अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का अध्ययन और जानकारी होना जरूरी है। विदेश में करियर बनाने के लिए आपके पास एक सही योजना का होना जरूरी है, क्योंकि विदेश में करियर विकल्प में अपना भविष्य लिखने के साथ आप अपने समय और पैसे दोनों का समर्पण करते हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर विकल्पों पर ध्यान देने से पहले आपके पास इस बात की सूची होनी चाहिए कि आपको किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है और साथ ही आपके पास अंतरराष्ट्रीय करियर बनाने के लिए एक सही योजना का भी होना जरूरी है। आइए जानते हैं विस्तार से।
अपनी पसंद का स्थान
अंतरराष्ट्रीय करियर विकल्पों का अध्ययन करने से पहले आपको अपने पसंद के स्थान पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आप मुख्य तौर पर अपने करियर पथ को गति देने के तरीके के रूप में अंतरराष्ट्रीय अनुभव में रुचि रखती हैं, तो आपको अपने करियर के ठहराव के लिए एक सही जगह का चुनाव करना होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने के लिए लोगों की लंबी फेहरिस्त है, ऐसे में थाईलैंड, वियतनाम और फिलीपींस जैसे उभरते हुए करियर बाजारों में प्रवेश करने के बारे में आप विचार कर सकती हैं। इन स्थानों पर आपको प्रतिस्पर्धा कम मिलेगी और अवसर अधिक मिलेंगे। कई करियर जानकारों का मानना है कि आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना करियर बनाने के लिए एक उभरते हुए बाजार में आप अपनी एक छोटी-सी करियर की दुनिया बसा सकती हैं। यहां आपके पास बहुत छोटी सी जगह में करियर बनाने के साथ अपने काम का विस्तार व्यापक स्तर पर करते हुए अधिक जिम्मेदारी के साथ कई सारे करियर के लिहाज से जरूरी अनुभवों को जोड़ सकती हैं। कई लोग ऐसे हैं, जो कि करियर के पर्याय को देखते हुए टोक्यो, सिंगापुर और लंदन जैसे बड़े स्थानों का चयन करते हैं, लेकिन करियर जानकारों का मानना है कि ऐसी जगहों से अच्छा उस तरह के स्थान है, जहां लोगों की संख्या कम होती है। ऐसे में आपके एक बड़े तालाब में एक छोटी मछली होने की संभावना बढ़ जाती है और अगर आप महत्वाकांक्षी है, तो उन क्षेत्रों की तरफ देखें, जहां आप में आगे बढ़ने की क्षमता बढ़ जाती है।
ऐसे करें करियर का प्रारंभ
अंतरराष्ट्रीय करियर के विकल्पों का ध्यान रखते हुए आपके पास पासपोर्ट और वीजा का होना जरूरी होता है। करियर के जानकारों का मानना है कि कई लोग हैं, जो करियर के लिहाज से विदेश में कई जगहों पर जाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास सही वीजा और पासपोर्ट से जुड़ी कई सारी दुविधा आती हैं। ऐसे में आपको यह सोच कर शुरुआत करनी चाहिए कि मेरे पास कौन से पासपोर्ट है और मैं वास्तव में कहां जा सकती हूं। साथ ही आपको यह भी सोचना होगा कि अपने करियर से जुड़े सपने को पूरा करने के लिए मेरे लिए जरूरी कौन-सी आवश्यक कागजी कार्रवाई जरूरी है। एक बार जब आप स्थान और पासपोर्ट से जुड़ी बाधाओं को समझ कर उसका समाधान निकाल लेती हैं, तो आप अधिक यर्थाथवादी योजना बनाने और शोध करने के तरफ एक बड़ा कदम बढ़ाती हैं।
जरूरी सलाह लेना आवश्यक
यदि आप किसी कंपनी के जरिए आंतरिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही हैं, तो आप अपनी एचआर या करियर विशेष टीम से सलाह कर सकती हैं। आप उनके साथ बैठें और उनसे सलाह लें कि कोई अंतरराष्ट्रीय कदम आपके लिए कितना उपयुक्त हो सकता है। इसी के आधार पर आप अपने कंपनी के अंदर ही किसी प्रकार की अंतरराष्ट्रीय प्रगति की उम्मीद कर सकती हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए अध्ययन जरूरी
