ये तो गूगल जैसा ही है, जी हां, चैट जीपीटी( ChatGPT) का इस्तेमाल करने के बाद कई लोगों अपनी सबसे पहली सोच कुछ इसी तरह जाहिर कर रहे हैं और इसे गूगल का पर्याय मान रहे हैं। हालांकि चैट जीपीटी को गूगल की तरह अपनी रफ्तार बढ़ाने और जानकारी का बैंक बनाने में लंबा वक्त लगेगा। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है, जो चैट जीपीटी को गूगल की तरह बड़े सर्च इंजन के तौर देखा जा रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि गूगल की तरह चैट जीपीटी भी आपके सवालों का जवाब देता है, लेकिन इसका अंदाज अलग है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय से चैट जीपीटी का उपयोग और लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। आइए जानते हैं विस्तार से चैट जीपीटी के बारे में कि आपके लिए क्यों यह नया सर्च इंजन बन सकता है।
क्या है चैट जीपीटी?
चैट जीपीटी की शुरुआत साल 2022 में हुई थी, यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए संचालित चैटबोट है। जहां पर लोगों के सवालों का जवाब देने की कोशिश की जाती है। इसमें GPT का अर्थ है (Generative Pre-trained Transformer) इसकी स्थापना सैन फ्रांसिस्को में साल 2015 के अंत में सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क ने की थी।
कैसे करता है चैट जीपीटी काम?

चैट जीपीटी आसान तरीके से काम करता है, जब भी आप इस पर किसी सवाल का जवाब मांगती हैं, तो यह गूगल की तरह कई सारी दूसरी वेबसाइट के जरिए जवाब देने की कोशिश नहीं करता है, बल्कि चेट बोट होने के कारण यह खुद ही टैक्स फॉर्मेट में जवाब देती है। फिलहाल इसे अंग्रेजी भाषा के लिए प्रमुख बताया जा रहा है, हो सकता है कि आने वाले समय में अन्य भाषाओं को लेकर भी चैट जीपीटी खुद को सशक्त कर सकता है। फिर भी यह जानकारी सामने आ रही है कि अभी तक इसे इस्तेमाल करने वालों की गिनती 20 मिलियन तक पहुंच गई है।
करियर के लिए चैट जीपीटी का उपयोग
करियर में सहायता के तौर पर चैट जीपीटी कई लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। खासतौर पर घरेलू महिलाएं छोटे व्यवसाय के लिए चैट जीडीपी की मदद ले सकती हैं। मार्केटिंग, रियल इस्टेट या फिर अपने किसी भी प्रोडक्ट के लिए कंटेंट लिखने का काम चैट जीडीपी सरल तरीके से कर देता है। अगर आप किसी नई नौकरी में इंटरव्यू देने जा रही हैं, तो आप अपना बायोडाटा तैयार कर सकती हैं। साथ ही चैट जीपीटी आपके बायोडाटा को आपके नौकरी के प्रोफाइल के हिसाब से सेट करने में भी मददगार बन सकता है। इतना ही आप अपने इंटरव्यू की तैयारी और उससे जुड़े सवालों का भी अनुमान चैट जीडीपी लगाता है.
क्या है चैट जीपीटी की विशेषता?

चैट जीपीटी की खूबी यह है कि अगर आप अपने सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए हैं, तो आप इसके बारे में चैट जीडीपी को बता सकती हैं। इसके बाद चैट जीपीटी अपने जवाब को फिर से अपडेट करके आपके समक्ष पेश करेगा। फ्री में आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
कैसे किया जा सकता है, चैट जीपीटी का उपयोग?
इसका फायदा कॉन्टेंट राइटिंग के लिए सबसे अधिक किया जा सकता है। चैट जीपीटी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां पर किसी भी सवाल का जवाब जानने के लिए आपको कई सारे पर्याय नहीं दिए जाते हैं, ऐसे में आपको दुविधा नहीं होती, सीधे से आपको एक विस्तार जवाब मिल जाता है। दिलचस्प यह है कि चैट जीपीटी के सहयोग से आप कविता, निबंध, कहानी, कोडिंग और कॉन्टेंट राइटिंग से संबंधित जानकारी बेहतर तरीके से अंग्रेजी में खासतौर पर पा सकती हैं।
ऐसे करें चैट जीपीटी का इस्तेमाल
chat.openai.com चैट जीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट पर जाकर भी अपने सवाल के जवाब खोज सकती हैं। आपको इसमें फिर अपना नया अकाउंट बनाना होगा और अपनी निजी जानकारी भी भरनी होगी। इसके बाद आपके ईमेल अकाउंट या फिर मोबाइल नंबर पर एक कोड प्राप्त होगा, जहां से आपका अकाउंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस तरह आप चैट जीपीटी में अपने सवालों का जवाब तलाशने की शुरुआत कर सकती हैं।
इन सवालों को जानने के लिए करिए चैट जीपीटी का उपयोग

अगर आपको अनुवाद करना है या फिर किसी समाचार का सारांश तैयार करना है, तो इसके लिए चैट जीपीटी सही ठिकाना है। खासतौर पर किसी भी तरह के कॉन्टेंट क्रिएशन के लिए चैट जीपीटी आपके सारे सवालों को सुलझा सकता है। हालांकि यह भी हकीकत है कि जैसे-जैसे समय बीतेगा और आप इसका जितना इस्तेमाल करेंगी, उतने इनके फायदों से अवगत हो पाएंगी।