महंगी साड़ियों को लंबे समय तक नई जैसी बनाए रखने के लिए काफी देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कुछ टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी हेवी और महंगी साड़ियों की रखरखाव की परेशानियों से छुटकारा पा सकती हैं।
धुलाई के तरीकों का ध्यान रखें

खासतौर पर सिल्क, बनारसी, या जरी वाली हेवी और महंगी साड़ियों को ड्राई क्लीन कराना सबसे अच्छा होता है, लेकिन यदि आप साड़ियों को घर पर ही धो रही हैं, तो हल्के डिटर्जेंट का उपयोग करें और इन्हें गर्म पानी की बजाय ठंडे पानी में हल्के हाथों से धोएं। रही बात जरी या कढ़ाई वाली साड़ियों की, तो इन्हें कभी भी जोर से न मसलें। ठंडे पानी में सिर्फ डुबोकर हल्के हाथों से धोएं। हेवी साड़ियों को धोने के बाद इन्हें धूप में सुखाने की बजाय छांव या फिर ऐसी जगह सुखाएं, जहां सूरज की रौशनी कपड़ों पे सीधी न पड़ रही हो, वरना इन साड़ियों का रंग और जरी पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा साड़ी को एक ही जगह पर टांगने की बजाय आप इसे किसी साफ सतह पर फैला कर सुखाएं, जिससे साड़ी जल्दी भी सूखे और उस पर ज्यादा क्रीज भी न पड़े।
स्टोरेज का सही तरीका

हेवी साड़ियों को रखते समय प्लास्टिक बैग का उपयोग करने की बजाय उन्हें हमेशा कॉटन के कपड़े में लपेटकर रखें, वरना आपकी साड़ियां खराब हो सकती हैं। आप चाहें तो कॉटन के कपड़ों की बजाय बटर पेपर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिससे उनकी चमक बरकरार रहे। रेशमी और हैंडलूम साड़ियों के मुकाबले जरी वाली हेवी साड़ियों को काफी देखभाल की जरूरत पड़ती है, वरना इसका प्रभाव जरी पर पड़ता है, जो साड़ियों की जान होती हैं। विशेष रूप से मौसम का सबसे ज्यादा असर इन पर ही पड़ता है। जब जरी की साड़ियां, नमी वाली हवा के संपर्क में आती हैं, तो वे काली पड़ जाती हैं। ऐसे में उन साड़ियों को नमी से बचाने के लिए बटर पेपर के साथ सिलिका जेल पाउच जरूर रखें। वैसे आजकल मार्केट में रेडीमेड साड़ी स्टोरेज बैग भी मिलते हैं, जो वेंटीलेटेड होते हैं, सो आप इनका भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि इन साड़ियों को बैग में रखते समय यदि आप उन पर थोड़ा कपूर या नीम की पत्तियां रख देंगी, तो फंगस और कीड़ों से भी बचाव हो जाएगा। हां इन साड़ियों को रखते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें कि आप साड़ियों को मोड़ते वक्त जरी या कढ़ाई वाले हिस्सों पर टिशू पेपर रखना न भूलें।
प्रेस करते वक्त ध्यान रखें

आम तौर पर महंगी साड़ियों को रोल प्रेस के लिए बाहर ही दिया जाता है, लेकिन यदि आप घर पर ही इन साड़ियों को इस्त्री कर रही हैं, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि इन हेवी साड़ियों पर हल्की भाप वाली प्रेस का ही इस्तेमाल करें और जरी या कढ़ाई वाले हिस्सों पर सीधे प्रेस न करें। साथ ही इन्हें प्रेस करने से पहले आप इनके ऊपर कोई सूती कपड़ा या बटर पेपर रख दें। हालांकि इस साड़ियों को संभालना, तब ज्यादा मुश्किल हो जाता है, जब आप उन्हें अपने साथ सफर पर ले जाती हैं। ऐसे में सफर के दौरान पैकिंग का ध्यान रखें और साड़ियों को रोल करके पैक करें, जिससे साड़ियों पर क्रीज न पड़ें। ध्यान रहे, जरी या कढ़ाई वाली साड़ियों को बार-बार एक ही तरीके से मोड़ने से उनकी चमक और मजबूती कम हो जाती है, इसलिए हर 6 महीने में साड़ी को नए तरीके से मोड़ती रहें। इसके अलावा हेवी साड़ियों को पैक करने के लिए उनके साथ बटर पेपर या मखमल का कपड़ा रखना न भूलें। वैसे यदि आपके पास बहुत सारी साड़ियां हैं, तो हर बार एक ही साड़ी का उपयोग करने की बजाय रोटेट करते हुए बदल-बदलकर दूसरी साड़ियां भी पहनें।
विशेष आयोजनों के बाद विशेष देखभाल
हेवी साड़ियों को पहनने के बाद इसे तुरंत अलमारी में न रखें, बल्कि पहले इसे 1-2 घंटे के लिए हल्की धूप या छाया में लटका दें, जिससे पसीने या नमी की गंध खत्म हो जाए। इसके अलावा यदि साड़ी लंबे समय से अलमारी में रखी है, तब भी हर 3 से 4 महीने में उसे निकालकर पूरी तरह खोलकर थोड़ी देर के लिए हवा में फैला दें। हेवी साड़ियों को बार-बार ड्राई क्लीनिंग करवाना आपकी जेब पर प्रेशर बना सकता है, ऐसे में इन साड़ियों को कम से कम 2 या 3 बार पहनने के बाद ही ड्राई क्लीनिंग करवाएं। हां किसी फंक्शन में गलती से आपकी साड़ियों पर कोई दाग-धब्बा लग गया हो, तो उसे तुरंत साफ करने की कोशिश करें। जिद्दी दागों के लिए आप चाहें तो प्रोफेशनल क्लीनिंग का सहारा भी ले सकती हैं। इसके अलावा हेवी जरी वाली साड़ियों को स्टोर करके रखते वक्त आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना होगा कि आप हमेशा उन्हें दूसरी साड़ियों से अलग रखें। दरअसल हल्के और कोमल कपड़ों के साथ इन साड़ियों को रखने से उनकी चमक और कढ़ाई को नुकसान पहुंचता है और जरी की चमक फीकी पड़ जाती है।
किनारों के साथ पल्लू का विशेष ध्यान रखें

