हर दिन ऑफिस में भी अपने ऑफिस वेयर को स्टाइल स्टेटमेंट में बदलना बेहद आसान है, जानिए आखिर कैसे बना सकती हैं आसान से टिप्स अपनाकर अपने ऑफिस वेयर और फुट वेयर्स को सुपर स्टाइलिश।
साड़ी
यह बात सुन कर आपको हैरानी होगी कि साड़ी को ऑफिस के वेयर के रूप में कैसे चुन सकते हैं। लेकिन सच यही है कि साड़ी को काफी स्टाइलिश तरीके से फैशनेबल स्टाइल में बदला जा सकता है। अगर आप किसी ऐसे ऑफिस में हैं या वर्क प्लेस टीचिंग से जुड़ा हुआ हो या फिर किसी फॉर्मल जगह पर हों, तो आपके लिए साड़ी को स्टाइल करना सबसे अच्छा होगा, साथ ही अगर आप खुद किसी एंटरटेनमेंट या मीडिया फील्ड से जुड़ी हैं तो आपके लिए साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल करना अच्छा होगा, फॉर्मल रूप से ही नहीं, अलग-अलग तरीकों से इसे पहना जा सकता है। साड़ी को जैकेट के साथ भी काफी अच्छे से स्टाइल किया जा सकता है। साथ ही इसे बिना प्लीट्स बनाये भी कुछ अलग तरह के लुक्स दिए जा सकते हैं। खासतौर से बंगाली साड़ियों को काफी तरीके से स्टाइल किया जा सकता है, तो साड़ी को ऑफिस वेयर के रूप में आप जरूर पहन सकती हैं और हफ्ते के पांच दिन में भी पांच तरीके से साड़ी के लुक को स्टाइल किया जा सकता है।
ट्राउजर
इन दिनों, डेनिम या जींस की जगह ट्राउजर्स ने खूब ले ली ही और यही वजह है कि लगभग हर ब्रांड ने अपने ट्राउजर बाजार में उतारे हैं, क्योंकि ट्राउजर को ऐसे फैब्रिक्स में भी अब तैयार किया जा रहा है कि यह कंफर्टेबल रहे, इसलिए आप कई तरह के ट्राउजर को भी अलग-अलग तरह के शर्ट्स और चेक्स के साथ पहन सकती हैं और ट्राउजर को पहन कर कहीं भी किसी भी मीटिंग में भी जा सकती हैं और कई स्टाइलिश तरीके से इन्हें सात या पांच रंगों में खरीद कर अलग-अलग शर्ट्स के साथ अलग-अलग दिन पर पहन सकती हैं, आपको इसमें मजा भी आएगा और आपके लिए यह बोरिंग स्टाइलिंग भी नहीं होगी और साथ ही साथ हर दिन क्या पहनूं, यह ऑफिस के लिए सही होगा या नहीं, इन बातों को भी आपको सोचने की जरूरत नहीं होगी। इसलिए आप कोशिश करें कि ट्राउजर लुक को अपने ऑफिस अटायर के रूप में जरूर रखें, यह कम्फर्ट के साथ ऑफिस के मिजाज से भी मैच करेंगे और आपको इसे पहनने में कोई परेशानी भी नहीं होगी।
लोफर्स
अगर बात फुट वेयर्स की होती है तो सबसे अच्छे फुट वेयर्स लोफर्स ही कहलाते हैं, लोफर्स आपके सारे लुक के लिए कमाल लगते हैं, यह काफी प्रोफेशनल लुक तो देते ही हैं, साथ ही काफी स्टाइलिश लुक भी देते हैं। यह क्लासिक लुक के लिए भी कमाल लगते हैं, साथ ही अगर कभी ऑफिस में आपको थोड़ा कैजुअल लुक्स लेना है, तब भी आप लोफर्स को पहन सकती हैं और काफी अच्छे स्टाइलिश अंदाज में अपने पूरे लुक को बदल सकती हैं, इन्हें पहनना या ऑफिस में आपको अगर पैरों को जूते से निकाल कर थोड़ी हवा भी लगानी है, तो सबसे अच्छे और आसान अगर कोई फुटवेयर होंगे, तो वे लोफर्स ही हैं। अगर ब्राउन, स्किन कलर या फिर कोई न्यूट्रल कलर के लोफर्स आप खरीद लेंगी, तो आपके लिए यह काफी अच्छा स्टाइल हो जायेगा, जिसे आपको जरूर आजमा लेना चाहिए। ट्राउजर और जींस के साथ या ड्रेसेज के साथ भी यह सबसे अच्छे नजर आएंगे। पॉइंटेड टो वाले लोफर्स हर ऑफिस गोअर्स की पहली पसंद है।
ड्रेसेज
अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें जींस, डेनिम या पैंट्स या ट्राउजर पहनना अमूमन तो अच्छा नहीं ही लगता है, साथ ही जब बात ऑफिस की आती है, तो जाहिर-सी बात है कि लम्बे समय के लिए आपको उसमें और सहजता महसूस नहीं होगी, ऐसे में आपके लिए ड्रेसेज ही अच्छे रहेंगे। ड्रेसेज की बात करें तो मिनी ड्रेसेज ऑफिस के लुक के लिए सबसे अच्छे नजर आते हैं। कॉर्पोरेट प्रोफेशनल के लिए इससे अच्छा ऑफिस अटायर और कुछ भी नहीं होगा।
