसे पहने रहने में कोई परेशानी नहीं होगी। इस बात से तो आप भी सहमत होंगी कि अपने लिए किसी भी चीज की खरीदारी करते समय सुविधा के साथ सहजता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसी तरह बात जब आपके ब्राइडल लहंगे की हो, तो अपनी सुविधा के साथ यह देखें कि आप उसमें कितनी सहज लगेंगी। यानी कि डिजाइन और फैब्रिक के साथ लहंगे का कलर भी ऐसा चुनें, जो आपकी स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट करे। उदाहरण के तौर पर अगर आपका रंग दूधिया सफेद है, तो आप पर गहरा रंग, जैसे लाल, गुलाबी, फिरोजी, हरा और लाल के साथ हरे कलर का कॉम्बिनेशन फबेगा। सांवली स्किन वालों के लिए मरून, रूबी रेड और ऑरेंज रस्ट कलर बहुत अच्छा लगेगा। वैसे आप चाहें तो मार्केट ट्रेंड और अपनी स्किन टोन के अनुरूप अपना ब्राइडल लहंगा लेने के लिए किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की भी मदद ले सकती हैं। 

अपनी बॉडी टाइप को न करें अनदेखा

Image cortesy: @knotsbyAMP

यूं तो बाजार में कई तरह के ब्राइडल लहंगे मिलते हैं, जिन्हें देखकर हो सकता है आपका दिल उन पर लट्टू हो जाए, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी फैसला न करें। पहले आप ये देख लें कि जो लहंगा आपने अपने लिए चुन रही हैं, क्या वो आपकी बॉडी टाइप के अनुरूप है? लहंगों का सिलेक्शन करते समय डिजाइन, फैब्रिक और कलर के साथ बॉडी टाइप पर ध्यान देना भी बेहद जरूरी है। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी बॉडी पियर शेप है, तो आप पर ए लाइन स्ट्रेट लुक लहंगा काफी जंचेगा, अगर आपकी बॉडी एपल शेप है, तो हाई वेस्ट लहंगा और अगर आप स्लिम हैं, तो हैवी घेरवाला लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आप चाहें तो अपने लिए सेमी स्टीच लहंगों का भी चुनाव कर सकती हैं, जिससे आप उसे अपनी बॉडी टाइप अनुसार पर्फेक्टली सिलवा सकें। इसके लिए जरूरी है कि आप अपना लहंगा अपनी शादी के दौरान ही सिलवाएं या खरीदें, जिससे बदलते बॉडी शेप का असर आपके लहंगों पर न पड़े। हां, सिलाई या खरीदारी के दौरान इसकी कमर पर भी ध्यान दें, क्योंकि यदि कमर ढ़ीली होगी, तो उसे आपको बार-बार एडजस्ट करना होगा और कहीं टाइट हुई तो लंबे समय तक इसे पहनना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।  

लहंगे की हाइट के साथ वजन का भी रखें ख्याल

Image cortesy: @knotsbyAMP

ब्राइडल लहंगों और गाउन के लुक को आकर्षक बनाने में कैन-कैन की बहुत बड़ी भूमिका होती है, लेकिन इसका चयन करते समय आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि ये ज्यादा हैवी न हो, वरना आपको उठने-बैठने में परेशानी हो सकती है। कैन-कैन के अलावा लहंगे का ओवर ऑल वजन भी मैटर करता है, तो कोशिश करें कि लहंगा वजन में हल्का और कैरी करने में आसान हो, वरना जैसे-तैसे आप उसे पहन तो लेंगी, लेकिन शादी के दौरान उसे संभालने में ही आप थक जाएंगी। लहंगा खरीदते या सिलवाते समय इस बात का भी ध्यान रखे कि उसकी लंबाई, आपकी हाइट से तीन इंच से ज्यादा लंबी न हो। ऐसे में बेहतर होगा कि लहंगे की लंबाई के लिए आप अपनी बेली बटन से ही साइज दें, जिससे लंबाई एकदम परफेक्ट हो। संभव हो तो सिर्फ लहंगे की खूबसूरती देखकर ही उसे अपने लिए सिलेक्ट न करें, बल्कि एक बार पहनकर जांच भी लें कि वो आप पर कैसा लग रहा है। इसके अलावा ट्रेंड, बॉलीवुड दुल्हनों या अपने किसी सहेली को देखकर अपने लिए ब्राइडल लहंगा न खरीदें, क्योंकि जरूरी नहीं जो चीज उन पर जंच रही है, वो आप पर भी जंचें। याद रखिए ये आपकी जिंदगी का बेहद खास दिन होगा, सो इसकी पूरी जिम्मेदारी भी सिर्फ आपकी होगी। 

