ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा करियर पर्याय है, जो कि बीते कई सालों से अपनी गरिमा को बनाये रखा है। यह एक ऐसा करियर पर्याय है, जो कि नौकरी और बिजनेस दोनों तरह के रास्ते आपके लिए खोलता है। इसके साथ अगर कमाई की बात की जाए, तो बतौर ग्राफिक डिजाइनर बनकर आप हजार से लाखों की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है विचारों की कला। जी हां, ग्राफिक डिजाइनिंग में आप आकृति और दृश्यों के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बना सकती हैं।
ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे बनेगा आपके लिए करियर
ग्राफिक डिजाइनिंग करने के लिए आपके पास आर्ट को लेकर दिलचस्पी होनी चाहिए। आप ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स 10 वीं और 12वीं के बाद भी कर सकती हैं। इस कोर्स को पूरा करने के लिए आपके पास कोई डिग्री नहीं होनी चाहिए। ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स आप अपनी दिलचस्पी के आधार पर कर सकती हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए आनलाइन से लेकर आफलाइन तक कई सारे कोर्स मौजूद है, जो कि आप 3 महीने से लेकर 6 महीने और सर्टिफिकेट कोर्स के साथ डिप्लोमा और डिग्री कोर्स भी आसानी से मौजूद हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स एक तरह से आर्ट प्रोफेशन है, जिसके अंतर्गत इमेज, सिंबल, कलर, टेक्स्ट और टाइपोग्राफी के जरिए कई तरह की डिजाइनिंग एलिमेंट को व्यवस्थित करते हुए उनका उपयोग दूसरों तक संदेश पहुंचाने के लिए किया जाता है।
कहां होता है ग्राफिक डिजाइनर का इस्तेमाल
हर क्षेत्र में ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है। सोशल मीडिया के बढ़ते हुए इस्तेमाल के कारण ग्राफिक डिजाइनर की मांग बढ़ी है, क्योंकि ग्राफिक डिजाइनर का उपयोग किसी कंपनी का लोगो (logo) बनाने से लेकर पुस्तकों और समाचार पत्रों के साथ पत्रिकाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले विज्ञापन और उसकी पैकेजिंग के साथ डिजाइन आदि कामों के लिए किया जाता है। बड़े से लेकर हर छोटी कंपनी के लिए ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत जरूर पड़ती है। इसलिए कई लोग ऐसे लोग बतौर ग्राफिक डिजाइनक अपना बिजनेस भी शुरू कर देते हैं। ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर अपना करियर बनाना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स करके आप अपनी करियर की गाड़ी को विभिन्न क्षेत्रों में भी आगे बढ़ा सकती हैं।
बनें क्रिएटिव डायरेक्टर
ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स करने के बाद अनुभन प्राप्त करने के बाद आप एक क्रिएटिव डायरेक्टर रचनात्मक प्रक्रिया के मुख्य होने का जिम्मा उठा सकती हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर किसी भी प्रोजेक्ट की प्रक्रिया की पूरी देख-रेख करते हैं और पूरी टीम का मार्गदर्शन भी करते हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर एक हाई पोस्ट होती है, जो कि हर महीने लाखों की कमाई भी देती है। अगर आपके पास ग्राफिक डिजाइनिंग का कई सालों का अनुभव है, तो आप हर साल 30 से 50 लाख की कमाई कर सकती हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर आप अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर बनने के लिए आप किसी नामी कंपनी में भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती हैं। एक अच्छे सालाना पैकेज के साथ आप क्रिएटिव डायरेक्टर की पोस्ट पा सकती हैं।
बनें आर्ट डायरेक्टर
ग्राफिक डिजाइनर की पढ़ाई करने के बाद आप बतौर आर्ट डायरेक्टर के तौर पर भी कार्य कर सकती हैं। आर्ट डायरेक्टर का काम होता है कि वे डिजाइन परियोजनाओं के आर्ट वर्क को देखने और उसे बनाने का काम अपनी टीम के साथ करें। इसमें उसे क्रिएटिव डायरेक्टर के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करना होता है। उल्लेखनीय है कि अगर आपका अनुभव कई सालों का है, तो आपको हर महीने 2 से 5 लाख तक का वेतन भी मिलता है। आपको यह हम याद दिला दें कि ग्राफिक डिजाइनिंग की पढ़ाई और अनुभव के बाद आप इस क्षेत्र में अपना सिक्का भी जमा सकती हैं।
सीनियर ग्राफिक डिजाइनर
