क्रिसमस के मौके पर ऐसे कई अंदाज हैं, जो अपनाये जाने चाहिए, खासतौर से अगर ट्रेंड की बात करें, तो इन बातों का ख्याल रखा जा सकता है। आइए जानें विस्तार से।
रंग और टेक्सचर

रंग और टेक्चर की बात करें, तो गहरा लाल, एमराल्ड ग्रीन और विंटर व्हाइट का पारंपरिक पैलेट अभी भी सबको बेहद पसंद आता है, लेकिन यह सीजन बरगंडी, डीप वाइन, यूकेलिप्टस ग्रीन और गर्म न्यूट्रल जैसे सोफिस्टिकेटेड रंगों का भी स्वागत करता है। साथ ही साथ वेलवेट रिवाइवल शानदार वेलवेट किसी भी लुक में लग्जरी की खासियत दिखाता है, फिर चाहे वह फ्लोइंग ड्रेस हो, शार्प ब्लेजर हो या आरामदायक जॉगर्स हों। वहीं सीक्विन मैजिक भी कमाल का काम करता है। सीक्वेंस बड़े पैमाने पर वापस आ गए हैं, जो चमक और खुशी देते हैं। बता दें कि 2025 का स्टेटमेंट सीक्वेंस पीस भी शानदार रहता है। मेटैलिक्स की बात करें तो गोल्ड और सिल्वर एक्सेंट एक्सेसरीज, फुटवियर और यहां तक कि मेटैलिक-निट कपड़ों में भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहे हैं, जो एक फेस्टिव चमक देते हैं।
क्रिसमस के लिए पैटर्न
अगर क्रिसमस के पैटर्न की बात करें, तो फेयर आइल अच्छे रहते हैं और यह बुनाई का एक पारंपरिक तरीका है, जिसे शेटलैंड आइलैंड्स (स्कॉटलैंड) में शाही परिवार ने लोकप्रिय बनाया था। इस तकनीक में कई रंगों का इस्तेमाल करके पैटर्न बनाए जाते हैं, लेकिन एक लाइन में सिर्फ दो शेड्स होते हैं। वहीं टार्टन एक तरह का प्लेड है, जिसमें हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल लाइनें 90 डिग्री के कोण पर एक-दूसरे को काटती हैं, जो सबसे ज्यादा लाल रंग में मशहूर है। वहीं बफेलो चेक, यह भी एक तरह का प्लेड है, जो आमतौर पर फलालैन या आउटडोर कपड़ों में इस्तेमाल होता है, जिसमें ज्यादा ठोस चौकोर पैटर्न होते हैं और यह भी क्रिसमस के वक्त काफी पसंद किये जाते हैं।
फॉर्मल डिनर और पार्टियां

फॉर्मल डिनर्स में भी काफी मजा आता है और इसके कई शानदार विकल्प भी रहते हैं, जिन्हें आजमाया जा सकता है। ऐसे में अगर एक डीप बरगंडी वेलवेट ड्रेस, स्टेटमेंट स्लीव्स वाला एक स्टाइलिश ब्लैक गाउन या एक सेक्विन जंपसूट शामिल रहे, तो सर्दियों में काफी मजा आता है।
नॉस्टैल्जिया और क्लासिक पैटर्न
1950 के दशक से लेकर 1970 के दशक तक के विंटेज स्टाइल वापस आ रहे हैं, जो परंपरा को समकालीन अंदाज के साथ मिला रहे हैं। टार्टन और प्लेड जैसे क्लासिक पैटर्न बेहतरीन विकल्प हैं, जो छुट्टियों में अच्छे लगते हैं।
ऐसेसरीज तो चाहिए ही

