पढ़ाई के बाद हर कोई यही सोचता है कि उसे इंटर्नशिप का मौका मिल जाए, इसके लिए कई लोग 12 वीं के बाद , तो कई लोग ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद काम करने की योजना बनाते हैं। जाहिर-सी बात है कि इंटर्नशिप कहीं न कहीं आपके करियर के ग्राफ को एक पायदान ऊपर लेकर जाती है। पढ़ाई के दौरान जहां केवल डिग्री हमारे बायोडाटा की शोभा बढ़ाती है, वहीं पढ़ाई के बाद इंटरर्नशिप के जरिए हमारे बायोडाटा को अनुभवी होने का खिताब भी मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंटर्नशिप की तैयारी पूरी कर सकती हैं।
सोशल मीडिया का उठाएं फायदा
जाहिर-सी बात है कि जमाना सोशल मीडिया का है, तो ऐसे में आप भी सोशल मीडिया के जरिए खुद के लिए इंटर्नशिप के मौके की तलाश कर सकती हैंं। कई ऐसी कंपनियां हैं, जो कि इंटर्नशिप के लिए सोशल मीडिया प्रेजेंस को काफी महत्व दे रहे हैं। खास तौर पर लिंक्डइन के जरिए कई छात्राओं को इंटर्नशिप के खास अवसर मिल रहे हैं। इन दिनों लिंक्डइन छात्रों के लिए नौकरी और इंटर्नशिप दिलवाने का एक खास मंच बन गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी आपको कंपनी के नजर में लाता है, क्योंकि सोशल मीडिया इन दिनों कमाई का एक बड़ा जरिया बन चुका है। कई ऐसी कंपनियां हैं, जो कि सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने वाले छात्रों को नौकरी देती हैं। साथ ही कई ऐसी भी कंपनियां हैं, जहां सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की जॉब प्रोफाइल पर इंटर्नशिप करने का अवसर मिलता है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इंटरनेट आपकी मौजूदगी आपकी इंटर्नशिप प्राप्त करने की संभावनाओं को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में छात्रों के लिए इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
इंटर्नशिप के लिए फील्ड के बारे में लेटेस्ट जानकारी जरूरी
अगर आप अपने दिलचस्पी के क्षेत्र में इंटर्नशिप करना चाहती हैं, तो आपको अपनी रुचि के क्षेत्र में जानकारी का होना जरूरी है। आपको इसके लिए उन कंपनियों की वेबसाइट्स पर नजर रखना चाहिए, जहां पर आप काम करने के लिए नौकरी की तलाश कर रही हैं। इससे आपको आपकी पसंद की कंपनी में इंटर्नशिप करने का अवसर बढ़ता है। देखा जाए, तो कई सारी ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं, जहां इंटर्नशिप के बारे में जानकारी दी जाती है। आप इन सारी वेबसाइट पर नि: शुल्क पंजीकरण कराकर खुद के लिए नौकरी और इंटर्नशिप के दरवाजे खोल सकती हैं। साथ ही अगर आपने नौकरी की जानकारी देने वाली वेबसाइट पर अपना ईमेल आईडी दर्ज कराया है, तो आपको समय-समय पर इंटर्नशिप और नौकरी से जुड़ी जानकारी मिलती रहती है।
इंटर्नशिप के लिए भी होता है इंटरव्यू
ऐसा नहीं है कि आप किसी कंपनी में इंटर्नशिप करने जा रही हैं और आपको इंटरव्यू की प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा, बल्कि इंटर्नशिप के लिए भी आपको इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा। कई कंपनियां इंटर्नशिप के लिए वेतन देती हैं, वहां इंटरव्यू की प्रक्रिया जरूर होती है। कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं, जो कि आपको भले ही वेतन नहीं देती हैं, लेकिन उनकी कंपनी का अनुभव प्राप्त करने के लिए आपको इंटर्नशिप के सर्टिफिकेट पाना जरूरी है, ऐसे में कंपनियां ऐसे व्यक्ति को इंटर्नशिप के लिए रखती हैं, जिनके पढ़ाई का अनुभव उनकी कंपनी के लिए काम आ सके। आपसे इंटरव्यू के दौरान जॉब के बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं। ऐसे में आपके पास कंपनी के साथ नौकरी से जुड़ी सारी जानकारी का होना बहुत जरूरी है। इसी आधार पर आपको अपनी मन पसंद कंपनी में काम करने का अवसर मिलेगा। हालांकि कुछ कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए इंटरव्यू केवल एक औपचारिकता का काम होता है। जहां पर आपसे केवल आपकी दिलचस्पी और पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में आपको अपने बायोडाटा पर बताई गई सारी जानकारी के बारे में सटीक जवाब होना चाहिए। यह भी ध्यान रखें कि इंटर्नशिप के लिए इंटरव्यू देने के दौरान आपको घबराना नहीं हैं। घबराहट और जल्दबाजी में कई बार गलतियां हो जाती हैं। ऐसे में आपको केवल खुद पर भरोसा रखते हुए सारे सवालों के जवाब आत्मविश्वास के साथ देना है। आपको जवाब देते समय अपनी भावनाओं और विचार पर पकड़ बनाए रखनी हैं।
