हर किसी के लिए बहुत खास होता है, उसकी शादी का दिन, जब हर कोई सबसे अलग नज़र आना चाहता है, किसी राजकुमार या राजकुमारी की तरह. वह चाहता है कि उसकी शादी लोगों के लिए एक यादगार बन जाए. शादी के हर फ़ंक्शन को खास बनाने के लिए कई तरह के ख्वाब बुनता है और उनके इस ख्वाब को साकार करने का काम करते हैं वेडिंग प्लानर. वेडिंग प्लानर, जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर है कि शादी की योजना बनाना. आज के जमाने में भव्य शादियों का जैसे चलन-सा हो गया है. यदि आप में प्लानिंग करने और उसे बेहतर तरीके से अंजाम देने का कौशल है, तो आपको वेडिंग प्लानर में करियर बनाना चाहिए. इन दिनों शादी को खास बनाने के लिए लोग वेडिंग प्लानर का सहारा खूब लेते हैं और बहुत पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार रहते हैं , बल्कि अब तो वेडिंग प्लान करने का एक ट्रेंड-सा बन गया है. हल्दी, मेहंदी और शादी यानी हर फ़ंक्शन को किसी फिल्म सेट की तरह सजाया जाता है और शादी को भव्य बनाया जाता है.
क्या करें वेडिंग प्लानर बनने के लिए
वेडिंग प्लानर के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास होना जरूरी है. यूं तो कई कॉलेज में वेडिंग प्लानर के कोर्स होते हैं, लेकिन आप इवेंट मैनेजमेंट कर के भी वेडिंग प्लानर का कोर्स कर सकते हैं. यहां आप डिप्लोमा, बेचलर और मास्टर डिग्री में से कुछ भी हासिल कर सकते हैं. वेडिंग प्लानर के शॉर्ट टर्म कोर्स भी होते हैं, जो एक महीने से लेकर छह महीने, एक साल से लेकर तीन साल तक के होते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी वेडिंग प्लानर की कंपनी में जॉब कर सकते हैं. एक बार एक्सपीरियंस मिल जाए, तो ज्यादा कमाई कर सकते हैं. यदि आपकी दिलचस्पी जॉब करने में नहीं है, तो आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं और चाहें तो खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं. यहां सर्टिफिकेट से ज्यादा अनुभव मायने रखता है.
क्या है एक वेडिंग प्लानर का काम
इस काम के लिए आपको क्लाइंट की जरूरत को पूरी तरह से समझना पड़ता है, उसके बजट की पूरी जानकारी लेनी होती है और वो किस तरह की शादी चाहते हैं, उसे अच्छी तरह समझना पड़ता है और उसी अनुसार सारी प्लानिंग करनी होती है. यानी सामने वाले के एक निश्चित बजट में उनकी पसंद व इच्छानुसार शादी के सारे फ़ंक्शन, जैसे हल्दी, मेहंदी, संगीत, फेरे व रिसेप्शन आदि का मैनेजमेंट करना आना चाहिए. इसके अलावा आपको शादी का फूड मैनेजमेंट, मेहमानों की व्यवस्था और रस्मों से जुड़ी तैयारी पर भी काम करना होता है. आपको इसके लिए भी तैयार रहना होता है कि आपके पास पूरी योजना व तैयारी के लिए बहुत कम समय मिल सकता है, ऐन मौके पर तब्दीली के लिए तैयार रहना पड़ता है और कई बार प्रेशर में काम करते हुए सब कुछ अच्छी तरह से मैनेज करना पड़ता है. आजकल थीम वेडिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग का काफी चलन है, जिसमें कलर और उसके अनुसार सेट डेकोरेशन आदि पर काम किया जाता है, जो हर फ़ंक्शन के लिए अलग-अलग होता है. यदि आप खुद की कंपनी खोल रहे हैं तो इसके लिए आपको कम-से-कम 5-6 लोगों की जरूरत होगी. जैसे-जैसे इस काम में आपका अनुभव बढ़ेगा, आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी. जितनी ज्यादा और महंगी शादी उतना ज्यादा मुनाफा, यानी करियर के लिए यह परफेक्ट है, क्योंकि भारत में शादी एक त्योहार की तरह है, जिसका सिलसिला चलता रहता है.