अभी हर तरफ मौका है फेस्टिवल का, जाहिर है कि आप इस वक्त ऐसे ही कपड़े पहनना चाहेंगी, जिनमें थोड़ा एथेनिक टच हो, तो आइए जानें इन कपड़ों और स्टाइल के बारे में विस्तार से।
वाइव्रेंट कलर्स

वाइव्रेंट कलर्स अब कमाल करते हैं और यह आपकी शान ओ शौकत को और बढ़ाते हैं, खासतौर से ऑफिस पार्टी में यह और अधिक अच्छे लगते हैं या किसी घर की पार्टी, पूजा या किसी भी ट्रेडिशनल समारोह में यह कमाल लगते हैं। ऐसे में फेस्टिव सीजन में ब्लू, रानी पिंक, मस्टर्ड येलो और बॉटल ग्रीन रंग एक बार फिर से चर्चे में रहेंगे।
प्लाजो सेट
अभी त्योहारों के मौसम में लगातार प्लाजो सेट पहन रहे हैं सभी, ऐसे में प्लाजो सेट की खासियत यही है कि इन्हें किसी भी तरह के स्टाइल से मैच किया जा सकता है, इन्हें कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है, जाहिर है कि अभी ऑफिस से लेकर दोस्तों के घर पर दिवाली की पार्टियां होती रहेंगी, ऐसे में प्लाजो सेट कमाल लगते हैं। जी हां, ऑफिस डे-आउट, पार्टियों और समारोहों के लिए एकदम सही, थ्री-पीस प्लाजो सेट आपको आरामदायक लगेगा। साथ ही साथ अगर आप अपने फैशन स्टाइल को और एक क्लास ऊपर अपग्रेड करना चाहती हैं, तो आप एक स्लीक फुल-लेंथ केप, एक कढ़ाईदार क्रॉप जैकेट पहन सकती हैं या बस एक स्लीक दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
मिनिमल ताम-झाम

इस वक्त यानि 2025 में फिलहाल ऐसे ही ट्रेंड्स कमाल कर रहे हैं, जिनमें आपको ज्यादा ताम-झाम करने की जरूरत न हो। जी हां, अभी कम स्टाइल करना ही अधिक स्टाइल माना जाता है और माना जा रहा है। सिंपल कट्स, चटख रंग और कम से कम बारीकियां एथनिक वॉर्डरोब को बेहद खास बना दे रही है। गौर करें तो कम कढ़ाई वाले बेसिक स्ट्रेट-कट कुर्ते, स्टाइलिश ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ियां और हल्के पेस्टल रंग के सलवार सूट बेहद पसंद किये जा रहे हैं। इस वक्त फैशन डिजाइनर भी ऐसे कपड़ों को अहमियत दे रहे हैं, जिसमें लड़कियां या महिलाएं कॉन्फिडेंट महसूस करें और कुछ नहीं और ऐसा फैशन करें कि आप नहीं बोलें, आपका फैशन बोले। रंगों की बात करें, तो डीप रेड और सुनहरे रंग अब भी हिट हैं, वहीं आधुनिक चलन पेस्टल ग्रीन, रॉयल ब्लू और बैंगनी जैसे रत्नों के रंगों को पसंद करते हैं।
इंडो-वेस्टर्न स्टाइल फिर से इन है

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में स्टाइल का जादू एक बार फिर से छा गया है, जी हां, एक बार फिर से फ्यूजन के स्टाइल में एथेनिक वियर पहने जा रहे हैं। इसके लिए आप चाहें तो एक स्टाइलिश और खूबसूरत ढीले-ढाले कफ्तान गाउन पहन सकती हैं, जो कि कम्फर्ट देता है पूरी तरह से और काफी सुकून भी। साथ ही सामाजिक समारोहों और ऑफिस पार्टियों के लिए कढ़ाई वाला कफ्तान गाउन काफी अच्छे रहते हैं। वहीं अगर बात ऑफिस समारोहों और औपचारिक आयोजनों की होती है, तो आप एक साधारण कफ्तान भी चुन सकती हैं।
कॉर्ड-सेट ने की है फिर से वापसी
एक बार फिर से एथेनिक कपड़ों के लिहाज से कॉर्ड-सेट्स ने वापसी कर ली है। खासतौर से एथेनिक कपड़ों के लिहाज से भी इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है, इन्हें एलिगेंट और क्लासी दोनों ही माना जाने लगा है, इसलिए खूब पसंद से पहना जा रहा है। को-ऑर्ड सेट को अब सिर्फ लाउंज वियर नहीं रह गए हैं, बल्कि अब ये एथनिक परिधानों में भी प्रवेश कर चुके हैं और इसलिए इन्हें ध्यान में रखते हुए कई डिजाइनर इस स्टाइल में अपने स्टालिंग के कपड़े बना रहे हैं।
साड़ी स्टाइलिंग कभी न होगी पुरानी

