फ्रीलांसिंग में अपना करियर बनाने की सोच इन दिनों कई लोगों द्वारा अपनाई जा रही है। फ्रीलांसिंग एक सफल करियर तब बनता है जब आप अपने करियर की योजना सही तरीके से करती हैं। फ्रीलांसिंग में शुरुआती समय भले ही थोड़ा कठिन होता है, लेकिन बाद में आप सफलता की ऊंचाईयों पर जरूर पहुंचते हैं। इसके लिए जरूरत है धैर्य और कड़ी मेहनत की। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि कैसे आप फ्रीलांसिंग में अपना करियर बना सकती हैं और इस क्षेत्र में योग्यता और नौकरी के अवसर कैसे आपके लिए सफलता के रास्ते खोल देगी।
पहले करें अपने दिलचस्प के करियर का चुनाव

फ्रीलांसिंग का रास्ता चुनने से पहले आपके लिए यह सोचना जरूरी है कि आप किस क्षेत्र में और किस दिलचस्पी के साथ अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती हैं। फ्रीलांसिंग इन दिनों हर क्षेत्र में हो रही है फिर चाहे वो संगीत हो या फिर अकाउंट, लेकिन इससे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि आप अपनी दिलचस्पी के कौन-से क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं और इसी के साथ आप अपने करियर को फ्रीलांसिंग के सफर पर आगे ले जा सकती हैं। बिना इस फैसले के कि आपको किस क्षेत्र में जाकर फ्रीलांसिंग का काम करना है, आप अपने ही हाथों अपने करियर को भटकाव के हालात पर लेकर आ जायेंगी। आप अपने दिलचस्प के क्षेत्र में पढ़ाई और कुछ साल के अनुभव के बाद फ्रीलांसिंग पर विचार कर सकती हैं, क्योंकि बिना अनुभव के फ्रीलांसिंग करने के लिए आपके पास बुनियादी जरूरत अधूरी रहेगी। बता दें कि आपके अनुभव के आधार पर ही आपको फ्रीलांसिंग के लिए आगे बढ़ना चाहिए। फ्रीलांसिंग आपको आत्मविश्वास देगी और इसके साथ आप जिसके लिए फ्रीलांसिंग का काम कर रही हैं, उनका भरोसा भी आप पर बढ़ेगा।
फ्रीलांसिंग के लिए आप कर सकती हैं फ्रीलांस पोर्टल से शुरुआत
फ्रीलांसिंग करने के लिए इन दिनों इंटरनेट पर कई सारे पर्याय मौजूद है। ऐसे में आपको किसी बात की दुविधा नहीं होनी चाहिए कि फ्रीलांसिंग के लिए आपको कौन-सी राह पकड़नी चाहिए। कई सारे ऑनलाइन पोर्टल पहले से मौजूद हैं, जो कि फ्रीलांसर और ग्राहकों के लिए मीटिंग पांइट के रूप पर बड़ा योगदान देते हैं। उल्लेखनीय है कि आप जिस भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर फ्रीलांसिंग के लिए आवेदन दे रही हैं, तो वहां पर सबसे पहले आपको अपने काम के बारे में सारी जानकारी देनी होगी। साथ ही आपने कोई काम पहले किया होगा, तो उसकी फाइल भी आपको फ्रीलांस वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। इससे ग्राहकों को यह जानने का मौका मिलेगा कि आपके पास आपके काम का कितने साल का अनुभव रहा है और आपको अपने काम की जानकारी कितनी है। ग्राहक इसी हिसाब से बतौर फ्रीलांसर आपका चुनाव करेंगे और आपको धीरे-धीरे काम मिलना शुरू होगा।
अपने काम की जानकारी पहुंचाएं

सोशल मीडिया इन दिनों एक बड़ा और सशक्त माध्यम हैं, यह जानने के लिए आपके काम में खूबी क्या है। इसलिए सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट शुरू करें और वहां पर खुद के बारे में और खुद के काम से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करें। इससे आपको एक पोस्ट के जरिए कई लोगों से जुड़ने के साथ बतौर फ्रीलांसर अपने काम का विस्तार करने का मौका मिलेगा। आपको खुद के लिए एक निजी ब्रांड बनाना चाहिए। सोशल मीडिया पर अपने काम को साझा कर लोगों को खुद के बारे में जानकारी देने का सुअवसर मिलेगा। इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पर अपने दिलचस्प काम को साझा कर लोगों के साथ अपना नेटवर्क भी मजबूत कर सकती हैं। फ्रीलांसिंग करने से पहले यह तरीका आपको जरूर एक बार अपनाना चाहिए।
नेटवर्क और संबंध बनाना जरूरी

