ठंड के महीने में ब्लैक या काला रंग पहनने का भी अपना एक खास स्टाइल है। आइए जानें ब्लैक रंग को किस-किस तरीके से आप स्टाइल कर सकती हैं।
ब्लैक यानी काला रंग

पश्चिमी फैशन इतिहास की पिछली कुछ सदियों की बात करें, तो काला रंग एक रॉयल रंग माना जाता है। साथ ही सामाजिक-आर्थिक बदलावों और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के आने का संकेत देता रहा है और उन्हें अपनाता रहा है। अपने अपेक्षाकृत छोटे इतिहास में, यह रोशनी को पकड़ने वाला रंग से लेकर कल्चर और काउंटर-कल्चर आइकॉन बन गया और शायद दुनिया भर के लोगों के लिए पहनने में सबसे आसान रंग बन गया। अगर स्टाइलिंग की बात करें, तो सूट से लेकर गाउन यानी इवनिंग या पार्टी गाउन तक की खासियत बना। यह रंग 13 वीं सदी में पश्चिमी फैशन के इतिहास में सामने आया था।
सर्दियों में स्टाइल
अगर सर्दियों की बात करें, तो आप टेक्सचर, लेयरिंग और स्टेटमेंट पीस जैसे लेदर जैकेट, चंकी निट स्वेटर, स्वेटर ड्रेस, पफर कोट, ब्लैक जींस, घुटनों तक ऊंचे बूट्स, शीयरलिंग जैकेट, सिल्क/साटन स्लिप्स (लेयर्ड), ऑल-ब्लैक एथलीजर या क्लासिक वूल कोट के साथ ब्लैक कलर को स्टाइल कर सकते हैं और लेदर, वूल और फॉक्स फर जैसे फैब्रिक के साथ खेलकर लुक में नयापन ला सकती हैं, इसलिए यह स्टाइलिंग कमाल की लगती है। जैसे ब्लैक रंग का ब्लेजर स्टाइल तो हमेशा ही सबसे खास माना जाता है और बेहद अच्छे तरीके से लोगों तक पहुंचता है यह अंदाज। लोग कई स्टाइल में इसे पहनना पसंद करते हैं और फिर अपने-अपने अंदाज में स्टाइल करते हैं, जैसे अगर आपने कोई इवनिंग गाउन पहनी है, तब भी आप इसको स्टाइल कर सकती हैं, साथ ही किसी वन पीस पर या किसी ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट या डेनिम के साथ इन्हें स्टाइल किया जा सकता है। इनके अलावा, ब्लैक स्कर्ट्स को भी डेली वेयर और बाकी सारे स्टाइल में खूब पहना जा सकता है।
टाइमलेस एलिगेंस

फैशन में काला रंग अपनी टाइमलेस एलिगेंस, वर्सेटिलिटी और पावरफुल सिंबॉलिज्म की वजह से बहुत जरूरी माना जाता है। साथ ही यह सोफिस्टिकेशन, अथॉरिटी, मिस्ट्री और लग्जरी को दिखाता है, जिससे यह फॉर्मल कपड़ों से लेकर रोजाना के स्टाइल और लग्जरी ब्रांडिंग तक हर चीज के लिए एक जरूरी रंग बन जाता है, जो और अधिक कॉन्फिडेंस देता है और कंट्रोल का एहसास कराता है। यह एक कैनवास की तरह काम करता है, जिसे आसानी से दूसरे रंगों के साथ पेयर किया जा सकता है या अकेले इस्तेमाल किया जा सकता है और यह हाई-फैशन और कमर्शियल मार्केट में प्रेस्टीज और क्वालिटी को दिखाता है। यह आपको भावनात्मक सुकून भी देता है और यह सुरक्षा, बचाव और स्थिरता का एहसास देता है, जिससे पहनने वाले घुल-मिल जाते हैं या कम असुरक्षित महसूस करते हैं।
काले रंग का मनोविज्ञान
काला रंग हमारी भावनाओं और सोच पर गहरा असर डालता है। इसे अक्सर ताकत और सोफिस्टिकेशन की भावनाओं से जोड़ा जाता है। हल्के रंगों के उलट जो खुशी या शांति की भावना जगाते हैं, काला रंग ड्रामा और इंटेंसिटी की भावना को पैदा कर सकता है। यह पावर और कंट्रोल को दिखाता है, इसलिए यह कॉर्पोरेट ब्रांडिंग के लिए एक पॉपुलर चॉइस है। काला रंग रहस्य और रोमांच पैदा कर सकता है, इसलिए इसका इस्तेमाल आमतौर पर साहित्य और फिल्मों में किया जाता है।
ब्लैक स्टाइलिंग टेक्निक

गौरतलब है कि ब्लैक रंग का टेक्सचर हमेशा ही जरूरी है होता है, क्योंकि मोनोक्रोम वाले काले कपड़ों में जान डालने के लिए लेदर, ऊन, सिल्क और मोटे निट जैसे फैब्रिक मिलाना अच्छा रहता है, ताकि यह शानदार देता है स्टाइल को बनाने में, यही नहीं आपको लेयर्स के साथ भी स्टाइल करने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि सफेद टर्टलनेक और जींस के ऊपर काली लेदर जैकेट पहनना या ओवरसाइज ब्लेजर के नीचे स्लिप ड्रेस पहनना काफी अट्रेक्टिव लगता है। वहीं काले रंग को खूबसूरत बनाने में स्कार्फ और बैग्स भी अच्छे लगते हैं। गौर करें, तो सफेद के साथ यह कंट्रास्ट अच्छा लगता है और साथ ही सफेद शर्ट या टर्टलनेक को काले रंग के साथ पहनने पर हाई कंट्रास्ट मिलता है, जो आपके स्टाइल में और चार-चांद लगा देती हैं। अगर स्टाइलिश बदलाव की बात करें, तो काले और भूरे रंग के टॉर्टोइजशेल जैसे हल्के पैटर्न शामिल करना आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। गौरतलब है कि काले और भूरे रंग को लंबे समय से एक कंट्रोवर्शियल कलर कॉम्बिनेशन माना जाता रहा है। लेकिन, ठंड के मौसम के लिए, काले और भूरे रंग को अपने विंटर वॉर्डरोब में शामिल करना काफी अच्छा रहता है और जरूर इस्तेमाल करने की कोशिश करनी चाहिए।
ब्लैक रंग और ऐसेसरीज
एक बात और अच्छी होती है कि ठंड के महीने में अगर अपनी ज्वेलरी को भी फ्लॉन्ट करना है, तो इसके लिए ब्लैक रंग और उसके साथ ऐसेसरीज बहुत अच्छी लगेगी, क्योंकि इस रंग के आउटफिट के साथ यह उभर कर अच्छी तरह से सामने आती है और आप इसको बेहद एन्जॉय कर पाते हैं, इसलिए ऐसेसरीज को भी अपने आउटफिट में जरूर शामिल रखें और एन्जॉय करें। इनके अलावा, रफल्स और सीक्वंस में भी ब्लैक रंग के स्टाइलिंग कपड़ों का अपना अंदाज काफी पसंद आता है और इसे पहनने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।