भारत की ऐसी कई लोकप्रिय अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने सिनेमा और थियेटर दोनों ही दुनिया में खास पहचान बनाई है। आइए जानें विस्तार से।
शबाना आजमी

image credit ; @theasianage
शबाना आजमी एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वह शानदार अभिनेत्री रही हैं, वह लंबे समय से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी सक्रिय रही हैं। शबाना आजमी ने अबतक लगभग 160 से अधिक फिल्में की हैं, जिनमें से अधिकांश इंडिपेंडेंट फिल्में रही हैं और साथ ही पैरेलल सिनेमा भी रही हैं। उन्होंने ऐसा नहीं है कि मुख्यधारा की फिल्में नहीं की हैं, वे भी की हैं और साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं तक भी किया है । भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक, आजमी ने कई शानदार महिला पात्र निभाए हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी दिया जा चुका है और इसके अलावा, भारत सरकार ने उन्हें 1998 में पद्म श्री और 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया। शबाना फिल्मों और थियेटर दोनों जगह ही लोकप्रिय रही हैं
रत्ना पाठक शाह
रत्ना पाठक शाह एक शानदार अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई चीजें जीवन में शानदार तरीके से की हैं। उन्होंने थियेटर को भी हमेशा प्राथमिकता दी है और फिल्मों को भी। उनके लिखे किरदार भी कई लोगों ने प्ले के रूप में किया है। रत्ना महिला प्रधान फिल्मों को लेकर हमेशा मुखर रही हैं। रत्ना पाठक शाह के बारे में आपको यह जानकारी जरूर होनी चाहिए कि वह एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री और निर्देशक हैं, जिन्होंने हिंदी रंगमंच, टेलीविजन और फिल्मों में अपने काम की वजह से पहचान बनायी। उनके रंगमंचीय कार्यों में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में नाटकों की एक शृंखला शामिल हैं। 1980 के दशक में हिट टीवी धारावाहिक ‘इधर उधर’ में अभिनय के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली।
सुप्रिया पाठक

image credit ; @supriyapathak
सुप्रिया पाठक भी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं और अपनी मां से उन्हें अभिनय विरासत में मिली है, उन्होंने अपनी बहन रत्ना पाठक शाह के साथ काफी काम किया है और दोनों बहनें ही शानदार अभिनय करती हैं और दोनों ही फिल्मों में और थियेटर की दुनिया में लोकप्रिय हैं। सुप्रिया पाठक कपूर एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो गुजराती और हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करती हैं। उन्होंने ‘खिचड़ी फ्रैंचाइजी’ में हंसा पारेख की भूमिका निभाकर सबसे अधिक पहचान और प्रशंसा हासिल की। उन्हें कई सम्मान से नवाजा जा चुका है और उन्होंने 1980 के दशक के हिट टीवी धारावाहिक इधर-उधर में भी अभिनय किया था।
ज्योत्सना केशव भोले
ज्योत्सना केशव भोले, जिन्हें ज्योत्सनाबाई भोले के नाम से भी जाना जाता है और मराठी थिएटर में वह जाना-माना नाम हैं। उन्हें एक अनुभवी मराठी मंच कलाकार और हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका के रूप में भी जाना जाता है। वह 1933 में नाटक अंधल्याची शाला में मराठी रंगमंच में एक महिला पात्र की भूमिका निभाने वाली पहली महिला अभिनेत्रियों में से एक थीं। भोले को संगीतकलानिधि मास्टर कृष्णराव फुलम्ब्रीकर द्वारा रचित नाटक गीत बोला अमृत बोला के लिए जाना जाता था । उन्हें 1976 में भारत की राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी, संगीत नाटक अकादमी द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
लिलेट दुबे

image credit ; @indulgeexpress
लिलेट दुबे ने अपनी पहचान बेहद खास बना ली है। वह कई समय से सक्रिय हैं और इन्होंने थियेटर की दुनिया को लंबे समय से लेकर अब तक काम किया है। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर, टेलीविजन और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपना करियर दिल्ली में बैरी जॉन के साथ शुरू किया और 1973 में उनके समूह - थिएटर एक्शन ग्रुप की संस्थापक सदस्य थीं। 1991 में उन्होंने अपनी खुद की थिएटर कंपनी - द प्राइमटाइम थिएटर कंपनी की स्थापना की। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है।
नादिरा बब्बर

image credit ; @ahmedabadmirror
नादिरा बब्बर उन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, जिन्होंने काफी अधिक मेहनत से थियेटर की दुनिया में लोकप्रियता के साथ थियेटर को मान-सम्मान दिया है। वह अपने थियेटर ग्रुप के लिए हमेशा से ही सक्रिय रही हैं। नादिरा ने 1981 में मुंबई स्थित एक थिएटर ग्रुप, ‘एकजुट’ की स्थापना की और आज भी बेहद लोकप्रिय है और आज भी कई कलाकार इससे जुड़ कर काम करते हैं। नादिरा ने कई सारी फिल्मों में भी काम किया है।
भारती अचरेकर

image credit ; @mumbaitheatreguide
भारती अचरेकर एक अनुभवी और प्रसिद्ध मराठी और हिंदी रंगमंच, फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई यादगार टेलीविजन और फिल्म भूमिकाओं का प्रदर्शन किया है। वह भारतीय सिनेमा में कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं, उन्होंने कई आइकोनिक किरदार निभाए हैं। भारती अचरेकर एक अनुभवी और प्रसिद्ध मराठी और हिंदी रंगमंच, फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कई यादगार टेलीविजन और फिल्म भूमिकाओं का प्रदर्शन किया है। वह भारतीय सिनेमा में कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं और लोकप्रिय दूरदर्शन शो, वागले की दुनिया में श्रीमती वागले के रूप में अभिनय किया है। उन्होंने 2015 में भारतीय हिट कॉमेडी 'सुमित संभल लेगा' में सुमित की मां की भूमिका निभायी।
गीतांजलि कुलकर्णी
गीतांजलि कुलकर्णी भी भारत की लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक रही हैं और उन्होंने अपनी खास पहचान हमेशा बनाई है। गीतांजलि कई दशकों से अभिनय कर रही हैं और काफी सिनेमा और थियेटर में और नाटकों में उन्होंने काम किया है। गुल्लक सीरीज ने उनको बहुत लोकप्रियता मिली।
lead image credit ; @lassiwithlavina