हमारी दिन की शुरुआत होती है, अखबार पढ़ने से या टीवी पर न्यूज़ चैनल देखकर और अगर हम ज्यादा व्यस्त हैं, तो ऑफिस आते-जाते फोन पर ई-पेपर के जरिए ही दुनिया का हाल जान लेते हैं, यानी मीडिया हामारी ज़िंदगी पर पूरी तरह से छाया हुआ है. यही कारण है कि काफी लोगों के लिए यह एक आकर्षक व शानदार करियर है. यदि आपको भी इस क्षेत्र में दिलचस्पी है और अपना करियर बनाना चाहती हैं, तो आपके पास इसके लिए बहुत से विकल्प हैं. आइए, जानते हैं इससे जुड़ीं और जानकारियाँ. सबसे पहले तो आपको यह जानने की जरूरत है कि आप पत्रकारिता के लिए कौनसे माध्यम को चुनना चाहती हैं- प्रिंट व डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया यानी टीवी. आप जितनी गहराई में जाएंगी, आपको करियर के उतने ही विकल्प मिलेंगे. सबसे पहले तो आप बेसिक चीज जान लें कि इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको कम-से-कम 12वीं पास करना जरूरी है. इसके बाद ही आप कोई विषय चुन सकती हैं.
बैचलर ऑफ जर्नलिज़्म और मास कम्यूनिकेशन
12 वीं पास करने के बाद आप बैचलर ऑफ जर्नलिज़्म और मास कम्यूनिकेशन का चुनाव कर सकती हैं. यह तीन साल का कोर्स होता है और इसके बाद चाहें तो इसी में मास्टर भी कर सकती हैं, जो दो साल का कोर्स होता है. बैचलर ऑफ जर्नलिज़्म और मास कम्यूनिकेशन में आपको पत्रकारिता से जुड़ी बेसिक से लेकर एडवांस जानकारी दी जाती है. यहां आपको फिल्म, रेडियो, टीवी, न्यूजपेपर, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन, इवेंट मैनेजमेंट, मार्केटिंग आदि के बारे में पूर्ण जानकारियाँ दी जाती है. यह कोर्स आपको किसी भी पब्लिकेशन, मीडिया हाउस या पीआर में जॉब दिलाने के लिए काफी है. इस कोर्स के बाद आप न्यूज़पेपर में रिपोर्टर व एडिटर और फ़िल्म इंडस्ट्री में फिल्म पत्रकार के रूप में काम कर सकती हैं. इसके अलावा यदि आप क्रिएटिव हैं, तो विज्ञापन इंडस्ट्री में आपको कॉपी राइटर के तौर पर काम के अवसर मिल सकती हैं.
डिजिटल मीडिया
बदलते समय के अनुसार मीडिया में भी बदलाव आया है और डिजिटल मीडिया ने अपनी एक नई जगह बना ली है. हजारों वेबसाइट्स है, जो वही करती है, जो न्यूज़पेपर्स व न्यूज़ चैनल्स करते हैं. यानी आप वेबसाइट पर एक क्लिक से दुनिया जहां की खबरें जान सकते हैं. यहां आपको कई न्यूज़ पोर्टल और वेबसाइट्स मिलेगी, जहां आप कंटेन्ट राइटर के तौर पर रोजगार के अवसर पा सकते हैं. यहां आप अपनी पसंद का कोई भी विषय, जैसे- राजनीति, खेल, फिल्म, टीवी, ब्यूटी, फैशन आदि चुन सकते हैं. आप चाहें तो खुद के वेबपोर्टल की भी शुरुआत कर सकती हैं और कंटेन्ट राइटर के रूप में काम कर सकती हैं. आप ब्लॉगर के तौर पर भी काम कर सकती हैं.
बीएससी (मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन)
मल्टीमीडिया व एनीमेशन कोर्स करने के बाद आपको न्यूज़ एडिटर, वीडियो मेकर, वीडियो एडिटर, विजुअल एडिटिंग ग्राफिक आदि संबंधित काम में रोजगार मिलने की सम्भावना अधिक है, जो इन दिनों पत्रकारिता का एक बहुत अहम हिस्सा बन गए हैं. यह बहुत दिलचस्प विषय है, जिसमें आप काफी एक्सप्लोर कर सकती हैं और जहां तक आय की बात है, तो इसमें आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते है, जो निर्भर करता है कि आप किस कंपनी या ब्रांड के साथ काम कर रहे हैं.