ऑर्गेंजा सिल्क एक हल्का और पारदर्शी कपड़ा होता है, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। हालांकि इसे पहनना और संभालना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में, आइए जानते हैं ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियों की सफाई के साथ देखभाल के तरीके।
सफाई का रखें उचित ख्याल

रेशम के रेशों से बनाई जानेवाली इस पारदर्शी और नाजुक कपड़े को काफी सावधानी से बुना जाता है। हालांकि दिखने में आकर्षक और चमकदार ऑर्गेंजा सिल्क को सफाई के साथ कड़ी देखभाल की भी बेहद जरूरत होती है। विभिन्न स्टाइल और डिजाइन में आनेवाली साड़ियों को छांटकर व्यवस्थित रूप से उसकी सफाई करना बेहद जरूरी है, क्योंकि उनका रंग और पैटर्न बिगड़ सकता है। हालांकि दागों से उन्हें बचाने के लिए भी उनका सही ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उनका सही तरीके से स्टोरेज करना भी बहुत जरूरी है। इनमें सबसे पहले आइए जानते हैं सफाई के बारे में। ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियों की सफाई का सबसे बेहतर तरीका है उन्हें घर में हाथों से धोना। एक बाल्टी में ठंडा पानी लेकर आप उसमें सॉफ्ट डिटर्जेंट डालें, जो आम तौर पर ऊनी, सिल्क और सॉफ्ट कपड़ों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डिटर्जेंट को पानी में अच्छी तरह मिलाकर उसमें हल्के हाथों से साड़ी डालें और उसे कुछ देर भिगो दें। ध्यान रहे, उसे आपको निचोड़ना या रगड़ना नहीं है।
नाजुक रेशों को नुकसान होने से बचाएं
कुछ मिनटों बाद साड़ी को निकालकर साफ पानी से धो लें। कोशिश करें कि कम से कम आप 3 पानी से इसे धोएं, जब तक कि सारा डिटर्जेंट न निकल जाए। धोने के बाद उन्हें निचोड़ने की बजाय एक हैंगर में लटका दें और जब उसका पानी निकल जाए, तो उसे सूखने के लिए अच्छी तरह फैला दें। ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियों को निचोड़ने या मोड़ने से उनका आकार खराब हो जाता है। आप चाहें तो निचोड़ने या अतिरिक्त पानी निकालने के लिए अपनी साड़ी को मलमल के कपड़े में भी लपेट सकती हैं। हालांकि इन साड़ियों को अच्छी तरह सुखाना भी बेहद जरूरी है, लेकिन ख्याल रखें कि इन्हें सीधे धूप में सुखाने की बजाय छांव में हवा से सुखाएं। साथ ही ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियों को धोने के लिए जहां तक हो सके, वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करें, वरना इससे उनके नाजुक रेशों को नुकसान पहुंच सकता है।
नॉर्मल ड्राई-क्लीनर की बजाय प्रोफेशनल को चुनें

घर में धोने की बजाय यदि आप अपनी साड़ी को ड्राय क्लीनिंग के लिए दे रही हैं, तो उन साड़ियों को नॉर्मल ड्राई क्लीनर को देने की बजाय ऐसे ड्राय क्लीनर्स को दें, जो ऐसी साड़ियों को धोने में माहिर हो। विशेष रूप से यदि आपकी साड़ी पर भारी कढ़ाई हो तब तो यह बेहद जरूरी है। ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियों को धोने के अलावा उन पर जब प्रेस करने की बारी आती है, तो घर पर प्रेस करने की बजाय किसी सधे हाथों में दें। यदि आप घर पर प्रेस कर रही हैं, तो प्रेस की सेटिंग हमेशा कम टेम्प्रेचर पर रखें। साथ ही साड़ी और प्रेस के बीच एक पतला कॉटन या मलमल का कपड़ा रखें, जिससे उनमें सिलवटें न पड़े। हालांकि धोने और प्रेस करने के बाद बारी आती है, उसके स्टोरेज की, लेकिन उससे पहले आप ये जान लें कि यदि किसी कारणवश गलती से आपसे या किसी और से आपकी साड़ी पर कोई दाग लग जाए तो इसका निदान आप कैसे करेंगी?
दाग निकालें, लेकिन प्यार से
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियां आमतौर पर काफी हल्की होती हैं। ऐसे में उन पर लगा दाग आप चाहकर भी नहीं छुपा सकती, इसलिए जितनी जल्दी हो सके उन दागों को हटा दें। हालांकि इसके लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि वो दाग किस तरह का है? अगर किसी शादी या पार्टी में खाना खाते वक्त कोई ऑइली दाग लग गया हो, तो आप उस पर बिना देर किए टैल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च छिड़क दें। इससे ऑइल का ऑइलीनेस कम हो जाएगा और दाग हल्का हो जाएगा। बस आपको इतना ख्याल रखना है कि पाउडर या कॉर्नस्टार्च को कुछ देर रखकर उसे हल्के हाथों से झाड़ना है। आप चाहें तो इसके लिए किसी ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और जरूरत पड़ने पर इस प्रक्रिया को दोहरा भी सकती हैं। चाय-कॉफी दागों के लिए दाग को पहले हल्के गीले कपड़े से साफ करें, उसके बाद उस पर डिटर्जेंट लगाकर उसे अच्छी तरह पानी से धो लें। हां, इसे रगड़ने से बचें, रगड़ने से दाग फैलने की संभावना होगी। या फिर यह भी हो सकता है कि दाग कपड़ों में गहराई तक समा जाए।
दाग निकालते समय कपड़ों का रखें बेहतर ख्याल