इंटर्नशिप के दौरान न करें ये गलतियां
कई बार ऐसा भी होता है कि हमें जिस कंपनी या काम में रूचि नहीं है, उसी जगह पर हमें इंटर्नशिप का अवसर मिलता है। ऐसा फैसला लेना आपके करियर के लिए एक गलत पड़ाव साबित हो सकता है। केवल इंटर्नशिप करनी है, इस सोच के साथ आपको कभी-भी इंटर्नशिप नहीं करना है, बल्कि आपको सही वक्त पर पर सही मौके की तलाश की उम्मीद नहीं करनी चाहिए, बल्कि आपको भले ही देरी से लेकिन खुद के लिए सही जगह पर इंटर्नशिप की कोशिश करनी चाहिए, ताकि करियर की राह में आगे बढ़ने के दौरान आपको इंटर्नशिप का फायदा न केवल सर्टिफिकेट के तौर पर मिले, बल्कि प्रोफेशनल तौर पर और अनुभव के तौर पर आपको इंटर्नशिप का फायदा मिलना चाहिए। अधिकतर मामलों में यह देखा गया है कि केवल इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट पाने के लिए छात्र अपने क्षेत्र में इंटर्नशिप नहीं प्राप्त कर पाते हैं, तो बैकअप के लिए किसी न किसी संस्थान में इंटर्नशिप को करना सही मानते हैं। ऐसे में आपको इंटरव्यू के दौरान रिजेक्शन का सामना करना पड़ सकता है या फिर अगर आप इंटरव्यू पास भी हो जाती हैं, तो आपको इंटर्नशिप के दौरान अपने काम में दिलचस्पी नहीं रहती है, जिसका प्रभाव आपके परफॉरमेंस पर पड़ता है। ऐसे में आप केवल उस जगह पर इंटर्नशिप का चुनाव करें, जहां आप इंटर्नशिप करना चाहती हैं।
इंटर्नशिप के लिए आपके पास होनी चाहिए सही गुणवत्ता
जिस तरह नौकरी पाने के लिए आपके पास नौकरी से जुड़े कौशलों का होना जरूरी है, ठीक इसी तरह छात्रों के पास भी इंटर्नशिप से जुड़े कौशल का होना जरूरी है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि कई बार आप चाह कर भी अपनी पसंद की इंटर्नशिप इसलिए पा नहीं सकती हैं, क्योंकि आपके रिज्यूम पर आपकी क्षमताओं और कौशल के बारे में सही से विस्तार से जानकारी नहीं दी होती है और इंटर्नशिप के लिए कंपनियां अधिकतर मामलों में आपके रिज्यूम के आधार पर ही आपको इंटर्नशिप के लिए चुनने का मौका देती है। अगर आप में कौशल है और उसकी सही जानकारी आपके रिज्यूम पर नहीं है, तो आपका महत्व कंपनी के साथ उस स्तर का नहीं रहता, जिस तरह की उम्मीद आप कर रही हैं। इसलिए जरूरी है कि रिज्यूम में होने वाली इस लापरवाही को करने से बचें। ऐसे में आप किसी जानकार की मदद ले सकती हैं, जो कि आपको आपकी क्षमताओं के अनुसार रिज्यूम बनाने में सहायता करता है। कम शब्दों के साथ एक सही और सटीक रिज्यूम बनाना नौकरी पाने का एक प्रमुख जरिया है। दूसरी परेशानी स्किल्स को लेकर आती है। आप जिस तरह का इंटर्नशिप चाहती हैं, अगर उस तरह के इंटर्नशिप के लिए आपके पास सही कौशल नहीं होता है, तो भी आपके हाथ एक अच्छी इंटर्नशिप नहीं आ पाती है। कई बार छात्र कॉलेज खत्म होने के बाद ऐसी जगह पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते हैं, जहां उनका कौशल उस इंटर्नशिप के मुकाबले कम होता है। ऐसे करने के पीछे छात्रों के पास कई सारी वजह हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि या तो आप अपने पसंद के इंटर्नशिप के अनुसार खुद को कौशल से पूर्ण बनाएं। आप इसके लिए जरूरी कोर्स भी कर सकती हैं या फिर किसी जानकार की मदद से खुद को इंटर्नशिप के लिए ट्रेन भी कर सकती हैं। इससे आप अपने इंटर्नशिप के लिए एक बड़ी गलती करने से खुद को बचा सकती हैं।