img
हेल्प
settings about us
  • follow us
  • follow us
write to us:
Hercircle.in@ril.com
terms of use | privacy policy � 2021 herCircle

  • होम
  • कनेक्ट
  • एक्स्क्लूसिव
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प

search

search
all
communities
people
articles
videos
experts
courses
masterclasses
DIY
Job
notifications
img
Priority notifications
view more notifications
ArticleImage
होम / एन्गेज / करियर & फ़ायनांस / करियर

इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए ऐसे करें तैयारी, जानिए सैलरी और बाकी डिटेल

टीम Her Circle |  नवंबर 13, 2023

इंजीनियरिंग एक आम लेकिन खास करियर पर्याय है और अगर आप चाहती हैं कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाएं, तो इसके लिए आपको निम्न बातों का जरूर ध्यान रखना होगा। इंजीनियरिंग एक ऐसा करियर जो लोगों को अधिक प्रभावित करता है, इसलिए कई ऐसे बच्चे हैं, जो कि कॉलेज के शुरू होने से पहले ही यह सोच लेते हैं कि उन्हें भविष्य में इंजीनियर बनना है। इंजीनियरिंग में करियर बनाने की शुरुआत कॉलेज के दौरान से ही हो जाती है। इसके लिए आपको 11 वीं कक्षा में ही विज्ञान का विषय चुनना होता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप इंजीनियरिंग में अपना करियर बना सकती हैं।

जानिए कैसे बन सकते हैं इंजीनियर

यह जान लें कि साइंस स्ट्रीम के छात्र ही सिर्फ इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। मुंबई में ऐसे कई बड़े संस्थान मौजूद हैं, जहां पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई बेहतर तरीके से कराई जाती रही है। गूगल पर सर्च करके आप अपने शहर के सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज की तलाश कर सकती हैं, हालांकि इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जेईई, जेईई एडवांस जैसे कई प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण करना होता है। आपको प्रवेश परीक्षा में जितने नंबर मिलते हैं, उसी हिसाब से आपको कॉलेज में रैंक के अनुसार एडमिशन मिलते हैं।

इंजीनियरिंग करने के लिए प्रमुख क्षेत्र कौन से है

ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां पर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं। आप केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग,मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस के साथ इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके इन सभी क्षेत्र में अपना करियर बना सकती हैं। बीते कुछ सालों में ऐसे और भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बढ़त हुई है, जहां की मांग भी सबसे अधिक है। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, ओशनिक इंजीनियरिंग, न्यूक्लियर इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग और बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के साथ एनवार्यमेंटल इंजीनियर भी शामिल है, जो इन दिनों इंजीनियरिंग के लिए डिमांड में है। 

क्या होने चाहिए सफल इंजीनियर के गुण

अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफल करियर बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको एक सफल इंजीनियर के गुण भी होना जरूरी है। एक सफल इंजीनियर बनने के लिए कुछ जरूरी गुण होते हैं, जिसे आपको समझना जरूरी है और अगर यह सारे गुण आपके अंदर है, तो आप यह भी मान सकती हैं कि आप एक सफल इंजीनियर बन सकती है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए आपकी पकड़ गणित और विज्ञान में अच्छी होनी चाहिए। आपके विचार रचनात्मक होने चाहिए। इसके साथ अच्छा संचार कौशल भी आपके इंजीनियर बनने की सीढ़ी को एक पायदान ऊपर लेकर जाता है। टीम मैनेजमेंट और टीम काम में माहिर होना भी एक काबिल इंजीनियर की खूबी होती है। 

