Hu9 से 5 के ऑफिस कल्चर को तोड़ती आज की जनता स्मार्ट वर्क पर ज्यादा ध्यान देती है। जॉब नहीं तो क्या? यह सवाल लोगों को अब ज्यादा परेशान नहीं करता। लोग घर पर भी काम करते हुए अच्छी आय कमा रहे हैं। घर संभालते हुए अन्य काम करना वैसे भी भारतीय महिलाओं की खासियत रही है और अब तो वर्क फ्रॉम होम का कल्चर भी आ गया है, जिसने महिलाओं को पहले से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाया है। इंटरनेट की शक्ति ने उनके हर सपने को पूरा करने की उम्मीद दी है। छोटे-छोटे गांव और शहरों में कई महिलाएं घर से काम करते हुए अपने पारिवारिक आय को बढ़ा रही हैं। जो नहीं जानतीं, उन्हें हम बताना चाहते हैं ऐसे ही वर्क फ्रॉम होम के कुछ बेहतरीन विकल्पl
ऑनलाइन ट्यूटर
इंटरनेट के उपयोग के बहुत से लाभ हैं और उनमें से एक है ऑनलाइन ट्यूशन। ऑनलाइन ट्यूटर बनकर आप प्रति माह 30 हजार रूपये तक कमा सकती हैं। यहां बात सिर्फ पढ़ाई की नहीं बल्कि आपके स्किल की भी हो रही है। अगर आप सिलाई, बुनाई, पेंटिग या इस तरह की कोई भी कला जानती हैं तो इसे ऑनलाइन ही दूसरों को सीखा कर पैसे कमाए जा सकते हैं।
पेस्ट्री शेफ
यदि आप बेकिंग में रुचि रखती हैं और आपके पास फैंसी केक, कुकीज, टार्ट्स और कई अन्य मीठे व्यंजन और डेसर्ट को बेक करने का जादू है, तोआप घर से ही पेस्ट्री शेफ बनकर अपना छोटा सा बिजनेस खोल सकती हैं। आपको बस डिलीवरी सेवाओं का ध्यान रखना होगा जो आपकी पेस्ट्री या अन्य खाने को सही सलामत आपके कस्टमर तक पहुंचा दे। पेस्ट्री बिजनेस इन दिनों कई गुना बढ़ रहा है, पार्टियों से लेकर आम हाउस पार्टी तक, यह इन दिनों हमारे भोजन का एक दैनिक हिस्सा बन गया है। जन्मदिन से लेकर शादियों तक, त्योहारों से लेकर समारोहों तक सभी अवसरों के लिए पूरे वर्ष इसकी मांग रहती है।
ब्लॉगर
पैसिव इनकम का इससे अच्छा कोई जरिया नहीं है। यदि आप वास्तव में किसी विशेष विषय के बारे में भावुक हैं, जो फैशन, फिटनेस, भोजन, बागवानी या यात्रा, तो आप पूरी तरह से अपना ब्लॉग शुरू कर सकती हैं। अब वह समय है जहां आप इंस्टाग्राम के माध्यम से माइक्रोब्लॉगिंग भी शुरू कर सकते हैं। इससे आपको जो राशि मिलेगी वो काफी आकर्षित करने वाली होगी। ऑनलाइन या सोशल मीडिया की इस दुनिया में मार्केटिंग भी काफी आसान हो गई है। ब्लॉगर बनकर आप नाम और पैसे दोनों कमा सकती हैं।
क्लाउड किचन
अच्छा खाना पकाना भी आपकी आय में घर बैठे वृद्धि ला सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि भारतीय घरेलू महिलाओं को खाना पकाने का सबसे अच्छा कौशल प्राप्त है और इस स्किल को आप घर पर खाना पकाने के अलावा उपयोग में ला सकती हैं। आप अपना खाना पकाने और टिफिन सेवा का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। इन दिनों, बहुत से लोग जो काम करते हैं उन्हें नियमित रूप से खाना बनाने का समय नहीं मिलता है और वे हर समय खाना ऑर्डर करते-करते थक जाते हैं, क्योंकि यह महंगा होता है और ज्यादातर समय बहुत स्वस्थ भी नहीं होता है। आप आसानी से इस अवसर का उपयोग कर सकती हैं। इस व्यवसाय को आजकल क्लाउड किचन कहा जाता है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
क्या आप सोशल मीडिया को पसंद करती हैं? अगर हां, तो यह आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। आप व्लॉगर बनकर या क्रिएटिव कंटेंट बनाकर अपने फॉलोवर्स को एंटरटेन कर सकती हैं। बड़े ब्रैंड्स और कंपनियों द्वारा इन दिनों इन्फ्लुएंसर की अत्यधिक मांग की जाती है। वे अपने दर्शकों और फॉलोवर्स के माध्यम से ब्रैंड का प्रचार भी करवाते है जिसके अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं। इन्फ्लुएंसर न केवल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की उपस्थिति के माध्यम से किसी प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं, बल्कि उनमें से कुछ कई प्रोडक्ट के रिव्यु भी करते हैं। सोशल मीडिया पर एक्सप्लोर करने के कई रास्ते हैं।