अगर आपके भविष्य के साथ करियर का नाम जुड़ा है, तो इसके लिए आपके पास अध्ययन का होना बहुत जरूरी है। खासतौर पर जब बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर के विकल्पों की होती है, तो आपका रिसर्च मजबूत होना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी जगह पर घूमने जाते हैं और वहां का माहौल पसंद आने पर उसी जगह पर करियर बनाने का सोचते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर चमकने वाली चीज सोना होती है। करियर के लिहाज से आपके पास पूर्ण जानकारी होनी चाहिए कि आप किस शहर में रहेंगे, आप किस क्षेत्र में करियर को आगे बढ़ायेंगे, आप करियर में अपनी ग्रोथ का स्तर उस शहर में कितना देखती हैं, आपको यह भी देखना होगा कि आप केवल 2 या 3 साल के लिए विदेश में करियर का विकल्प तलाश कर रही हैं या फिर आपको लंबे समय के लिए विदेश में अपने करियर की राह आसान होती हुई दिखाई दे रही है। आपके लिए करियर के लिहाज से किसी दूसरे देश में रहना आपकी जेब और कमाई पर भारी पड़ता है या नहीं, इन सारी जरूरी चीजों की जानकारी का आपके पास एक पूरा और सही रिसर्च पहले से तैयार होना चाहिए। बिना इस तरह के रिसर्च के आपके द्वारा उठाया गया कोई भी कदम आपको पूरी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है।
अगर फिर लौटना है करियर के साथ विदेश से देश
जैसा कि हम आपको लगातार बता रहे हैं कि अगर आपकी योजना कुछ समय के लिए विदेश में रहकर करियर बनाने की है, तो एक बार जरूर विचार करें। यदि आपकी योजना कुछ सालों के लिए विदेश जाकर काम करने की है, लेकिन फिर से देश वापस आने की है, तो यह विचार करें कि आप ऐसे करियर के लिए आवेदन नहीं कर रही हैं, जो कि बहुत खास हो या फिर अप्रचलित हो सकती है, क्योंकि कई बार किसी खास तरह के करियर में कुछ साल व्यतीत करने के बाद आप जब वापस अपने देश लौटती हैं, तो आपके पास या तो किसी अप्रचलित करियर के साथ नौकरी खोजने की समस्या हो सकती है या फिर आपके पास विदेश में की गई नौकरी के अनुभव को नहीं जोड़ने का मुश्किल पर्याय होता है। इसलिए जब भी आप विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करती हैं, तो आप यह विचार कर लें कि आपको कितने समय के लिए और कब तक के लिए विदेश में करियर बनाने पर विचार करना है।
विदेश में रहने की कठिनाई को भी समझे
विदेश में करियर के लिए विकल्प तलाशने से पहले वहां पर मौजूद सामाजिक स्थिति के साथ वहां की संस्कृति को भी समझना आपके लिए जरूरी होता है, क्योंकि वहां पर रहने के दौरान आपको उनसे जुड़ना होता है। वो भी खासकर तब जब आप लंबे समय के लिए विदेश में रहने के बारे में सोच रही हैं। पहले से जानने के बाद आप खुद को अच्छी तरह से तैयार कर सकती हैं। आपको विदेश में रहने के दौरान अपने खाली समय के उपयोग के बारे में भी सोचना होगा। कई बार ऐसा होता है कि नए देश की संस्कृति आपके देश से अलग होगी और इसे अपनाना कभी आसान होता है और कई बार मुश्किल। खुद को नए माहौल में ढालने के लिए आपको हमेशा तैयार रहना होगा।
लंबे समय के लिए करियर लक्ष्य बनाएं
आपको अपने लिए लंबे समय का करियर विकल्प भी चुनना है। जैसे कि एक योजना बनाएं कि आप अगले 5 से 10 सालों में खुद को कहां देखती हैं। यदि आप किसी रचनात्मक क्षेत्र में प्रेवश करने में दिलचस्पी रखती हैं, तो आप खुद को आने वाले समय में क्या करते हुए देखना चाहती हैं। जैसे की ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और अन्य तरह की भूमिकाओं की एक सूची बनाएं और फिर उसके हिसाब से अपने करियर के लक्ष्य की पहचान करें, इससे आपके लिए काफी आसान हो जाएगा कि आप लंबे समय के लिए अपना करियर लक्ष्य बनाए रख सकती हैं।