जानिए कौन-सी है सबसे अधिक सैलरी वाली इंजीनियरिंग जॉब 

इंजीनियरिंग में आप अच्छी कमाई और हाई सैलरी वाली जॉब की तलाश कर रही हैं, तो इसके लिए आपको इन चुनिंदा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरी पाने की कोशिश करनी चाहिए। सबसे पहले पेट्रोलियम इंजीनियर,कंप्यूटर इंजीनियर, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियर, एआई एंड मशीन लर्निंग इंजीनियर, न्यूक्लियर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल है, वहीं अगर भविष्य में बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्सेज की बात की जाए, तो सिविल, कंप्यूटर,साइंस, इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल आदि शामिल है।

  भविष्य में इन इंजीनियर की होगी सबसे अधिक मांग

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ आपके पास एक रिसर्च वर्क भी होना चाहिए कि भविष्य में किस क्षेत्र के इंजीनियर की डिमांड सबसे अधिक होने वाली है। इंजीनियर की सबसे ज्यादा मांग वर्तमान में इन सारे क्षेत्र में है। इसके लिए ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियर, अल्टरनेटिव एनर्जी इंजीनियर, सिविल इंजीनियरिंग, एनवायरमेंट इंजीनियर, बायोमेडिकल इंजीनियर और सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग इंजीनियरिंग के बाजार में ज्यादा है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

अगर आप विदेश में करना चाहती हैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई

भारत के साथ इन दिनों विदेश में भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की मांग है और आप अगर विदेश में जाकर पढ़ाई करने की योजना बना रही हैं, तो इसके लिए आप हमारी बताई गई कुछ चुनिंदा यूनिवर्सिटी पर नजर डाल सकती हैं। यह सारी यूनिवर्सिटीज इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए सही मानी गई हैं। इसमें सबसे पहले नाम आता है कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, मिशिगन यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न, जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और डेल्फ्ट यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है। यह सारी यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग के पढ़ाई के लिए काफी लोकप्रिय है। 

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए विदेश में अगर आप इन सारी यूनिवर्सिटी पर फोकस भी कर रही हैं, तो इन नामों पर आप एक नजर घुमाते हुए ऑनलाइन और भी जानकारी जुटा सकती हैं। जब भी आप विदेश में शिक्षा ग्रहण करने की सोचती हैं, तो यह याद रखें कि आपको कॅालेज का चुनाव काफी सोच-विचार कर करना होता है। आप इसके लिए कई लोगों से बात कर सकती हैं। वे लोग भी आपकी मदद कर सकते हैं, जो इंजीनियरिंग के क्षेत्र के अच्छे जानकार हैं, क्योंकि विदेश में एक बार कॉलेज चयन का फैसला गलत होने पर आपका पूरा साल बर्बाद हो सकता है। साथ ही आपको पढ़ाई और रहने से जुड़ी आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। 

इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने के बाद यहां मिलेगी करियर को उड़ान

इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद आपको करियर के स्कोप विभिन्न क्षेत्रों में मिल सकते हैं। आप इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद चाहे,तो उच्च शिक्षा की पढ़ाई की तैयारी कर सकते हैं। उससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर आप अपने पसंद के क्षेत्र में भी करियर की तलाश कर सकती हैं। जैसे- बैंकिंग क्षेत्र में इंजीनियर की मांग तेजी से बढ़ रही है। करियर के पर्याय के लिए बेकिंग हमेशा से एक सही फैसला रहा है। बैंकिंग के नाम से ही जॉब की गारंटी मिलती है। इसके अलावा एयरलाइन्स, रेल्वे, इंश्योरेंस, अस्पताल, हॅास्पिलैलिटी, आईटी फील्ड, आटोमोबाइल, शिपयार्ड, माइनिंग, डिफेंस फोर्स, नेशनल हाईवे,मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का नाम प्रमुख तौर पर आता है। इन सारे क्षेत्र में इंजीनियरिंग के लिए कई सारे करियर के स्कोप उन सभी के लिए मौजूद हैं, जो कि बतौर इंजीनियर एक अच्छी कमाई करना चाहती हैं।

