अगर आप वर्कोहलिक हैं और अगर आपने मैटरनिटी लीव ले रखी है, तो जाहिर है कि ऐसे समय में आपको इस बात की चाहत बार-बार होगी कि आप कुछ तो करती रहें। जाहिर सी बात है कि अगर आपने अपनी डिलीवरी होने से कुछ महीने पहले छुट्टी ली है, तो आप कहीं आधिकारिक रूप से काम नहीं कर सकती हैं। लेकिन आपके पास इस वक्त काफी खाली समय होगा, उस वक्त का इस्तेमाल आपको अपनी क्रिएटिविटी को फिर से आजमाने में करनी चाहिए। आइए जानें विस्तार से।
अपने शौक को फिर से जगाइए
जाहिर है कि काम के दौरान, हम सिर्फ काम के बारे में ही सोचते हैं और हमारा बाकी के काम में बिल्कुल मन नहीं लगता है। कई बार हम अपने शौक को भूल जाते हैं, सो जरूरी है कि अपने शौक को एक बार फिर से जगाइए। जैसे अगर आपको गाने-बजाने का शौक रहा है, कोई वाद्य यंत्र बजाना पसंद करती हैं, तो इसको एक बार फिर से रास्ते दीजिए। कुछ नहीं तो खुद के लिए सुकून के लिए और मैटरनिटी में इसका अच्छा असर आपके बच्चे पर भी होगा, क्योंकि आप खुश रहेंगी। इसलिए इस तरह के शौक को फिर से आजमाइए, जो आप कभी काम के प्रेशर में नहीं कर पाती हैं। इन चीजों से आपको अच्छी वाली ही फीलिंग आएगी।
कलम थामिए फिर से
मुमकिन है कि आपको कभी लिखने का काफी शौक रहा हो, लेकिन एक समय के बाद नौकरी करते हुए आपके इस शौक ने पूरी तरह से बैकसीट ले लिया हो। अभी मौका है कि ऑफिस में क्या हो रहा होगा, इस बारे में न सोचा जाये और पूरी तरह से कलम थामते हुए कुछ रचनात्मक गढ़ लीजिए। हो सकता है कि आपका लेखन, किसी मुकम्मल उपन्यास के रूप में लोगों के सामने आये।
DIY कीजिए
आपको अगर कभी घर सजाने का शौक रहा हो, तो अपने इस शौक को भी आप पूरा कर सकती हैं। आप घर में रहते हुए कुछ DIY चीजें करें। पेंटिंग से लेकर आपको जिस भी काम में दिलचस्पी है, वह कीजिए। यह समय है, जब आपको वे सारी चीजें करनी चाहिए, जिसे करना आप एन्जॉय करती हों।
उन लोगों से बातें करें, जिनसे आपको खुशी मिलती हो
यह भी बेहद जरूरी है कि आपको जिन लोगों से खुशी मिलती हो, आप उनको अपने इर्द-गिर्द रखें, क्योंकि इस वक्त बेहद जरूरी है कि नकारात्मक एनर्जी को दूर रखा जाये। वैसे लोगों को पास रखें, जो अच्छी और सकारात्मक बातें करते हों।
फोटो शूट कराएं, ऑनलाइन कोर्सेज
आपको अगर सजने-संवरने का शौक रहा है और आपको शूट्स करना भी पसंद हैं, तब भी फोटो शूट्स कराइए। यकीन मानिए इससे भी आपको पॉजिटिव वाइब्स ही मिलेगी। चाहें तो आप कई ऑनलाइन कोर्स कर सकती हैं। आप मेकअप, स्टाइल और वे सारी चीजें जो आपके क्षेत्र में आपको और बेहतर बनाएं, आप उनके भी ऑनलाइन कोर्स ले सकती हैं।
अच्छी फिल्में और किताबों को दोस्त
अपने खाली समय को अच्छी किताबें पढ़ने में लगाएं, फिल्में देखें, इन चीजों से भी आपको खुशी ही मिलेगी। किताबें हमेशा ही आपकी सबसे अच्छी दोस्तों में से एक होती हैं। मुमकिन हो कि पढ़ते हुए ही आपको कुछ ऐसी चीज मिल जाए, जो आपको आपके आगे के करियर के लिए ही प्रोत्साहित कर दे, एक नयी दिशा दे दे।