कंप्यूटर के क्षेत्र में आज भी ऐसे कई करियर विकल्प हैं, जिनमें आप अपना भविष्य बना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
कैसे बढ़ाएं कदम

कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सबसे अधिक जरूरी है कि आप अपनी परीक्षाओं को सही समय पर पास कर लें। कंप्यूटर की दुनिया की जानकारी रखना बेहद जरूरी इसलिए भी है कि वर्तमान दौर में पूरी दुनिया में सिर्फ और सिर्फ डिजिटल दुनिया चल रही है, तो आपको इनके बारे में विस्तार से जानकरी रखना ही चाहिए और कैसे यह आपके लिए पैसे बनाने का एक अच्छा जरिया बन जाए, यह भी आपके लिए जान लेना जरूरी है। तो सबसे पहले तो आप यह जान लें कि कंप्यूटर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपका 12 वीं की परीक्षा पास कर लेना जरूरी है, इसके बाद आप कई सारे कोर्स कर सकती हैं।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स
कंप्यूटर का बेसिक कोर्स भी आपको कई सारी जानकारी देता है, इसलिए आपको शुरुआत ठीक यही से कर लेनी चाहिए। चूंकि इस कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर के बारे में वे सारी सामान्य चीजें सिखाई या बताई जाती हैं, जो आपको भविष्य में काफी काम आएगी। इसके लिए आपको छोटी से छोटी जानकारी रखनी जरूरी है, तो आप जान लें कि इस कोर्स में आपको कंप्यूटर के इतिहास के बारे में, फिर कंप्यूटर का उचित परिचय क्या है, उसके बारे में, फिर सॉफ्टवेयर के बारे में, हार्डवेयर के बारे में और विंडोज के बारे में जान लेना जरूरी होता है। साथ ही कंप्यूटर के जो बेसिक कोर्स होते हैं, वो सबकुछ अंग्रेजी में होते हैं, इसलिए आपकी इंग्लिश भाषा पर पकड़ भी काफी जरूरी होती है। साथ ही इस बात को भी आप जान लें कि अगर आप 10वीं या 12वीं क्लास पास हैं, तो आपको इस कोर्स को पूरा करने में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी और आपको इस कोर्स के बाद खुद इंस्टीट्यूट की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और जिससे आपको भविष्य में काम मांगने या ढूंढने में अच्छे से मदद मिलेगी, तो कोशिश करें कि इस बेसिक कोर्स की जानकारी आप जरूर रखें।
कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स

कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स कुछ ऐसे कंप्यूटर के पार्ट्स होते हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए और ये वे हिस्से होते हैं, जिन्हें हम देख भी सकते हैं। इन्हें कंप्यूटर हार्डवेयर कहते हैं, इसमें आपको प्रोसेसर, सीपीयू, रैम, मॉनिटर, मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क, कीबोर्ड और माउस जैसे पार्ट्स भी आते हैं। आपको बता दें कि अगर आपको इसके बारे में जानकारी है तो, आप हार्डवेयर इंजीनियर भी बन सकती हैं और आजकल हार्डवेयर इंजीनियर की डिमांड भी काफी बढ़ गई है।
डेस्कटॉप पब्लिशिंग कोर्स (डीटीपी कोर्स)
डेस्कटॉप पब्लिशिंग कोर्स एक ऐसे कोर्स में से एक हैं, जो मीडिया पब्लिशिंग कोर्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है। बता दें कि वर्तमान समय में डेस्कटॉप पब्लिशिंग कोर्स ऐसा तकनिकी कोर्स होता है, जिसका इस्तेमाल इस्तेमाल प्रकाशन के काम के लिए काफी किया जाता है और अगर आप पब्लिशिंग की दुनिया में आगे बढ़ना चाहती हैं, तो आपको इस कोर्स की जानकारी रखना जरूरी है। इसके कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर टाइपिंग के साथ-साथ, पेज कंपोज करने के बारे में सोचना चाहिए और साथ में लेजर प्रिंट के माध्यम से इसे प्रकाशित किया जाता है, गौर करें तो इस कोर्स के जरिए आप बड़ी ही आसानी से अलग-अलग हिस्सों में बंटी सामग्री को जोड़कर एक सम्पूर्ण डॉक्यूमेंट बनाना सीख सकती हैं। तो आप जान लीजिए कि इसका ज्ञान आपके लिए बेहद जरूरी है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल बेसिक एंड एडवांस कोर्स

गौर करें, तो वर्तमान में अभी सबसे ज्यादा किसी कोर्स की डिमांड बढ़ी है, तो वो माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की ही बढ़ी है, कॉर्पोरेट जगत में तो सारे काम इसी पर होते हैं और इसके कई शॉर्ट कट्स आ गए हैं, इसलिए आसानी से इस पर काम किया जा सकता है। इसलिए भी इसमें खुद को एक्ससेल करना जरूरी है। जैसे कि कंप्यूटर पर सर्च इंजन पर किस तरह से काम किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से आपको जानकारी माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल पर मिलती है और इसमें आपको बेसिक एंड एडवांस कोर्स भी नजर आता है, जिसे आप सीख सकती हैं। इसलिए खुद को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में बेस्ट बना कर भी कई सारे करियर विकल्प बना सकती हैं आप। इसलिए इसे तो आपको सीख ही लेना चाहिए।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की बात करें, तो इसकी डिमांड अभी सबसे ज्यादा हो रही है और खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी में ये कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इंट्रोड्यूस कर दिया गया है, क्योंकि इसकी डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है, साथ ही यह भी वजह है कि अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को सीख ही लेना चाहिए, तो यह आपके बिजनेस प्रोमोशन के लिए कमाल का काम करेगा। इस स्किल या कौशल की बात करें, तो आपको इसमें एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर, SEO, सोशल मीडिया मैनेजर और ऐसे कई पोस्ट में जॉब ढूंढने में आसानी होगी।
ग्राफिक डिजाइनिंग

