भाषा सीखना न केवल आपके करियर को लिफ्ट कराता है, बल्कि यह आप में आत्मविश्वास भी जगाता है। भाषा सीखना इन दिनों हॉबी के साथ कमाई का भी आसान जरिया बन चुका है। दिलचस्प यह है कि किसी भी तरह की विदेशी भाषा सीखने के लिए आपको न तो अपनी उम्र देखनी होगी और न ही डिग्री। सिर्फ यह तय करना होगा कि आपको कब और किस तरह लैग्वेंज से जुड़े कोर्स करने है। महिलाओं के लिए इसे बेहतरीन करियर पर्याय माना जा रहा है। आइए जानते हैं विस्तार से।
लैंग्वेज कोर्स करने का फायदा
लैग्वेंज कोर्स करने के एक नहीं, बल्कि कई सारे फायदे हैं, सबसे पहले यह है कि आपको एक नई भाषा से जुड़े होने का अहसास मिलता है। दूसरा यह है कि आपके बायोडाटा पर एक नई भाषा शामिल होने से आपके करियर ग्राफ का वजन भी बढ़ता है। तीसरा यह है कि आप अपनी सीखी हुई भाषा की ट्रेनर बन सकती हैं। अगर आप किसी दूसरे देश जाती हैं, तो कम्युनिकेशन गैप से विदेशी भाषा सीखकर आसानी से बच सकती हैं और इससे आप हर महीने हजारों की कमाई आसानी से कर सकती हैं। भाषा सीखने के बाद एक ट्रेनर के तौर पर आपका रिटायरमेंट कभी नहीं होता है।
कौन से हैं टॉप फॉरेन लैंग्वेज कोर्स
फॅारेन लैग्वेंज कोर्स सीखकर आप केवल एक प्रोफेशन में नहीं, बल्कि कई सारे प्रोफेशन का हिस्सा बन सकती हैं। प्रोफेसर, ट्रांसलेटर, कॉन्टेंट राइटर, कॉपी राइटर, स्क्रिप्ट राइटर के साथ खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकती हैं। जर्मन, स्पेनिश, जैपनीज, फ्रैंच और मेंडरिन चाइनीज लैंग्वेज कोर्स इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं। यह पांचों लैंग्वेंज ऐसी हैं, जो कि विदेशों में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है।
हर साल होगी इतनी कमाई
कई सारे ऐसे शिक्षा संस्थान हैं, जहां पर लैग्वेंज कोर्स के प्रोफेसर की जरूरत होती है। इसके जरिए आप हर महीने 80 से 90 हजार की कमाई कर सकती हैं। ट्रांसलेटर के तौर पर आप हर पेज को ट्रांसलेट करने के लिए 200 से 300 रुपए चार्ज कर सकती हैं। अगर आप किसी को फॉरेन लैग्वेंज बोलना और पढ़ना सीखा रही हैं, तो इसके लिए आप हर महीने 40 से 50 हजार की फीस ले सकती हैं। एम्बेसी में काम करके आप हर महीने 30 से 40 हजार की कमाई कर सकती हैं।
बिजनेस के साथ कोच बनने का भी मौका
लैग्वेंज कोर्स सीखने के लिए आप जिस भी शहर में रहते हैं, वहां के किसी भी लोकप्रिय संस्थान का हिस्सा बन सकती हैं। आप इसमें डिग्री, डिप्लोमा, मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी भी कर सकती हैं। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि आप फॉरेन लैग्वेंज सीखकर किस तरह खुद के करियर में चार चांद लगा सकती हैं, वहीं अगर आप लैग्वेंज से जुड़ी कोई नौकरी नहीं करना चाहती हैं, तो प्राइवेट बिजनेस से भी आपकी कमाई हर महीने की लाखों में हो सकती है। इन दिनों ऑनलाइन भी कई लोग लैग्वेंज कोर्स से हजारों की कमाई कर रही हैं।