बच्चों को बचत सिखाने की शुरुआत छोटी उम्र से ही कर देनी चाहिए। बच्चों को पैसे की कदर होना और पैसे को सुरक्षित रखने की शिक्षा की शुरुआत आप कई तरह से तर सकते हैं। बच्चों को बचत करना सिखाना एक महत्वपूर्ण जीवन कौशल है, जो उन्हें जिम्मेदार और आत्मनिर्भर बनाता है। जानकारों के अनुसार बच्चों को सेविंग सीखने के लिए कुछ खास तरीके हैं। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
गुल्लक की कला

आप अपने बच्चे को गुल्लक की कीमत सिखा सकती हैं। आपका बच्चा जब एक से दो साल का रहता है, आप उस वक्त उसके लिए किसी खास तरीके का गुल्लक लेकर आ सकती हैं। आप बच्चों को एक या दो रुपए देकर यह सिखा सकती हैं कि कैसे उन्हें गुल्लक में पैसे डालना है। बच्चे को जो भी पैसे मिलते हैं, उस पैसे को गुल्लक में डालकर पैसे को सुरक्षित करने की सीख देनी चाहिए। आपको हर बार गुल्लक में पैसे डालता हुआ देखकर आपका बच्चा खुद गुल्लक में पैसे जमा करना सीख जाएगा। आप यह भी कर सकती हैं कि बच्चों को एक पिगी बैंक या तीन जार दें – खर्च, सेविंग और दान। इससे वे सीखते हैं कि पैसे को कैसे बांटा जाए।
पॉकेट मनी देना

आप अपने बच्चों को एक तय राशि में पॉकेट मनी दे सकती हैं और आपको अपने बच्चे को यह बताना है कि कैसे उन्हें एक महीने में इन पैसों को खर्च करना है या फिर बचत करनी है। आप अपने बच्चे को महीने के लिए शुरुआत में 100 रुपए दें और आपको बच्चे को कहना है कि पूरे महीने इस पैसे को उन्हें इस्तेमाल करना है। अगर बच्चा हर हफ्ते 100 रुपए पाता है, तो सिखाएं कि वो 20 रुपया-30 रुपया सेविंग में रखे और बाकी खर्च में इस्तेमाल करे।
खरीदारी में साथ लेकर जाना

आपको अपने बच्चे को खरीदारी भी सिखाना है। बच्चों को सिखाएं कि अगर वे कोई खिलौना या गेम को खरीदते हैं, तो कैसे थोड़ा-थोड़ा करके उन्हें पैसे को सुरक्षित करना है। अगर आपके बच्चे को कोई खिलौना पसंद आता है, तो आपको उसे बताना है कि कैसे अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर गेम की खरीदारी कर सकते हैं। मान लें कि अगर कोई खिलौना 500 रुपए का है, तो बच्चा हर हफ्ते 50 रुपए सुरक्षित करते हुए कुछ दिनों में अपने लिए खिलौना खरीद सकता है। आप इस दौरान बच्चे को पैसे सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित भी कर सकती हैं और सहायता भी कर सकती हैं।
अपने साथ शॉपिंग पर लेकर जाएं

आपको अपने बच्चे को अपने साथ शॉपिंग पर लेकर जाना चाहिए। इस दौरान बच्चे आपको देखकर समझें कि कैसे बचत के साथ घर के लिए सामान खरीदना चाहिए। आप बच्चों को बताते हुए खरीदारी कर सकती हैं। इससे बच्चे को समझ आएगा कि कैसे आप अपने खर्च और बचत को संतुलित करके महीने का बजट तैयार करती हैं। बच्चों को सिखाएं कि पैसा कैसे कमाया जाता है और इसे कमाना आसान नहीं होता, जिससे वे उसका महत्व समझें। आप बच्चों को यह भी बता सकती हैं कि कैसे उन्हें मिले हुए सामान और खिलौनों की कद्र करनी चाहिए।
कहानियों और खेल के जरिए पैसों का महत्व समझना

बच्चों को सेविंग और खर्च की अहमियत कहानियों, एनिमेशन या फाइनेंशियल लूडो जैसे गेम्स के जरिए सिखाएं। कई सारे ऐसे ऐप्स और गेम्स मौजूद हैं, जहां से आप अपने बच्चों को पैसे की बचत की शिक्षा दे सकती हैं। बच्चों के सामने खुद भी अच्छी सेविंग हैबिट्स दिखाएं। वे देखकर सबसे ज्यादा सीखते हैं।