हेवी साड़ियों में पल्लू सबसे ज्यादा आकर्षक होता है, यही वजह है कि सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी इसे ही होती है। इसके लिए पल्लू को जब आप मोड़ें तो इसके निचे टिशू पेपर या कॉटन का कपड़ा रखना न भूलें। इसके अलावा हेवी साड़ियों के किनारों पर फॉल और पिको करवाना न भूलें। इससे साड़ी पहनने के दौरान किनारे खराब नहीं होंगे और साड़ी पहनने के बाद ये आपको परफेक्ट फिनिश भी देंगे। संभव हो तो समय-समय पर साड़ी में लगी फॉल की जांच करती रहें और जरूरत पड़ने पर इसे बदलवा लें। हालांकि हेवी साड़ियों को रखने के लिए जब जगह का आप चुनाव करें, तो देख लें कि वो जगह सूखी और हवादार हो। यदि पूरी देखभाल के बावजूद आपको लगे कि आपकी साड़ियों पर हल्का फंगस आ गया है, तो बिल्कुल न घबराएं, बल्कि उसे किसी मुलायम ब्रश से हल्के हाथों से साफ कर दें और ड्राई क्लीन करवा लें। आप चाहें तो अपनी साड़ियों को अच्छी खुशबू देने के लिए अलमारी में खुशबूदार पाउच या फूलों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, लेकिन गलती से भी इन साड़ियों पर सीधे परफ्यूम का इस्तेमाल न करें। परफ्यूम में मौजूद केमिकल आपकी साड़ियों को नुकसान पहुंचा सकता है।
मौसम अनुरूप हर साड़ियों की अलग देखभाल

सिल्क की साड़ियां आम और पर काफी हल्की और कोमल होती है, जिन्हें आप आसानी से घर पर धो सकती हैं, लेकिन इन साड़ियों को धोते समय याद रखें कि इन्हें आप वॉशिंग मशीन की बजाय हाथ से धोएं और इन्हें धोने के लिए हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो मार्केट में उपलब्ध विशेष सिल्क-सफाई पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। हां, इन्हें प्रेस करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि इन्हें उल्टा करके प्रेस करें। इससे सिल्क साड़ियों की चमक लंबे समय तक बरकरार रहती है। बनारसी साड़ियां, जिन्हें आम तौर पर जरी वाली साड़ियां भी कहते हैं, को हमेशा सूखे और ठंडी जगह पर रखें, जिससे जरी नमी से बची रहे और काली न पड़े। यदि आपको लगे कि आपकी इन साड़ियों में जरी की चमक फीकी पड़ रही है, तो आप उसे हल्के गर्म पानी में नींबू और नमक मिलाकर साफ करें। इससे साड़ियों की खोई चमक वापस आ जाएगी। इसके अलावा कढ़ाई वाली साड़ियों को फोल्ड करते समय हर कढ़ाई वाले हिस्से के बीच टिशू पेपर रखें, जिससे कढ़ाई न उखड़े। हालांकि हेवी साड़ियों की जब बात आती है तो उनमें भी एक होती है आपके बुजुर्गों की पुश्तैनी साड़ी, जो लंबे समय से पहनी जा रही है और एक होती है हेरिटेज साड़ी, जिसे आपने हेवी प्राइज देकर खरीदी है। ऐसे में इन साड़ियों का रखरखाव भी अलग-अलग तरीकों से किया जाता है। उदाहरण के तौर पर पुश्तैनी साड़ियों को जहां आप घर पर धो सकती हैं, वहीं हेरिटेज साड़ियों को साफ करने के लिए ड्राई क्लीन के अलावा दूसरा कोई तरीका नहीं है। इसके अलावा पुश्तैनी कपड़े काफी पुराने होते हैं, इसलिए इन्हें नियमित रूप से खोलकर नई जगह पर मोड़कर रखें। इससे उन साड़ियों की उम्र बढ़ जाएगी।