रंगों के साथ मौसम का ध्यान रखना न भूलें

image courtesy: @itsy.com

जरूरी नहीं हर बार शादियों में पहने जानेवाले भारी-भरकम लाल और मरून रंग का ब्राइडल लहंगा ही आप खरीदें। सॉफ्ट लुक भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है, बशर्ते उसे आप अपनी खास दिन के लिए चुनें। इसके लिए आप फ्लोरल मोटिफ लहंगे को चुन सकती हैं, और इसे फेमिनिन लुक देने के लिए पेल पिंक, लाइट पीच, ब्रॉन्ज, पर्पल, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर का चयन भी कर सकती हैं। हालांकि ब्राइडल लहंगों को चुनते समय आप इस बात का भी खास ख्याल रखें कि आपके कपड़ों और जूलरी में अच्छा तालमेल हो। इसके लिए अगर आपका लहंगा भारी है, तो हल्की ओढ़नी चुनें और अगर आपका लहंगा हल्का है, तो आप भारी ओढ़नी लें, जिससे जूलरी और निखरकर दिखे। इन सब बातों के साथ अगर आप मौसम के अनुरूप अपना लहंगा चुनती हैं, तो ये भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी शादी सर्दियों में होनेवाली है, तो आप रेड या डीप ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा अपने लिए चुन सकती हैं। ये आपको रॉयल लुक देने के साथ ठंड से भी बचाएगा। इसके अलावा अगर आपकी शादी गर्मियों में है, तो हल्के, मुलायम और हवादार कपड़ों का चयन करें जैसे कॉटन सिल्क, चंदेरी, शिफॉन, सैटिन क्रेप और ऑर्गैनिक कॉटन।

सीक्वेंस लुक के साथ स्टाइलिश तरीका अपनाएं

image courtesy: @sabyasachi

आम तौर पर भारतीय शादियों में हैवी ब्राइडल लुक को ही प्रधानता दी जाती है, ऐसे में आप भी अपने ब्राइडल लहंगे की सहायता से खुद को हैवी लुक दे सकती हैं, और वो है हैवी एम्ब्रॉयडरी से लेकर जरी वर्क। हालांकि अपने हैवी ब्राइडल लहंगे को आप चाहें तो स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती हैं, बस जरूरत है एक की बजाय दो ओढ़नी की। इनमें से एक को आप शोल्डर पर नॉर्मली ड्रेप करें और दूसरी को सिर पर रख लें। इसके लिए दोनों ओढ़नी का कलर अलग-अलग हो, तो ये और खिलकर दिखेगा। इसके अलावा आप चाहें तो सीक्वेंस लुक भी चुन सकती हैं। वैसे यदि आप ट्रेंड की दीवानी हैं, तो आजकल दुल्हनें शादी में हल्के और सिंपल लहंगे पसंद कर रही हैं। आप चाहें तो दो ओढ़नी और चोली-कट ब्लाउज के साथ अपने ब्राइडल लहंगे को एक नया रूप दे सकती हैं, जो सबके आकर्षण का केंद्र बने।

 

शेयर करें
img
लिंक कॉपी किया!
edit
reply
होम
हेल्प
वीडियोज़
कनेक्ट
गोल्स
  • © herCircle

  • फॉलो अस
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प
  • हमें जानिए
  • सेटिंग्स
  • इस्तेमाल करने की शर्तें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • कनेक्ट:
  • email हमें लिखें
    Hercircle.in@ril.com

  • वीमेंस कलेक्टिव

  • © 2020 her circle