जब 'इंग्लिश विंग्लिश' की शशि पूरे आत्म विश्वास के साथ अंग्रेजी बोलती है, तो हर वह घरेलू महिला को ऐसा लगता है कि यह उनकी कहानी है और वे पूरे जोश से भर जाती हैं और कुछ करने की चाहत रखने लगती हैं। दरअसल, हिंदी सिनेमा ने ऐसे कई किरदार लिखे हैं, जिसमें महिला किरदार खुद में आत्म विश्वास जगाने के लिए फिर से शिक्षा का तो, कुछ ऐसी विधा को सीखने की कोशिश में जुट जाती हैं और फिर तय करती है कि सीखने की कोई उम्र या कोई बंधन नहीं होता है और वे अपनी नई पारी की करती हैं शुरुआत।आइए, ऐसे पांच प्रेरणादायी किरदारों के बारे में जानें
इंग्लिश विंग्लिश

Image Credit : Instagram
इंग्लिश विंग्लिश एक ऐसी फिल्म है, जिसमें श्रीदेवी ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो अंग्रेजी बोलना नहीं जानती है, इसलिए इसके पति और उसकी बेटी या तो उसका मजाक बनाते हैं या फिर बेटी अपनी मां को किसी से मिलवाना नहीं चाहती है। फिर जिस तरह से शशि अंग्रेजी बोलने का अपना सफर तय करती है। इस फिल्म में ऐसा कनेक्शन होने लगता है कि यह हर उस लड़की की कहानी लगती है, जो अपने परिवार वालों के सामने कम पढ़े लिखने होने की वजह से शर्मिंदगी महसूस करती है। लेकिन वह भी फिल्म देख कर, पढ़ाई करने या सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, इस बात को साबित कर देती हैं।
नील बट्टे सन्नाटा

Image Credit : Instagram
स्वरा भास्कर की इस फिल्म में स्वरा एक डोमेस्टिक हेल्प का किरदार निभाया है। वह अपनी बेटी को कुछ बड़ा बनाना चाहती है। लेकिन उसको बेटी को लगता है कि उसकी मां अनपढ़ और गंवार है। इसलिए वह उन्हें पसंद नहीं करती हैं। ऐसे में उसकी मां ठानती है कि वह अपनी बेटी के नजर में सम्मान पाने के लिए पढ़ाई करेगी और फिर वह स्कूल जाना शुरू करती है।
पंगा
![FotoJet - 2022-09-16T121308.257.jpg]()
Image Credit : Instagram
पंगा एक ऐसी महिला की कहानी है, जो कबड्डी की खिलाड़ी हैं। लेकिन अपनी जिम्मेदारियों के कारण सरकारी नौकरी करने लगती है। लेकिन फिर उसे एहसास होता है कि उसकी असली खुशी कबड्डी में ही है, तो वह खुद को फिर से तैयार करती हैं। और फिर कबड्डी में कमाल करके दिखा देती है।
सांड की आंख
![FotoJet - 2022-09-16T121247.869.jpg]()
Image Credit : Instagram
सांड की आंख ऐसी फिल्म है, जो शूटर दादी के नाम से विख्यात चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने काफी उम्र पार कर जाने के बाद तय किया कि वह शूटिंग करेंगी और फिर उनका नाम पूरी दुनिया ने जाना।
तुम्हारी सुलू
Image Credit : Instagram
तुम्हारी सुलू में मुख्य किरदार सुलू घरेलू महिला होती है। लेकिन उसकी आवाज में दम है, इसलिए एक वक्त के बाद, अपने कदम बाहर निकालती है और एक आरजे बन जाती है और लोकप्रिय भी हो जाती है और साबित करती है कि क्या हुआ जो देर से करियर के बारे में सोचा, मगर सोचा तो सही। इसलिए इरादे कभी कम नहीं करने चाहिए।
सास बहू और अचार प्राइवेट लिमिटेड

Image Credit : Instagram
हाल ही में यह सीरीज आयी, जिसमें एक घरेलू महिला ठान लेती है कि वह अपने अचार के व्यवसाय को आगे बढाए और आत्म-निर्भर बने। इस सीरीज में उनका साथ देती हैं उनकी सास और फिर वह अपने एक सफर पर निकल पड़ती है और कमाल करके दिखाती हैं।
सर
सर एक ऐसी फिल्म है, जिसमें एक डोमेस्टिक वर्कर का सपना है कि वह फैशन डिजाइनर बनना है, इसका यह सपना पूरा होता है, लेकिन सफर की कहानी काफी दिलचस्प रही है, जिसमें काफी खूबसूरती से दर्शाया गया है फिल्म में।