एक वक्त था, जब सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन के लिए होता था, लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। सोशल मीडिया अब अधिकतर लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है। मार्केटिंग से लेकर हर तरह के बिजनेस और नौकरी पर इसका गहरा प्रभाव है। सरकारी से लेकर कॉरपोरेट जगत अब इससे कुछ भी अछूता नहीं रह गया है। ऐसे में अपने करियर को बनाने में यानी अपनी योग्यता के अनुरूप काम को पाने के लिए ऐसे करें सोशल मीडिया का इस्तेमाल। आइए जानिए कुछ जरूरी टिप्स।
रिज्यूमे के कुछ अलग और प्रभावी तरीकों को अपनाएं
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करियर के लिए करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना बायोडाटा अपलोड करें। अपने बारे में हमेशा सही जानकारी दें। सोशल मीडिया एक्सपर्ट दीप्ती सिंह की मानें तो अगर आप नौकरी पाने वालों की लम्बी कतार में अलग दिखना चाहती हैं, तो सोशल मीडिया पर पेपर रिज्यूम के बजाय कुछ अलग और प्रभावी तरीकों का बारे में सोचना होगा। बायोडाटा सिर्फ कागज पर लिखा हुआ ही नहीं हो सकता है, बल्कि इनदिनों वीडियो रिज्यूम का चलन भी है, जिसमें आप कुछ मिनट के वीडियो से अपने व्यक्तित्व, अनुभव और स्किल की जानकारी दे सकती हैं। यह आपके लिए ट्रेडिशनल बायोडाटा से ज्यादा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें आप अपना आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को भी बयां कर सकती हैं, जो ट्रेडिशनल रिज्यूम कभी भी सामने नहीं ला पाएगा और आज यह हर फील्ड की अहम मांग है।
जॉब प्लैटफॉर्म्स से जुड़ें
आपको जिस भी करियर में रुचि है, उससे जुड़ें जॉब प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें। यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं, तो एजुकेशन पेज या एजुकेशन ग्रुप्स से सोशल मीडिया में जुड़े। अगर लेखन में रुचि हैं। इन प्लैटफॉर्म्स पर सिर्फ अपने विचार साझा न करें, बल्कि इस ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़ी बहस में भी समय -समय पर भाग लेने की कोशिश करें।इससे आप टीम डिस्कशन में अपनी क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन दे सकती हैं और आखिरकार हर कंपनी चाहती हैं कि उसकी टीम से ऐसे लोग जुड़े जो टीम डिस्कशन में वैल्यू ऐड कर पाते हों।
सेल्फ प्रमोशन है जरूरी
आप जिस भी फील्ड में करियर बनाना चाहती हैं, उससे जुड़ी अपनी स्किल और प्रतिभा को सोशल मीडिया पर जाहिर करने में झिझके नहीं, क्योंकि आखिर में हर कम्पनी यह चाहती है कि आप अपनी प्रतिभा से किस तरह से कम्पनी को फायदा पहुंचा सकती हैं। कंपनी की ग्रोथ का मतलब आपके करियर में ग्रोथ है। अगर आप अपने बिजनेस के ग्रोथ के लिए सोशल मीडिया से जुड़ी हैं, तो उसमें भी अपने प्रोडक्ट का जमकर सेल्फ प्रमोशन करें। इसमें आप नए-नए प्रयोगों को अपनाएं, लेकिन सेल्फ प्रमोशन जारी रखें, तभी आपकी पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हो पाएगी।
थोड़ा अलर्ट रहने की भी है जरूरत
सोशल मीडिया के जॉब प्लेटफॉर्म्स से जुड़ने का मतलब इनसे जुड़ी हर जानकारी के हर दिन नए अपडेट्स आपको मिलते रहेंगे। इसमें से आपको अलर्ट होकर इसका चुनाव करना होगा कि कौन-सी जानकारी या अपडेट आपके करियर के लिए फायदेमंद हो सकती है और उसका आप इस्तेमाल करें। इसके साथ ही यह बात भी बहुत अहम है कि किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी निकाल लें, क्योंकि नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वालों की कमी सोशल मीडिया पर भी नहीं है।
खुद को हमेशा अपडेट और बदलते रहने के लिए तैयार रहें
इस बात के लिए आपको पूरी तरह से तैयार रहना होगा हर दिन नए बदलाव आते रहेंगे, ऐसे में उस बदलाव के लिए आपको तैयार रहना होगा, खासतौर से सोशल मीडिया की दुनिया में जो भी बदलाव होंगे, उन्हें ध्यान में रखना जरूरी है और उन पर नजर भी, ताकि खुद को भी आप उनकी मुताबिक ढाल पाएं और समय के साथ कदम ताल कर सकें।