हम हमेशा अपने दोस्त या फिर परिवार के लोगों को जन्मदिन या किसी खास अवसर पर तोहफे के तौर पर कपड़ा, ज्वेलरी या फिर कोई अन्य तरह की कीमती चीज जरूर देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर स्टाॅक के शेयर तोहफे के तौर पर किसी को दे सकती हैं? लेकिन जब भी आप यहउपहार के तौर पर किसी को देती हैं, तो कुछ प्रमुख बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
गिफ्ट देने का मकसद क्या है?

स्टॉक शेयर का तोहफा देने के लिए आपके लिए सबसे जरूरी है कि आपको यह पता हो कि आप किसे और किस सोच के साथ स्टॉक शेयर का तोहफा दे रही हैं। स्टॉक किसी को ट्रांसफर करने या फिर उपहार देने का मकसद साफ होना चाहिए। खास तौर पर पैसे को देना, टैक्स बचत या फिर बच्चों के लिए निवेश करना। आप अपने करीबी को रिटायरमेंट के गिफ्ट के तौर पर भी स्टॉक खरीद कर दे सकती है।
डीमैट अकाउंट होना जरूरी है

अगर आप किसी को स्टॉक दे रही हैं, तो इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है कि जिसे आप ,स्टाक दे रही हैं, उसके पास डी मैट अकाउंट हैं या नहीं। स्टॉक्स का ट्रांसफर केवल तभी संभव है जब रिसीवर (जिसे स्टॉक्स मिल रहे हैं) का Demat अकाउंट हो। यदि किसी व्यक्ति के पास डीमैट अकाउंट के बिना आप किसी को भी स्टॉक गिफ्ट में नहीं दे सकती हैं।
स्टॉक गिफ्ट करने के लिए ट्रांसफर फॉर्म भरना

स्टॉक तोहफे के तौर पर देने से पहले आपको उसका कानूनी सबूत भी बनाना होगा। इसके लिए स्टॉक तोहफे के तौर पर देने के लिए गिफ्ट डीड बनाना पड़ता है। यह भी ध्यान दें कि जब आप अपने स्टॉक तोहफे के तौर पर ट्रांसफर करती हैं, तो आपको एक गिफ्ट डीड भी बनाना होता है। इसके बिना आप स्टॅाक को तोहफे के तौर पर नहीं दे सकती हैं।
स्टॉक गिफ्ट में देने का लाभ

स्टॉक को उपहार के तौर पर देने से आपके परिवार और दोस्तों को भी यह समझ में आता है कि कैसे आर्थिक मजबूती दी जाती है। खासकर बच्चों के भविष्य को स्टॉक शेयर के गिफ्ट देने से उन्हें भविष्य में मजबूत रिटर्न मिल सकता है। साथ ही अगर आप स्टॉक के लिए मजबूत राशि दे रही हैं, तो आपको टैक्स में भी इसका लाभ मिल सकता है। अगर आप इसे बेचते हैं, तो आपको लाभ पर कर देना होगा। अगर आपको कभी स्टॉक को बेचना हो, तो ऐसा न करें, बल्कि स्टॉक को गिफ्ट दे सकती हैं।
स्टॉक गिफ्ट करने के स्टेप

इसके लिए आपको सबसे पहले जिरोधा अकाउंट में लॉगिन कर लेना है। फिर प्रोफाइल सेक्शन में Console विकल्प पर क्लिक करें। फिर Gift Stocks का चयन करें। रिसीवर का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। अपनी होल्डिंग्स से स्टॉक का चयन करें। रिसीवर द्वारा गिफ्ट को स्वीकार करने पर सेंडर अप्रूव करें। शेयर रिसीवर के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।