चाहे कितने भी स्टाइल इन या ऑउट होता रहे, साड़ी स्टाइलिंग कभी भी पुराना नहीं लगता है, फिरि चाहे उन्हें कितने भी तरीके से स्टाइल कर लिया जाये। साड़ी कम्फर्टेबल भी होती है और स्टाइलिस्ट तो लगती ही है, ऐसे में और अधिक स्टाइलिंग करना है तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा कि आपके पास जो साड़ियां हैं, उन्हें ही आप अपने अंदाज में स्टाइल करें, उसके लिए बेल्ट या किसी भी तरह के खास स्टाइल अपनाएं और खुद को खास बनाएं।
पारंपरिक धोती स्टाइल
पारंपरिक धोती स्टाइल भी काफी लोकप्रिय स्टाइल है आजकल। जी हां, अपनी पारंपरिक धोती-स्टाइल पैंट को मॉडर्न टच देने का सबसे आसान और स्टाइलिश तरीका है यह, आपको इसे क्रॉप टॉप और स्टेटमेंट क्रॉप जैकेट के साथ पहनकर और भी आकर्षक लुक हासिल कर लेना है। साथ ही यह इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन कॉम्बो आपको बिल्कुल भीड़ से अलग दिखायेगा।
जम्पसूट
एथनिक जंपसूट एक बार फिर से चर्चा में हैं, जिन्हें पहनना हर कोई पसंद कर रहा है और बाजार में भी यह खूब उपलब्ध हैं। स्लीक फुल-लेंथ फ्लेयर्ड जंपसूट आजकल फैशन पसंद महिलाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। सिल्क, ऑर्गेंजा, जॉर्जेट और क्रेप जैसे कपड़े खूब पसंद किये जा रहे हैं और कम से कम कढ़ाई वाले कपड़े भी काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। इसलिए इस बार फेस्टिव सीजन में आप कुछ ऐसा स्टाइल भी चुन सकती हैं।
कुछ बातों का रखें ध्यान

दिवाली की बड़ी पार्टियों या शादी समारोहों जैसे भव्य समारोहों के लिए सिल्क की साड़ियां और अनारकली भी अच्छे विकल्प होंगे। वहीं दिन के कार्यक्रमों के लिए, हल्के और ज्यादा आरामदायक विकल्प चुनना अच्छा होगा। साथ ही साथ सूती, रेशमी और जॉर्जेट जैसे हवादार कपड़े चुनना हमेशा अच्छा रहता है। वहीं मखमल या ब्रोकेड जैसे गहरे रंग के कपड़े चुनना भी अच्छा रहेगा। साथ ही साथ अपने पूरे लुक को निखारने और आराम से चलने-फिरने के लिए सही फिटिंग का ध्यान रखें। एक बात का आपको और ख्याल रखना है कि साधारण पोशाक, आकर्षक एक्सेसरीज पहनें, वहीं अगर आपके कपड़े साधारण हैं, तो बड़े झुमके, हेवी नेकलेस या एक क्लच के साथ एक आकर्षक लुक दें, वहीं अगर आप भारी पोशाक पहन रही हैं, तो न्यूनतम एक्सेसरीज इस्तेमाल करें और किसी भी चीज को ओवर डू करने से भी आपको बचना ही चाहिए। अपने उत्सवी लुक को पूरा करने के लिए झुमका, मांग टीका या पोटली बैग जैसे पारंपरिक स्टाइल को शामिल करना आपके लिए अच्छा रहेगा। इन सबके साथ आपको पूरे उत्सव के दौरान अपने फुटवेयर्स पर भी ध्यान रखना है, स्टाइलिश जूती, मोजरी या लो ब्लॉक हील्स सबसे बेस्ट विकल्प रहेंगे। बालों में बन और गजरा अब भी हिट है। सॉफ्ट कर्ल्स और बोल्ड लिप कलर भी काफी लोकप्रिय माने जा रहे हैं।