ग्राफिक डिजाइनिंग की भी दुनिया खास दुनिया है, आप ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी खास पहचान बना सकती हैं, तो कम्प्यूटर का क्षेत्र आपकी मदद इसमें भी कर सकता है, इसके लिए आपको जरूरी है कि आप इसकी पूरी ट्रेनिंग लें। अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं तो और अगर आपको क्रिएटिविटी का अच्छा शौक है, तो आपके लिए यह कोर्स बहुत बेहतर होगा, जिसे आप बखूबी करके अपनी पहचान अलग तरह से बना सकती हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग में अगर आप करियर बनाना चाहती हैं, तो आपको इसके लिए 12वीं के बाद डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और बैचलर डिग्री हासिल करनी जरूरी होगी। इस बात का आपको ध्यान रखना होगा।
कम्प्यूटर में बीटेक करना
कम्प्यूटर में बीटेक करना आसान बात नहीं होती है, इसमें आपको समय भी बहुत लगता है, लेकिन आपकी पूरी मेहनत के बाद आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है करियर में कि आप अच्छी कमाई कर सकती हैं। इसमें आपको अच्छे खासे चार साल तक लग जाते हैं और अगर आप मास्टर्स करना चाहेंगी तो इसके लिए आपको और अधिक समय की जरूरत होगी। इसलिए आपको यह कोर्स करने के लिए पहले अपने दिमाग में सबकुछ स्पष्ट कर लेना होगा और इसके बाद इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। आपको बता दें कि आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि इसमें आपको या स्टूडेंट्स को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संबंध में पूरी जानकारी, साथ ही साथ इनफॉर्मेशन सिस्टम की डिजाइनिंग, इम्प्लीमेंटेशन और मैनेजमेंट के बारे पूर्ण रूप से पढ़ाया जाता है और पूरी जानकारी दी जाती है। इसमें आपको धैर्य रखना होगा, क्योंकि यह आसान कोर्स नहीं होता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)

अगर वर्तमान दौर के सबसे लोकप्रिय कंप्यूटर पाठ्यक्रमों की बात की जाए, तो एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उनमें से एक है, जिसमें लगातार बदलाव हो रहे हैं और करियर विकल्प भी खुल रहे हैं, ऐसे में इस क्षेत्र में भी अगर अच्छी जानकारी और शिक्षा ले ली जाए, तो भविष्य में यह आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि इस प्रक्रिया में जटिल डेटा को संसाधित और व्याख्या करने वाले बुद्धिमान कंप्यूटर सिस्टम के निर्माण की अनुमति दी जाती है। साथ ही इन दिनों लगातार उद्योगों में एआई को प्रमुखता मिलने के साथ यह पाठ्यक्रम मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स और भाषा के क्षेत्र में करियर के अवसर प्रदान करता है।
साइबर सेक्योरिटी
जैसे-जैसे साइबर खतरे अधिक बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कई संगठन साइबर सुरक्षा पर निर्भर होते जा रहे हैं, ऐसे में की पेशेवरों की लगातार तलाश जारी रह रही है। इसलिए, इस क्षेत्र में कंप्यूटर पाठ्यक्रम महत्वपूर्ण हो गए हैं और इसकी पूरी जानकारी होना भी बेहद जरूरी हो गया है। बता दें कि ऐसे पाठ्यक्रम सुरक्षा खतरों को समझने, मजबूत सुरक्षा उपाय करने और कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं और साथ ही साथ संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा में एथिकल हैकिंग, भेद्यता मूल्यांकन और एन्क्रिप्शन भी सिखाते हैं, जिससे आपके करियर को फिर नयी दिशा मिलती है।
वीएफएक्स और एनिमेशन

वीएफएक्स और एनिमेशन की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया हो रहा है, जिसके बारे में आपको हमेशा खुद को अपडेट करना जरूरी है और इसलिए आपको वीएफएक्स और एनिमेशन के कोर्स को पढ़ना जरूरी है और इसलिए लिए आपको कंप्यूटर के कोर्स करने भी जरूरी ही हैं। आजकल इसकी डिमांड है, हर क्षेत्र में इसपर काम हो रहा है, तो जरूरी है कि आप एनिमेशन की दुनिया को देखें और समझें और नयी दुनिया खुद के लिए क्रिएट करें।
वेब डेवलपमेंट
वेब डेवलपमेंट के कोर्स की बात करें, तो आपके लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कंप्यूटर ग्राफिक्स, मैथमेटिकल स्ट्रक्चर और ऐसे कई वेब डेवलपमेंट कोर्स की जानकारी होनी चाहिए।