एक सीनियर ग्राफिर डिजाइनर के तौर पर भी आप अपना नाम ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में बना सकती हैं।एक सीनियर ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए अच्छे अनुभव का भी होना जरूरी है, जिसकी जिम्मेदारी क्रिएटिव डायरेक्टर के साथ मिलकर विजुअल डिजाइन बनाने की और उसे अच्छी तरह से तैयार करने की होती है। इसके साथ ही एक सीनियर ग्राफिक डिजाइनर का यह काम भी होता है कि उसे यह ध्यान रखना होता है कि उसकी टीम में मौजूद सीनियर ग्राफिक डिजाइनर अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं या नहीं। साथ ही अपनी टीम में मौजूद जूनियर ग्राफिक डिजाइनरों का मार्गदर्शन करने का काम भी सीनियर ग्राफिक डिजाइनर का होता है। सीनियर ग्राफिक डिजाइनर यह भी सुनिश्चित करते हैं कि डिजाइन के लिए मिला गया प्रोजेक्ट अपने तय किए गए समय में पूरा हो जाए और उसके लिए जितना बजट तैयार किया गया है, उसी में सारा काम पूरा हो जाए। अधिक पैसे की जरूरत न पड़े। आपको बता दें कि एक सीनियर ग्राफिक डिजाइनर के लिए औसत वेतन हर महीने 5 से 6 लाख के करीब की होती है।
ग्राफिक डिजाइनिंग के करियर का बढ़ता हुआ ग्राफ
जाहिर सी बात है कि जिस तेजी से ग्राफिक डिजाइनर की मांग इंडस्ट्री में बढ़ी है, इसमें मिलने वाले मौके भी अपने पैर फैलाते जा रहे हैं। इस वजह से और भी नए ग्राफिक डिजाइनर से जुड़े करियर पर्याय जुड़ते चले जा रहे हैं। इसकी शुरुआत होती है मोशन ग्राफिक डिजाइनर से। ज्ञात हो कि मोशन ग्राफिक डिजाइनर का काम वीडियो और फिल्म से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए एनिमेटेड ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट बनाने का होता है। उसके कंधों पर इसकी पूरी जिम्मेदारी होती है। मोशन ग्राफिक डिजाइनर अपने काम को दिलचस्प और आकर्षित बनाने के लिए कई सारे प्रकार के सॉफ्ट वेयर टूल का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास मोशन ग्राफिक डिजाइनर का अनुभव है, तो हर महीने की कमाई हजारों से लाखों के बीच होती है।
पैकेजिंग डिजाइनर का क्या होता है काम
पैकेजिंग डिजाइनर भी ग्राफिक डिजाइनिंग का एक काम होता है। पैकेजिंग डिजाइनर का काम दिए गए प्रोजेक्ट के लिए विजुअल डिजाइन और पैकेजिंग सामग्री बनाने का काम होता है। अपने काम को आकर्षित बनेने के लिए पैकेजिंग डिजाइनर अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए एक पैकेज को तैयार करता है। पैकेज डिजाइनर के तौर पर भी आप हर महीने हजारों से लाखों की कमाई कर सकते हैं। आपके करियर का ग्रोथ आपके काम की क्रिएटिविटी और जमा किए गए अनुभव के आधार पर हर साल बढ़ती जाती है।
वेब डिजाइनर
ग्राफिक डिजाइनिंग के रास्ते आपको वेब डिजाइनर भी बनने का अवसर मिलता है। आप वेब डिजाइनिंग का अलग से कोर्स भी पूरा कर सकती हैं। इसके साथ कुछ सालों के अनुभव और ट्रेनिंग के बाद आपके लिए वेब डिजाइनिंग आर्थिक तौर पर मजबूत करियर पर्याय बन सकता है। एक वेब डिजाइनर का काम वेबसाइट के विजुअल डिजाइन और लेआउट को बनाने की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर होती है। उनका काम किसी भी कंपनी के लिए एक आकर्षक और अनुकूल वेबसाइट डिजाइन करने का होता है। एक वेब डिजाइनर अपने डिजाइनिंग टूल और तकनीकी जानकारी के आधार पर वेब डिजाइनिंग का काम करते हैं। जान लें कि वेब डिजाइनर को महीने हजार से लाखों तक का वेतन अनुभव के आधार पर मिलता है।
फ्रीलांस ग्राफिक डिजाइनर
ग्राफिक डिजाइन में करियर बनाने का एक और बड़ा फायदा है कि आप बतौर फ्रीलांस भी इस काम से आसानी से जुड़ सकती हैं। आप खुद का बिजनेस शुरू कर सकती हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग आपको छोटे से लेकर बड़े हर तरह के प्रोजेक्ट मिलते हैं। इससे आप इस क्षेत्र से किसी न किसी तरह से जुड़े रहते हैं। उल्लेखनीय है कि घर में रहकर भी आप अपने ग्राफिक डिजाइनिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं। जहां पर आप अपनी सहूलियत और समय के अनुसार अपना काम पूरा तर सकती हैं। इसके साथ आप कोई दूसरा काम भी शुरु कर सकती हैं। कई लोग ऐसे होते हैं, जो कि पार्ट टाइम में ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करते हैं।
ग्राफिक डिजाइनर के लिए कौन-से गुण होने चाहिए जरूरी
एक ग्राफिक डिजाइनर के पास क्रिएटिविटी होनी जरूरी है। उसी के आधार पर ही वह किसी भी प्रोजेक्ट को अंजाम दे सकती हैं। एक सफल ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। साथ ही उसके पोर्टफोलियो में कई सारे ऐसे काम होने चाहिए, जिससे उन्हें लगातार कई तरह के अनुभव मिलते रहे हैं। साथ उनमें आलोचना सहने की भी शक्ति होनी चाहिए। आलोचना के साथ ही उन्हें अपने प्रोजेक्ट से जुड़े हर काम की बारीक से बारीक जानकारी भी होना जरूरी है।