यदि आपको लगता है कि दाग ज्यादा जिद्दी हैं, तो उसे हल्के डिटर्जेंट और विनेगर से बने घोल से साफ करने की कोशिश करें, लेकिन उसे अपनी साड़ी पर इस्तेमाल करने से पहले आप किसी और कपड़े पर उसका परीक्षण कर लें कि इससे कपड़ों के रंग पर तो कोई असर नहीं पड़ रहा। एक बार आश्वस्त होने के बाद ही आप उस घोल का प्रयोग अपनी साड़ी पर करें। हालांकि इसके लिए आप एक छोटा सा साफ, मुलायम कपड़े का टुकड़ा ले लें। आप चाहें तो अपने किसी साफ रुमाल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। उस कपड़े को घोल में डुबोकर उसे अपनी साड़ी के दाग वाले हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से पोछें। आपको लगे कि दाग धीरे-धीरे हल्के हो रहे हैं, तो उन्हें साफ पानी से धोकर यह प्रक्रिया दोहराएं। ध्यान रखिए, अपनी साड़ी पर लगे किसी भी दाग को हटाते समय अपनी साड़ी का खास ख्याल रखें। यदि आपको लगता है कि आपसे ये दाग नहीं निकलेगा तो ऐसी स्थिति में इसे ड्राई क्लीनिंग के लिए दे दें।
सही सफाई के साथ जरूरी है सही स्टोरेज
ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियों को लंबे समय तक आकर्षक बनाए रखने के लिए सही स्टोरेज बेहद जरूरी है। ऐसे में स्टोरेज करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी साड़ी अच्छी तरह सूखी और साफ हो, वर्ना फफूंद या दुर्गंध की समस्या हो सकती है। इसे स्टोरेज करने के लिए सबसे पहले प्रेस की हुई साड़ी को बेहद सलीके से किसी कॉटन या मलमल के कपड़े में लपेट दें, जिससे उन पर धूल न जमे। इन दिनों बाजार में कॉटन के साड़ी बैग भी मिलते हैं, आप चाहें तो इन्हें उनमें डालकर भी अच्छी तरह रख सकती हैं। जहां तक संभव हो, इन साड़ियों को हैंगर में लटकाकर न रखें, क्योंकि समय के साथ ये कपड़े खींचकर अपना आकार खो देते हैं। इसके अलावा इनका स्टोरेज करते समय जगह का भी ध्यान रखें। रंग फीका या कपड़े कमजोर होने से बचाने के लिए उन्हें धूप या गर्म जगह से दूर कहीं ठंडी और सूखी जगह पर रखें। कोशिश करें कि उन्हें गहरे सिलवटों से बचाने के लिए महीने में एक बार निकालकर दुबारा मोड़ें और हल्की हवा लगाकर फिर रख दें।
रखें दुकानदार के इंस्ट्रक्शंस का भी ख्याल

फंक्शन्स में जाते समय परफ्यूम, इत्र या कोई खुशबूदार लिक्विड लगाकर जाना आम बात है, लेकिन कोशिश करें कि साड़ी पर सीधे परफ्यूम की फुहार करने की बजाय आप उसे किसी कपड़े या हाथ और गर्दन में उसे लगाएं। इसके अलावा ऐसे जूलरी न पहनें, जिससे आपकी ऑर्गेंजा साड़ी के रेशे खींचे जाने की संभावना हो। हालांकि ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियों की देखभाल के लिए मौसम का ख्याल रखना भी बेहद जरूरी है। उदाहरण के तौर पर यदि आपकी साड़ी बारिश में भीग जाए, तो उन्हें झाड़कर हवा में सूखा दें। बार-बार उन्हें धोना आपकी जेब के साथ आपकी साड़ी के लिए भी नुकसानदेह होगा। साथ ही ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियां खरीदते समय आम तौर पर दुकानदार कई बातें बताते हैं, सो ऐसे में उनका पालन करना भी बहुत जरूरी है।