फेस्टिव का मौका एक खास मौका होता है, जब आप अपने साथ-साथ अपनों यानी अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को भी खुश कर सकती हैं, खासतौर से घर की बड़ी या उम्रदराज महिलाओं को। आइए जानें कैसे फैशनेबल ट्रेंड्स के साथ-साथ अपने घर के बुजुर्गों के लिए भी स्टाइलिस्ट आउटफिट तैयार कर सकती हैं।
मां के साथ ऐसे करें ट्यूनिंग

दिवाली पर अपनी मां के साथ मैचिंग आउटफिट्स के लिए, आप एक ही स्टाइल के लेकिन अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनकर या थोड़े बहुत बदलाव करके, एक जैसे कपड़े चुनकर, अपने आउटफिट्स को मैच कर सकती हैं। अगर बात करें, तो अनारकली और शरारा जैसी पारंपरिक भारतीय पोशाकें, आधुनिक सलवार सूट या ग्लैमरस लुक के लिए मैचिंग लहंगे और गाउन को ट्विन किया जा सकता है। साथ ही मैचिंग ब्रेसलेट या झुमके जैसी मैचिंग एक्सेसरीज के साथ भी अपने स्टाइल को खास बनाया जा सकता है। एक और खास बात, जो ऑउटफिट को तय करने के लिए जरूरी है कि आपको ऐसे रंग योजना को चुनना है, जिसमें दोनों पोशाकों में एक जैसे रंग हों, लेकिन रेशियो अलग-अलग हों या एक ही पैलेट में अलग-अलग शेड्स हों। साथ ही एक जैसे प्रिंट के बजाय, ऐसे पोशाक चुनें, जिनमें एक जैसी कढ़ाई या बॉर्डर वर्क हो, लेकिन आधार रंग अलग-अलग हों। वहीं कोऑर्डिनेटेड कंगन या झुमके और एक मैचिंग दुपट्टा भी उत्सव के लुक को निखार सकता है।
दिवाली के लिए फुटवेयर्स
दिवाली के मौके पर अगर ऑफिस में या अपने किसी दोस्त के यहां पार्टी हो रही है, तब भी आप शानदार तरीके से अपने लिए फुटवेयर्स का चुनाव कर सकती हैं। इस दौरान क्योंकि ट्रेडिशनल या फ्यूजन में ड्रेसेज पहने जाते हैं, महिलाओं को चाहिए कि वे इसके ट्रेंड्स पर भी गौर करें। जी हां, महिलाओं के लिए लोकप्रिय फुटवियर ट्रेंड में रंग-बिरंगी कढ़ाई वाली जूतियां और शाही मोजरी अच्छी लगेंगी। वहीं डिजाइनर सैंडल और स्लिप-ऑन फ्लैट जैसे एथनिक जूते भी अच्छे लगेंगे। गौर करें, तो इस बार मेटैलिक फिनिश और डेकोरेटेड हील्स भी काफी पसंद की जा रही हैं। इनके अलावा, वेज हील्स या मैरी जेन्स जैसी क्लासिक स्टाइल भी अच्छी लगती है।
दादी-मां के साथ करें ट्यूनिंग