इंजीनियरिंग कोर्स के बाद अनुभव देगा बड़ा लाभ

इंजीनियरिंग कोर्स के बाद सबसे जरूरी है कि आप खुद के बायोडाटा में अनुभव को भी जोड़े। बिना अनुभव के आप अपने करियर के ग्राफ को मजबूत नहीं कर पायेंगे। अनुभव आपकी सैलरी को भी अच्छे पैकेज तक पहुंचा सकता है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी भी कंपनी में इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। तीन से 6 महीने की इंटर्नशिप आपके बायोडाटा को मजबूत बना देती है। इंटर्नशिप में आपको भी क्षेत्र की उन सारी जानकारियों से अवगत होने का अवसर मिलता है, जो कि आपको पढ़ाई के दौरान प्राप्त नहीं हो सकती है। कई बार ऐसा भी होता है कि पढ़ाई के ज्ञान से अधिक क्षेत्र का ज्ञान आपके करियर के ग्राफ को रफ्तार से ऊंचाइयों पर लेकर जाता है। यह हमेशा ही कहा जाता है कि इंटरंशिप आपको कच्चे से पक्का बनाती है, इससे आपको उन कड़वे अनुभव से भी रूबरू होने का अवसर मिलता है, जो आपके लिए आगे सफलता की सीढ़ी बन सकते हैं। 

इंजीनियर बनने के लिए अपने सॉफ्ट स्किल्स में करें सुधार

इंजीनियर में खुद के करियर को उचित और सटीक दिशा देने के लिए आपके पास सॉफ्ट स्किल्स  का भी होना जरूरी है। सॉफ्ट स्किल्स को सीखने के लिए आपको खुद का अध्ययन भी करना जरूरी है। इसमें सबसे पहले जरूरी है बातचीत। आपको दूसरों के समक्ष अपनी बात को सही तरीके से रखने का तरीका आना चाहिए। यह भी जरूरी है कि आप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें। दफ्तर में जब भी किसी के सामने अपनी बात रखें, तो चेहरे पर एक स्माइल बना कर रखें। साथ ही जब बात टीम वर्क की आती है, तो अपनी टीम के साथ मिलकर काम करें, लेकिन टीम में काम करने के दौरान आपका परफॉर्मेंस कैसा रहा है, इसकी भी पड़ताल करते रहें। भले ही काम टीम के साथ क्यों न हो, लेकिन आपके पास यह संतुष्टि जरूर होनी चाहिए कि आपने एक प्रोजेक्ट पर टीम के साथ जो भी काम किया है उसमें आपका योगदान कितना है। साथ ही आप में सॉफ्ट स्किल्स के जरिए न केवल आप अपना काम सही तरीके से पेश कर सकती हैं, बल्कि बतौर इंसान भी आप खुद को सकारात्मक रवैये के साथ लोगों के बीच खुद को अपनाते हुए देख सकती हैं। करियर के लिहाज से सॉफ्ट स्किल्स की खूबी आपके लिए कई सारे प्लस नंबर लेकर आएगी। लीडरशिप स्किल भी होनी चाहिए। आप जब भी अपनी बात को रखें, तो सोच-समझकर पेश करें। अपनी बातों को इस तरह पेश करें कि कोई आपको नजरअंदाज न करें। साथ ही खुद से जुड़ी समस्या का खुद हल निकालने की भी खूबी आपके अंदर होनी चाहिए।








शेयर करें
img
लिंक कॉपी किया!
edit
reply
होम
हेल्प
वीडियोज़
कनेक्ट
गोल्स
  • © herCircle

  • फॉलो अस
  • कनेक्ट
  • एन्गेज
  • ग्रो
  • गोल्स
  • हेल्प
  • हमें जानिए
  • सेटिंग्स
  • इस्तेमाल करने की शर्तें
  • प्राइवेसी पॉलिसी
  • कनेक्ट:
  • email हमें लिखें
    Hercircle.in@ril.com

  • वीमेंस कलेक्टिव

  • © 2020 her circle