शादी के बाद घरेलू जिम्मेदारी और नई जिंदगी के बीच खुद को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखना अक्सर महिलाएं भूल जाती हैं। ऐसे में महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के लिए हर महिला को अपना ध्यान रखना जरूरी होता है। साथ ही खुद को आर्थिक तौर पर प्रबल बनाना भी हर महिला के लिए आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि महिलाओं खुद को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखें। आइए जानते हैं विस्तार से।
पैसे बचाने की जानकारी रखें

आपको हमेशा पैसे को लेकर सतर्क रहना चाहिए। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि पैसे कहां पर खर्च हो रहे हैं और कहां से पैसे बचाये जा सकते हैं। आपको घर में होने वाले खर्च की चर्चा में भी अपनी भागीदारी दिखानी चाहिए। शादी के बाद अक्सर घूमने और बाकी चीजों में पैसे अधिक खर्च हो जाते हैं। आपको ऐसे में ध्यान रखना है कि कैसे बजट में ही आपको शादी के तीन महीने तक घूमने और बाकी की चीजों की प्लानिंग करनी चाहिए।
महिलाएं खुद रखें खर्च, निवेश और बचत की जानकारी

महिलाओं को खुद के लिए खर्च, निवेश और बचत की जानकारी रखना जरूरी है। महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके कितने पैसे खर्च हो रहे हैं और कितने पैसे वह सुरक्षित कर पा रही हैं। महिलाओं को हर महीने कुछ न कुछ बचत का टारगेट जरूर रखना चाहिए। आप अगर बैंक में पैसे सुरक्षित नहीं रख पा रही हैं, तो आपको हर महीने कुछ न कुछ पैसे के बचत का टारगेट जरूर रखना चाहिए। आप इसके लिए गुल्लक बनाकर रख सकती हैं। आप इस गुल्लक में पैसे जमाकर करके रखें और फिर उसके बाद आप इसे अपने निजी अकाउंट में एक साथ लेकर जाकर जमा कर सकती हैं।
बैंक में आपका निजी अकाउंट

आपको बैंक में अपना निजी अकाउंट खोल लेना चाहिए। आप सेविंग अकाउंट शुरू कर सकती हैं। आप सेविंग अकाउंट के जरिए नियमित तौर पर बैंक में पैसा जमा कर सकती हैं। अगर संभव हो तो जॉइंट अकाउंट के साथ एक पर्सनल अकाउंट भी रखें, ताकि ज़रूरत के समय पर फाइनेंशियल कंट्रोल आपके हाथ में हो। बैंक में पैसे होने से आपको यह फायदा होगा कि आपको जब सबसे अधिक पैसे की जरूरत होगी, तो आपके पास पैसे होंगे।
छोटे निवेश की आदत डालें

आपको हमेशा ही छोटे निवेश की आदत डालनी चाहिए। हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि स्पेशल इंनवेसटमेंट प्लान ( SIP), एफडी या फिर रेकरिंग डिपॉजिट में पैसे डालने चाहिए। उल्लेखनीय है कि गोल्ड, म्यूचुअल फंड, पोस्ट ऑफिस स्कीम्स जैसी सुरक्षित योजनाएं हाउसवाइफ के लिए अच्छी होती हैं। साथ ही कई सारे ऐसे अकाउंट हैं, जहां पर आप अपनी बेटी के लिए पैसे सुरक्षित करने की योजना का लाभ उठा सकती हैं।
इमरजेंसी फंड भी बनाएं
महिलाओं को शादी के बाद अपने लिए इमरजेंसी फंड भी बनाना चाहिए। यह काफी अच्छा होगा कि शादी होने से पहले ही आप अपने लिए इमरजेंसी फंड बनारक खुद के लिए सुरक्षित रख लें। इससे यह होगा कि अगर आपको किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होती है, तो इस दौरान आपका जमा किया हुआ पैसा आपके लिए बड़ी मदद का काम करेगा। इसलिए जरूरी है कि आप शादी के बाद अपने लिए इमरजेंसी फंड जरूरी तैयार करके रखें।
घर बैठे अपने लिए कमाई का जरिया खोजना
शादी के बाद अगर आप नौकरी की तलाश कर रही हैं, यह बहुत ही अच्छी योजना है। आपको शादी के बाद भी खुद को आत्मनिर्भर रखने के लिए नौकरी करते रहना चाहिए। इससे आप हमेशा खुद को आर्थिक तौर पर मजबूत पाएंगी। शादी के बाद आप अगर किसी कारण की वजह से नौकरी नहीं कर पा रही हैं, तो वर्क फॉर्म होम आपके लिए बहुत ही अच्छा पर्याय बन जाता है। आप अपनी रूचि के हिसाब से फ्रीलांसिंग, ऑनलाइन ट्यूटरिंग, यूट्यूब चैनल, ब्लॉगिंग, सिलाई-कढ़ाई, पाक कला, मेहंदी, ब्यूटीशियन और रचनात्मक कला आदि से शुरुआत कर सकती हैं।