दादी मां के साथ ट्यूनिंग करना अच्छा लगता है और इस बात से आप उनको एक मौका ही देंगे कि वह खुश रहें और आपको भी उन्हें खुश करने का मौका दिया। फेस्टिव लुक की बात करें, तो कढ़ाई वाली कुर्ती अच्छी रहेगी, साथ ही उनकी पसंद की कोई साड़ी भी आप पहन लेंगी, तो उन्हें अच्छा लगेगा। आप अपनी दादी के साथ फ्लोरल बांधनी या शेवरॉन पैटर्न शामिल कर सकती हैं। साथ ही अलग-अलग आधुनिक परिधान पहनें, साथ ही कोई विरासती आभूषण भी एक अच्छा आइडिया है। इनके अलावा, अलग-अलग आउटफिट्स के साथ मैचिंग जैकेट या कढ़ाई वाली वेस्टकोट पहनना भी अच्छा होता है। साथ ही आप एक इंडो-वेस्टर्न जंपसूट के साथ एक छोटी जैकेट पहन सकती हैं, और वह एक लंबे कुर्ते के साथ एक मैचिंग जैकेट पहन सकती है।
दिवाली के लिए स्टाइलिश ब्लाउजेज
दिवाली के लिए स्टाइलिश ब्लाउजेज भी अच्छे लगते हैं। कीहोल नेकलाइन वाले ब्लाउज अच्छे लगते हैं और यह उत्सव के लुक के लिए एक लोकप्रिय विकल्प हैं, साथ ही इन्हें सीक्विन्स और मोतियों से सजाया जाता है, पर्ल ड्रॉप और बो बैक भी ब्लाउजेज में पसंद किये जाते हैं। मॉडर्न कट्स, एल्बो लेंथ, एम्ब्रोडरी वाले ब्लाउज भी काफी पसंद किये जाते हैं। कॉन्ट्रास्ट ब्लाउजेज भी अच्छे रहते हैं। केप ब्लाउजेज भी एक बार फिर से चर्चे में हैं और पसंद से पहने जा रहे हैं। हॉल्टर नेक भी कुछ स्टाइलिश ब्लाउजेज में से एक रहे हैं, जो खूब पहने जाते हैं। कॉलर नेक भी डिमांड रही ही है और काफी पसंद से पहने जा रहे हैं।
दिवाली के लिए साड़ियां

दिवाली के मौके पैर साड़ियां बेहद पसंद से पहनी जाती हैं, ऐसे में अगर स्टाइल की बात करें, दरअसल, गहरे लाल रंग की चंदेरी साड़ी दिवाली के लिए बेस्ट रहती है। दिवाली के खूबसूरत परिधानों की बात करें, तो चंदेरी साड़ियां दिवाली के लिए सबसे अच्छी साड़ियों में से एक हैं। यह साड़ी विभिन्न डिजाइनों, पैटर्न और रंगों में उपलब्ध रहती हैं, लेकिन चंदेरी साड़ी कमाल लगती हैं। भारतीय साड़ी उद्योग के रत्न के रूप में जानी जाने वाली बनारसी साड़ी आपके त्यौहारों के परिधान का हिस्सा जरूर होनी चाहिए। इसका शानदार रूप और खूबसूरत रूप सदियों से महिलाओं को आकर्षित करता रहा है। इनके अलावा, नौ गज लंबी माहेश्वरी साड़ियां भी खूब शौक से पहनी जाती हैं और यह शुद्ध रूप से पारंपरिक परिधान मानी जाती हैं। इनका अलावा, कोटा डोरिया साड़ियां, भागलपुरी साड़ियां, बांधनी साड़ियां और कांथा साड़ियां भी बेहद पसंद की जाती हैं। दिवाली पर शाही साड़ी लुक बनाने में गहनों के गहरे रंग मददगार साबित होंगे। धातु की झलक वाले पेस्टल रंग आधुनिक उत्सवों के लिए उपयुक्त हैं। साथ ही मिट्टी के रंग पारंपरिक दिवाली साड़ी लुक भी चार चांद लगा देंगे।
ट्रेंड हैं कमाल के

इस साल 2025 में कॉटन और रेशमी फैब्रिक्स फिर से चर्चे में हैं। इनके अलावा, फ्यूजन परिधान अब साधारण इंडो-वेस्टर्न संयोजनों से आगे बढ़ गए हैं। आधुनिक डिजाइनर ऐसे परिधान तैयार कर रहे हैं, जो वैश्विक रूप से प्रेरित होने के साथ-साथ भारतीय विरासत में गहराई से निहित भी लगते हैं। कढ़ाई वाले ब्लाउज के साथ ड्रेप्ड पैंट्स या पारंपरिक शीशे के काम और जरदोजी कढ़ाई भी कमाल लगती है। गोल्ड से लेकर रोज कॉपर तक, मेटेलिक रंगों का बोलबाला है।