वैज्ञानिकों में अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए कई साड़ी बाजारों का होना जरूरी है। आपने कितनी पढ़ाई की है और आपका अनुभव कितने साल का हो रहा है, यह तो जरूरी माना गया है, लेकिन आपके अंदर सॉफ्ट प्लाटर्स हैं या नहीं, यह भी बहुत मायने रखता है। अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर ये सॉफ्ट ही लॉज होते हैं तो आपको पता है कि रोजमर्रा की पॉजिटिव आदतें सॉफ्ट ही होटलों में शामिल होती हैं। समय-समय पर लेकर आप अपनी शर्त पर किस तरह की सहमति बनाते हैं, यह भी शामिल होता है। आइए विस्तार से जानें कि आप कैसे उद्यमियों के लिए सही सॉफ्ट स्कूटर विकसित कर सकते हैं।
क्या होती है सॉफ्ट होटल्स
सॉफ्ट स्किल्स, ये नाम भले ही सुनने में नया लगता है, लेकिन इसका सीधा मतलब यही होता है कि आप किस तरह के व्यक्ति है। आपका आचरण कैसा है, आपका बोलने का तरीका, दूसरे से बर्ताव करने का तरीका, आपके भावनात्मक विचार के साथ आप कैसे लोगों से बातचीत करती हैं, आप काम के दौरान आने वाली हर तरह की समस्या के साथ कैसे निपटती हैं, आप में सही फैसले लेने के साथ टीम के साथ काम करने का बर्ताव कैसा है, यही सारी खूबियां सॉफ्ट स्किल्स के भीतर आती हैं, जो कि आपके व्यक्तित्व को निखारती हैं। इसी खूबी की तलाश अक्सर नौकरी देने के दौरान की जाती है। आपने कई बार यह भी सुना होगा कि कई लोगों को नौकरी के समय उनके खराब बर्ताव के कारण निकाल दिया जाता है, यानी कि उनके पास सॉफ्ट स्किल्स में शामिल खूबियां नहीं होती हैं। यह भी जान लें कि कई सारी ऐसी कंपनियां हैं, जहां पर ऐसे व्यक्तियों की तलाश की जाती है, जिनके पास साफ्ट स्किल्स होती है। भले ही आपके पास अनुभव की कमी हो, लेकिन अगर आपके पास अच्छी सॉफ्ट स्किल्स हैं, तो नौकरी आपके हाथ में हो सकती है। इसलिए काम के दौरान आप अपने सहकर्मियों के साथ किस तरह का बर्ताव करती हैं, यह भी बहुत मायने रखता है।
क्यों जरूरी है सॉफ्ट स्किल्स
सॉफ्ट स्किल्स को सीखना आपके लिए न केवल करियर के लिहाज से जरूरी है, बल्कि निजी जिंदगी में भी यह आपको दूसरों के समक्ष सकारात्मक रवैये के साथ पेश करता है। सॉफ्ट स्किल्स को सीखने के लिए आपको खुद का अध्ययन भी करना जरूरी है। इसमें सबसे पहले जरूरी है बातचीत। आपको दूसरों के समक्ष अपनी बात को सही तरीके से रखने का तरीका आना चाहिए। यह भी जरूरी है कि आप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें। दफ्तर में जब भी किसी के सामने अपनी बात रखें, तो चेहरे पर एक स्माइल बना कर रखें। साथ ही जब बात टीम वर्क की आती है, तो अपनी टीम के साथ मिलकर काम करें, लेकिन टीम में काम करने के दौरान आपका परफॉरमेंस कैसा रहा है, इसकी भी पड़ताल करते रहें। भले ही काम टीम के साथ क्यों न हो, लेकिन आपके पास यह संतुष्टि जरूर होनी चाहिए कि आपने एक प्रोजेक्ट पर टीम के साथ जो भी काम किया है उसमें आपका योगदान कितना है। साथ ही आपमें लीडरशिप स्किल भी होनी चाहिए। आप जब भी अपनी बात को रखें, तो सोच-समझकर पेश करें। अपनी बातों को इस तरह पेश करें कि कोई आपको नजरअंदाज न करें। साथ ही खुद से जुड़ी समस्या का खुद हल निकालने की भी खूबी आपके अंदर होनी चाहिए।
सॉफ्ट स्किल्स के प्रकार
आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि सॉफ्ट स्किल्स के कई प्रकार होते हैं। इसमें फैसले लेने की खूबी, व्यक्तिगत विकास,कम्यूनिकेशन, टीम वर्क, क्रिएटिविटी, समस्या सुलझाना, टाइम मैनेजमेंट, सोशल नेटवर्किंग, कार्य कौशल और विभिन्न परिस्थितियों को संभालने की खूबी के साथ ऐसे कई और भी प्रकार हैं, जो कि सॉफ्ट स्किल्स का हिस्सा हैं।
कैसे समझें प्रमुख सॉफ्ट स्किल्स
सॉफ्ट स्किल्स के प्रकार के अंदर कुछ जरूरी बातें ऐसी हैं, जो कि इंटरव्यू के दौरान जरूर जांची जाती हैं। जब भी आप किस इंटरव्यू के लिए जाते हैं, तो आपका बॉडी लैंग्वेज भी एक तरह से सामने वाले की नजर में रहता है। इसके लिए आपका बॉडी लैंग्वेज हमेशा से सही दिशा में कार्य करना चाहिए। यह ध्यान रखें कि लोगों से बात करते वक्त आई कॉन्टेक्ट करना, अपने खड़े रहने, बैठने और चलने के तरीके को सही रखना, इंटरव्यू के दौरान बातचीत का तरीका, बात करते वक्त हाथों का मूवमेंट और साथ ही आप के कपड़े पहनने का तरीका प्रोफेशनल होना चाहिए।
