केप ड्रेस आजकल कई मायनों में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है, ऐसे में साड़ियों के साथ-साथ आप बाकी ड्रेसेज में भी इसे पहन सकती हैं। आइए जानें केप ड्रेस क्यों पसंद की जा रही हैं।
कुर्ते के साथ केप
कुर्ते के साथ अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है, तो इससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है कि कुर्ते के साथ केप पहना जाए, खासतौर से प्लेन कुर्ते के साथ अगर केप पहना जाए, तो यह काफी स्टाइलिश लुक देता है। इसके ऊपर आपको शिफॉन, जॉर्जेट, ब्रोकेड या नेट का केप बनवा लेना चाहिए, यह काफी अलग लुक देगा। आप पार्टियों में भी इसे पार्टी वेयर के रूप में देख सकती हैं।
ऑर्गेंजा केप
Image credit : pinterest
अभी वर्तमान में ऑर्गेंजा केप बहुत ही अधिक पसंद की जा रही है। ऐसे में ऑर्गेंजा केप स्टाइल वाले टॉप कमाल लगते हैं, यह इवनिंग ड्रेस के लिए काफी अच्छी है। आप इसमें डार्क कलर पसंद नहीं करती हैं, तो पेस्टल रंग ट्राई कीजिए। गाउन ड्रेसेज पर भी ऑर्गेंजा केप अच्छे लगते हैं। इसके साथ आप हील्स वाले फुटवेयर भी पहन सकती हैं। गाउन के साथ केप विंग्स भी काफी पसंद किये जा रहे हैं।
लहंगे के साथ केप
Image credit : pinterest
लहंगे के साथ आप चाहें केप स्टाइल के स्लीव्स अच्छे लगते हैं। आपको अगर अपनी ब्लाउज को कुछ नया ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो इससे अच्छा स्टाइल और कुछ भी नहीं होगा। स्लीव्स में केप स्टाइल आपके लिए अच्छी होगी। इस समय स्लीव्स की यह स्टाइल ऑन डिमांड है। स्लीव की जगह केप से कवर करना काफी स्टाइलिश लुक देता है। सॉफ्ट फैब्रिक ज्यादा अच्छे लगते हैं केप के लिए।
केप टॉप
Image credit : pinterest
इन दिनों केप टॉप भी बहुत शौक से पहने जाते हैं। आपको उसे अद्भुत तरीके से इसे स्टाइल करने में अच्छा लगेगा। आप चाहें तो केप टॉप को शानदार रूप से पहन सकती हैं, जींस के साथ भी ये अच्छे लगेंगे। डीप नेक वाले केप ड्रेसेज भी काफी अच्छे लगेंगे।
ऑफ शोल्डर केप ड्रेस
ऑफ शोल्डर एक साथ कई रूपों में आपके लुक को खास बना सकती है, ऑफ शोल्डर ड्रेसेज एक बार फिर से काफी चर्चे में हैं, जिन्हें आपको जरूर पहनना चाहिए, आप इसके लिए कई तरीकों से स्टाइलिंग कर सकती हैं, इन्हें ऑफ शोल्डर ब्लाउजेज के रूप में या टू पीस ड्रेस के रूप में भी पहना जा सकता है।
Lead image credit : pinterest