क्रिसमस ऐसेसरीज कमाल की होती हैं और इन्हें जरूर हर कोई चाहता है। तो क्रिसमस इवनिंग के लिए वेलवेट बो अच्छे लगेंगे, अगर इन्हें अपने बालों में, अपने कोट पर या अपने बैग पर बांधा जाये तो। इनके अलावा, मोती की डिटेल वाले दस्ताने, क्रिसमस डिनर के लिए क्रिस्टल ड्रॉप इयररिंग्स आपकी फेस्टिव ड्रेसेस के लिए स्टेटमेंट बेल्ट और सॉफ्ट ग्लैम टच के लिए गोल्ड हेयर क्लिप्स भी काफी अच्छे लगेंगे। अगर हम ज्वेलरी स्पॉटलाइट
की बात करें, तो पर्ल या मोती किसी भी शानदार क्रिसमस लुक को पूरा करने का आपका सीक्रेट हैं। ऑफिस पार्टी से लेकर फैमिली रीयूनियन तक, मोती किसी भी आउटफिट को खास बना देते हैं। इस छुट्टियों के मौसम में, अपनी पसंदीदा ड्रेस, अपने जंपसूट या अपने आरामदायक लाउंजवियर को भी पर्ल स्टाइलिश बना देंगे। साथ ही आपको क्रिसमस ईयररिंग्स के साथ इन्हें जरूर पहनना है।
क्रिसमस के लिए फैब्रिक

अगर क्रिसमस के फैब्रिक्स की बात होगी तो क्रिसमस आउटफिट के लिए फैब्रिक आरामदायक और शानदार होने चाहिए, साथ ही मुलायम फैब्रिक भी होने ही चाहिए। और इन फैब्रिक में वेलवेट शानदार, रॉयल और बहुत आरामदायक लगते हैं, साथ ही फेस्टिव सीजन में यह काफी अच्छे लगते हैं। वहीं सिल्क काफी कीमती होता है और यह स्किन पर बेहद मुलायम लगता है। वहीं लाउंजवियर या स्लिंकी पार्टी ड्रेस के लिए यह काफी सही। लगेंगे। साटन की बात करें, तो यह मखमली एहसास दिलाता है, वहीं कश्मीरी स्टाइल सिल्की कश्मीरी और प्यारे क्रिसमस आउटफिट अच्छे लगते हैं और ऊन काफी अच्छे लगते हैं, यह अगर ओवरसाइज्ड हों, तो ज्यादा अच्छे लगते हैं।
स्टेटमेंट आउटरवियर
सर्दियों का मौसम पूरे जोरों पर है और कोट सबसे जरूरी चीज हैं, ऐसे में ट्वीड, वूल-ब्लेंड, फॉक्स फर और यहां तक कि पफर कोट भी स्टाइल के मामले में भी शानदार तरीके के हैं।
पहनें कुछ अलग
क्रिसमस फैशन के लिए, फेस्टिव रंगों जैसे लाल, हरा और गोल्डन रंग सबसे अच्छा होता है, साथ ही आरामदायक टेक्सचर (मोटे निट, फॉक्स फर), और सीक्विन और मेटैलिक भी अच्छे होते हैं, जिसमें कैजुअल स्वेटर और जींस कॉम्बो, स्टेटमेंट ड्रेसेस सीक्विन से लेकर सुंदर टॉप के साथ स्मार्ट ट्राउजर तक पहना जा सकता है और इन्हें स्टेटमेंट ज्वेलरी, स्कार्फ या रंग के लिए लाल लिपस्टिक जैसी फेस्टिव एक्सेसरीज से और भी खास बनाया जा सकता है।
कैजुअल और आरामदायक
अगर हम बात करें, स्वेटर के साथ फैशनेबल स्टाइल अपनाने की तो, चंकी निट स्वेटर अच्छा रहेगा। खासतौर से क्रीम, लाल या हरे रंग के चंकी निट को टेलर्ड जींस या कॉरडरॉय पैंट और एंकल बूट्स के साथ पहनना इन्हें अच्छा लगेगा। साथ ही फेस्टिव जम्पर काफी अच्छे लगेंगे और एक क्लासिक क्रिसमस जम्पर, चाहे वह नया हो या स्टाइलिश और सिंपल, कैजुअल पार्टियों के लिए एकदम सही विकल्प है।