कॉलर कुर्ती
photo credit : pinterest
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें ऑफिस में ट्रेडिशनल या फ्यूजन अटायर अधिक पसंद हैं, तो उनके लिए कॉलर्ड कुर्ती सबसे बेस्ट है पहनना। आपको इसके लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप आसानी से इन्हें किसी भी ब्रांड या शॉप से ले सकती हैं, प्लेन वाली कॉलर्ड कुर्ती बेहद अच्छी लगती हैं, जिन्हें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइलिंग किया जा सकता है। इन्हें आपको पेन्सिल पैंट्स, ट्रेगिंग्स और लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं। यह फ्यूजन यकीनन आपके ऑफिस लुक को और अधिक खास बना देगा।
प्रिंटेड जैकेट्स
प्रिंटेड जैकेट्स भी ऑफिस वेयर के रूप में काफी लोकप्रिय हैं, आजकल कई वेबसाइट काफी किफायती दामों में प्रिंटेड जैकेट्स के विकल्प दे रहे हैं और यही वजह है कि अभी यह ट्रेंड्स काफी लोकप्रिय है, अभी जबकि मौसम गर्मियों का है, तो ऐसा नहीं है कि आप जैकेट्स नहीं पहन सकती हैं, आप इन्हें इस रूप में पहन सकती हैं कि आज लिनन और कॉटन के काफी जैकेट्स प्रिंट किये हुए नजर आने लगे हैं, जो आपके फॉर्मल्स पर या फिर किसी भी हाफ या स्लीवलेस ड्रेसेज के साथ काफी अच्छे नजर आते हैं, तो आप उन प्रिंटेड जैकेट्स को जरूर लें और इन्हें स्टाइल करें, आप किसी साड़ी के साथ भी इन जैकेट्स को पहन सकती हैं। तो अगर भारी वाले जैकेट्स नहीं निकालने का मन है, तो उन्हें अलमारी में ही रहने दें और स्टाइलिश दिखने के लिए ऐसे सूती कपड़ों वाले जैकेट्स पहनें।
कलर ब्लॉक्ड ऑउटफिट्स
कलर ब्लॉक्ड ऑउटफिट्स भी आजकल ऑफिस वेयर के रूप में पूर्ण रूप से ट्रेंड में हैं। कलर ब्लॉक्ड ऑउटफिट्स की यह खासियत होती है कि जब आपको आपके ऑफिस में काफी अधिक स्टाइलिश रूप देने की कोशिश करनी है और खुद को लाइवली बनाना है, तो यह ट्रिक आप अपना सकती हैं और अपने ऑफिस लुक के साथ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं। ग्रे के मुकाबले ब्राइट येल्लो यानी पीला, नेवी के साथ वार्म गुलाबी रंग भी आपके पूरे लुक को कमाल अंदाज दे सकता है। तो कोशिश करें कि अगर आप कुछ अपने लुक के साथ ये फंडा अपनाना चाहती हैं, तो जरूर अपनाएं।
रंग भी हों खास
एक बात का आपको और ख्याल रखना जरूरी है कि ऑफिस वेयर में अगर आप कुछ खास कलर्स पहनती हैं, तो वे आपके पूरे दिन को ऊर्जा से भरपूर रखेगी। इसलिए आपको कुछ खास कलर्स या रंग तो चुनने ही चाहिए, जिनमें लाइट येलो, डस्टी पिंक, ग्रे, ब्लैक और ब्लू रंग सदाबहार रंग हैं। साथ ही ऑफिस में बहुत अधिक चटकीला लाल रंग नहीं पहनें, अगर आपके ऑफिस के माहौल इसके लिए फिट नहीं हैं, तो इसके अलावा गहरे रंगों में पीला या नीला रंग अधिक चुन सकती हैं।
स्लिम पैंट्स
ट्राउजर के अलावा, आजकल स्लिम पैंट्स भी ऑफिस ट्रेंड में काफी अच्छे लग रहे हैं, इनके साथ सैटिन शर्ट्स या प्लेन शर्ट्स भी आपको पूरी तरह से प्रोफेशनल लुक देंगे। एक बात का ख्याल रखना आपको और भी जरूरी है कि आप जब यह गेट अप या लुक लें, तो उसके साथ हाई हील्स या फिर बेलीज पहनें, तो यह आपके लिए कमाल लगेंगे और आपको पूरी तरह से प्रोफेशनल ही अंदाज देंगे। इसलिए कोशिश करें कि आप यह लुक लें और अपने आप को ऑफिस में बेस्ट लुक अपनाने वालों की फेहरिस्त में शामिल करें।