कम्यूनिकेशन स्किल्स सॉफ्ट स्किल्स का अहम हिस्सा
करियर को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए यह ध्यान रखना आपके लिए जरूरी है कि आपकी कम्यूनिकेशन स्किल्स सही है या नहीं। ज्यादा चुप रहना, ज्यादा बोलना और किसी को चार लोगों के बीच सुना देना, बात-बात पर सामने वाले की टांग खींचना आपके व्यक्तित्तव को गलत तरह से प्रस्तुत करती है। आपको यह ध्यान रखना होगा कि हालातों के हिसाब से बोलते वक्त आपकी आवाज धीमी है या फिर आप चिल्ला कर बात कर रही हैं। किसी से बात करते वक्त आपके चेहरे का हाव-भाव तीव्र नहीं होना चाहिए। बात करते समय आप किन शब्दों का चयन करती हैं, कैसे उसके साथ अपनी बात प्रस्तुत करती है, यह भी बेहद जरूरी है।
सॉफ्ट स्किल्स की बड़ी खूबी टाइम मैनेजमेंट
सॉफ्ट स्किल्स का सबसे बड़ा गुण टाइम मैनेजमेंट है। करियर को गति देने के लिए आपके पास वक्त से खेलने की कला होनी चाहिए। खुद को ऊंचाइयों पर देखने के लिए इस सोच को हमेशा खुद को दूर रखें कि मेरे पास समय की कमी है। जी हां, समय की कमी वाली सोच आपको कभी-भी टाइम मैनेजमेंट की कला में माहिर नहीं होने देगी। मेरे पास वक्त नहीं है, इस सोच के साथ आप कभी-भी अपने करियर के भविष्य को सकारात्मक नहीं कर सकती हैं। आपके लिए जरूरी है कि आप समय के हिसाब से सही वक्त का प्रयोग करना सीखें। यही टाइम मैनेजमेंट कहलाता है। अपने काम के हर वक्त का पूरा उपयोग करें। समय को व्यर्थ में न जाने दें। आपने यह सुना होगा कि समय का सही उपयोग न करने पर वक्त हाथ से निकल जाता है और लौट कर नहीं आता है। आप अपने सभी कामों को तय समय पर करना सीखें। इससे आप अपने कार्य स्थल में सारे कार्यों को सही समय पर करने की परीक्षा में पास हो जायेंगे। वरना, आप पर आलसी होने और देरी से काम करने का टैग लगेगा, जो कि आपके करियर को अंधेरे में भेज सकता है।
लीडरशिप नंबर 1
लीडरशिप की ढेरी आपको दसियों लोगों के बीच में सबसे ऊपरी गोदामों पर स्थापित कर देती है। आप अपना सौ प्रतिशत तब दे पाएँगे जब आपके इनसाइड लीडरशिप की खूबी होगी। लीडरशिप की होने से आप खुद की भी लीडर बन सकते हैं और साथ ही टीम के साथ अपनी राय नियुक्त कर सकते हैं। यहां तक कि बिजनेसमैन भी ऐसे शख्स की तलाश करता है, जिसमें लीडरशिप की खूबी रहती है। किसी भी अच्छे लीडरशिप के पास यह बहुत ही सम्मान की बात है कि वो अपनी साड़ी को अच्छी तरह से स्वीकार कर लें, साथ ही टीम को एकजुट करके काम पूरा करना चाहते हैं। अपने अन्य कर्मचारियों का सम्मान करते हुए, खुद से पहले टीम को आगे बढ़ने के साथ-साथ हर समस्या को ठीक करने और उनके हल निकालने के लिए, सही समय पर निर्णय लेने की जगह चाहिए। इतना याद रखें कि लीडरशिप के साथ किसी भी परिस्थिति में खुद को ढालने के साथ आपको अपने काम में भी प्रभाव की बहुत अच्छी आनी चाहिए। साथ ही काम के प्रति गंभीर संबंध और लोगों के सहयोग जैसी भूमिका निभाते रहें, यह भी आपको सॉफ्ट कोल्ड्स के एग्जाम में अच्छे नंबर से पास करता है।
सॉफ्ट हैंडसेट से क्या होगा फ़ायदा
सॉफ्ट अपनाए गए सॉलिड्स के माध्यम से न केवल आप काम के तरीकों से पेश किए जा सकते हैं, बल्कि बेस्ड इंसान भी आप खुद को पॉजिटिव कोलेस्ट्रॉल के साथ लोगों के बीच खुद को अपनाते हुए देख सकते हैं। निवेशकों के पसंदीदा से लेकर सॉफ्ट लॉज तक आपके लिए कई सारे रिव्यू नंबर लेकर आएंगे। इसके अलावा, निजी जीवन में भी आप लोगों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का समावेश हो सकता है। इससे न केवल आपका पेशेवर जीवन बेहतर होगा, बल्कि निजी जीवन में भी आप अपने करीबी रिश्ते को और बेहतर बना सकते हैं। इसलिए सोफ्ट्स के एक नहीं, बल्कि कई सारे चमत्कारी फायदे हैं, जो आपके व्यक्तित्व का विकास करते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए, तो सॉफ्ट स्टोन्स आपके करियर को सफलता की मंजिल तक पहुंचाते हैं, निर्णायक में सबसे अहम रोल निभाते हैं।