फ्रीलांसिंग में करियर बनाने के लिए आपको अपना नेटवर्क भी मजबूत करना होगा। आप जिस भी क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करना चाहती हैं, उस क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ संबंध मजबूत करें, फिर चाहे वह आपके लिए ग्राहक हैं या फिर दूसरे प्रतिस्पर्धी। आपको सभी के साथ जुड़ाव बनाकर रखना चाहिए। आपको यह सोचना होगा कि अन्य फ्रीलांसरों को आपको प्रतिस्पर्धा के तौर पर नहीं देखना है, बल्कि आपको एक दूसरे के साथ सहयोग दिखाते हुए और अपने अनुभवों को साझा करते हुए अपने सफर को आगे बढ़ाना है। अगर आप अपना नेटवर्क मजबूत रखती हैं, तो इससे आपके पास काम भी आने की संभावना बढ़ जाती है। आपके पास फ्रीलांसिंग के लिए काम भी आने शुरू होते हैं, क्योंकि आप अपना संबंध मजबूत बनाती हैं, जिससे सामने वाले व्यक्ति का विश्वास आपके ऊपर और भी बढ़ता है। साथ ही आपको भी दूसरे फ्रीलांसर के बारे में जानकारी हासिल होगी कि कैसे लोग अपने काम को आगे बढ़ा रहे हैं और कैसे नए-नए अनुभव को सीख और समझ रही हैं और इसका फायदा आप अपने फ्रीलांसिंग करियर में उतार रही हैं। यह वाकई आपके लिए एक खुला रास्ता लेकर आएगा, जहां पर कदम-कदम पर आपको अपने नेटवर्क और संबंधों के जरिए कई सारे प्रोजेक्ट भी मिलते चले जायेंग। जब भी ग्राहकों के साथ काम करें, तो समय सीमा को पूरा करना फ्रीलांसिंग का एक बहुत भाग है। साथ ही फ्रीलांसिंग के करियर में खुद को ऊपर रखने के लिए और खुद को सफलता के शिखर पर पहुंचाने के लिए आत्मविश्वास को भी जीवित रखना बहुत जरूरी हो जाता है।
अपने स्किल पर करते रहें काम फ्रीलांसिंग में होगा फायदा
आप अपने क्लाइंट का काम समय पर करके दे देते हैं, लेकिन इसके साथ भी एक जिम्मेदारी फ्रीलांसिंग के साथ बनी रहती है और वो है अपने काम में नयी स्किल और नए तरीकों को सीखना और उसे अपनाना भी जरूरी है। अगर आप फ्रीलांसिंग में नए स्किल पर काम नहीं करेंगी, तो आप अपने करियर को धार नहीं दे पायेंगी। फ्रीलांसिंग के क्षेत्र में जहां आपके प्रतिस्पर्धी नए स्किल पर काम करके आगे बढ़ जायेंगे, वहीं आपके पास दूसरों के मुकाबले कम स्किल होने के कारण आप हमेशा उनसे काम के मामले में पीछे रहेंगे। इससे आपके पास प्रोजेक्ट यानी कि काम की गिनती भी पहले के मुकाबले कम होने लगेगी। नए काम सीखने और करने के लिए आपको प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहना होगा। इसके साथ आपको अपनी तारीफ पर अधिक खुश नहीं होना है और साथ ही निगेटिव प्रतिक्रिया पर आपको अधिक परेशान नहीं होना है और अपने काम में स्किल को अपनाकर आपको खुद को और भी निखारते रहना है।
क्या है फ्रीलांसिंग का फायदा

फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने समय और सहूलियत के आधार पर काम कर सकती हैं। आपको अन्य कामों के लिए किसी से अवकाश मांगने की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपने काम को पूरा कर अपने अन्य कामों की तरफ भी ध्यान दे सकती हैं। आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर फ्रीलांसिंग का काम कर सकती हैं। अगर आप अपने काम में माहिर हैं, तो आपको फ्रीलांसिंग के काम के लिए मुंह मांगी कीमत मिलती है। इसके साथ आप अपने दिलचस्पी के करियर में फ्रीलांसिंग करते हुए कहीं और पर भी एक्स्ट्रा मनी के लिए काम कर सकती हैं। फ्रीलांसिंग में घर पर से काम करते हुए आप अपने पैसों को भी बचा सकती हैं। क्योंकि एक जगह से काम करने के कारण आपका समय और पैसा दोनों बचता है।
इन क्षेत्रों में फ्रीलांसिंग के अवसर सबसे अधिक
माना गया है कि आपको हर करियर के क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करने का अवसर मिल जाता है, लेकिन सबसे तेजी से आप कंटेंट और वीडियो के क्षेत्र में फ्रीलांसिंग का काम कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास अनुभव होना चाहिए। दो से तीन साल का अनुभव भी आपको कंटेंट और वीडियो के क्षेत्र में फ्रीलांसर बनने का अच्छा अवसर देता है। इसके साथ डाटा एनालिस्ट के क्षेत्र में भी छोटे से लेकर बड़े स्तर पर फ्रीलांसिंग के काम होते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग में भी फ्रीलांसिंग के काम से अच्छी कमाई हो जाती है। कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां इसके लिए अच्छा पैसा देती हैं। उल्लेखनीय है कि अगर आपके पास आपके क्षेत्र का अनुभव अच्छा है और आप अपने काम में बढ़िया हैं, तो आप महीने में 60 से 90 हजार तक फ्रीलांसिंग से आसानी से कमा सकती हैं। साथ ही आप अपने लिए एक कीमत भी निर्धारित कर सकती हैं कि आपकी एक प्रोजेक्ट को लेकर फीस कितनी होगी। एक तय फीस के आधार पर आप अपने फ्रीलांसिंग के सफर को आसान बना सकती हैं। कई सारे ऐसे ग्राहक हैं जो कि फ्रीलांसर को अधिक भुगतान करने में संकोच नहीं करते हैं, लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि आपके प्रतिस्पर्धी की फीस क्या है, इससे आपको अपनी फीस कम और ज्यादा करने में आसानी होगी।