नेटवर्किंग का सीधा सा मतलब है स्मार्टनेस और करियर के लिए यह सबसे अहम माना गया है। नेटवर्किंग आपके करियर को विकास की तरफ लेकर जाती है। यही वजह है कि जब भी आप जॉब इंटरव्यू के लिए जाती हैं, तो आपके बायोडाटा से अधिक आपके बातचीत के कौशल पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आपको अपने क्षेत्र से जुड़ी सारी जानकारी के साथ इस बात का भी ज्ञान होना चाहिए कि कैसे अपना नेटवर्क मजबूत बना सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
नए अवसरों के दरवाजे खुलेंगे

अपने ऑफिस में अगर आप अपने काम से जुड़े हुए लोगों के अलावा किसी और से भी बात करती हैं, तो इससे आपको नया अवसर मिलेगा। हो सकता है कि आपको भविष्य में नए अवसर के बारे में जानकारी मिले। कई बार ऐसा होता है कि किसी अच्छे मौका को पाने का अवसर किसी परिचित व्यक्ति से होकर गुजरता है। कई बार ऐसा होता है कि नेटवर्किंग आपके लिए नई दिशा लेकर आता है।
लोगों का ध्यान अपनी तरफ करें

नेटवर्किंग का पहला पड़ाव बातचीत से होकर गुजरता है। ऐसे में आप लोगों से जुड़कर किसी जरूरी मुद्दे पर अपनी राय जाहिर कर या फिर अपने ज्ञान से लोगों को अवगत कराकर सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बन सकती हैं। ऐसे में आप से प्रभावित होकर कई अन्य लोग भी आपसे जुड़ सकते हैं, जो कि अपने आप के नेटवर्क के ग्राफ को बढ़ाता रहेगा।
आत्मविश्वास को बढ़ाएगा

जितना अधिक आप लोगों से बात करती हैं, उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाएगा। नेटवर्किंग के जरिए लोगों के सामने अपना पक्ष पूर्ण रूप से रखने का भी अभ्यास होता है। आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी बढ़ती है इसके साथ आत्मविश्वास बढ़ाने से काम के प्रति भी आप सकारात्मक सोच को अपनाने लगती हैं। यही वजह है कि नेटवर्किंग की कला निजी जीवन में भी आपको परफेक्शन की तरफ लेकर जाती है।
मिलेगा ज्ञान, बढ़ेगी जानकारी

नेटवर्किंग के जरिए आपको विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलने का उनसे जानकारी हासिल करने का अवसर भी मिलता है। कई बार दूसरे के काम से मिले अनुभव के आधार पर आपको अपने क्षेत्र से अलग किसी दूसरे क्षेत्र के बारे में भी ज्ञान मिलता है। यही वजह है कि कम्युनिकेशन स्किल हमेशा से आपके विकास में बड़ा सपोर्ट देती है और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
मिल सकती है जरूरत के वक्त सहायता

नेटवर्किंग के कारण लोगों से सीधे तौर पर संपर्क बढ़ता है, ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि जरूरत के वक्त कोई न कोई काम आ सकता है, फिर चाहे जरूरत प्रोफेशनल दुनिया से जुड़ी हो या फिर निजी जिंदगी से नेटवर्किंग से संपर्क बढ़ने के साथ दोस्ती भी बढ़ती है। जो कि लंबे समय तक साथ निभा सकती है।