बिजनेस में करियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले जरूरी है रुचि की। जी हां, अगर आपकी दिलचस्पी नौकरी नहीं बल्कि बिजनेस की तरफ है, तो यह बिजनेस की क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपका पहला कदम हो सकता है, लेकिन बिजनेस करना कोई आसान काम नहीं है। बिजनेस करने के लिए आपके पास आर्थिक समर्थन, आत्मविश्वास के साथ एक अनोखा आइडिया होना चाहिए, जो कि आपके बिजनेस से जुड़ा हो। अक्सर लोगों को लगता है कि करियर के लिहाज से बिजनेस करना एक सुरक्षित पर्याय नहीं है, हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जिस तरह आप नौकरी करने के दौरान एक अच्छी नौकरी के दौरान यहां से वहां नौकरी बदलती रहती हैं, ठीक इसी तरह बिजनेस के दौरान भी लाभ और हानि से गुजरते हुए आप अपने सफर पर आसानी से बढ़ सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से।
नए विचार के साथ करें बिजनेस की शुरुआत
सबसे पहले आपको इस बात का चयन करना होगा कि आप किस क्षेत्र में बिजनेस करने की योजना बना रही हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी हासिल करनी होगी कि बिजनेस के लिए आपका चुना गया क्षेत्र सही है या नहीं। अगर कोई यह पूछता है कि बिजनेस मैन की सटीक परिभाषा क्या होती है, तो इसे बताया नहीं जा सकता है। इतना कहा जा सकता है कि अगर कोई व्यक्ति एक ऐसे व्यवसाय की शुरुआत करता है, जहां खुद को आर्थिक लाभ देते हुए वह अन्य लोगों को नौकरी के अवसर देता है, तो उसे ही असल में बिजनेस मैन कहते हैं। क्योंकि वह अपने विकास के साथ समाज के विकास के बारे में भी सोचता है। देखा जाए तो बिजनेस करने के कई सारे फायदे होते हैं। सबसे पहले आप खुद के ही बॉस होते हैं। आप अपने बिजनेस को बढ़ाने और उसका विस्तार करने के लिए कई सारे क्रिएटिव आइडिया को भी अपने बिजनेस के साथ जोड़कर उसे सफलता की ऊंचाई पर पहुंचाते हैं।
बिजनेस से होने वाले फायदे और खूबी
बिजनेस से एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे हैं। उन्हीं नें से एक यह भी है कि आप अपनी खुद की टीम को स्थापित कर सकती हैं। इसके साथ ही आप अपनी लीडरशिप की क्षमता को भी विकसित कर सकती हैं। बिजनेस में सबसे बड़ा अनुभव लाभ और नुकसान का सामना करना होता है और यह अनुभव आपको जीवन की सबसे बड़ी सीख देता है। आपको बिजनेस के हर एक मोड़ पर एक नई सीख मिलती है, जिससे आपको पता चलता है कि कैसे आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकती हैं। बिजनेस करने के लिए आपके पास कई सारी खूबी का भी होना जरूरी है। आपके पास क्रिएटिविटी, अपने क्षेत्र का ज्ञान, सही योजना, पैशन, मोटिवेशन और आत्मविश्वास के साथ खतरा मोल लेने की क्षमता भी होनी चाहिए। इसी के साथ आप में रिलेशनशिप बनाने की खूबी, सोशल स्किल्स के साथ कार्य कुशलता का भी होना जरूरी है। किसी भी क्षेत्र में बिजनेस करने के लिए आपके पास 12 वीं के बाद बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की योग्यता होनी चाहिए। इस कोर्स को पूरा करने आपको 12 वीं में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। आप बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद एमबीए की भी पढ़ाई पूरी करसकती हैं। साथ ही आपको हर बार अपनी क्रिएटिविटी को दिखाते रहना होगा, जो कि आपके बिजनेस की काबिलियत पर निर्भर करती है।
बिजनेस के लिए जरूरी बातें
अगर आप बिजनेस में दिलचस्पी रखती हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए, क्योंकि किसी भी तरह का काम करने के लिए आपको उसके लिए एक योजना बनानी पड़ती है और रहा सवाल बिजनेस का, तो बिना प्लानिंग के आप अपने बिजनेस के पैर मार्केट में नहीं जमा सकते हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। सबसे पहले आपको मार्केट रिसर्च पर ध्यान देना होगा। आप जिस क्षेत्र में बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, उस क्षेत्र की आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए। मार्केट की जानकारी से ही आपको यह पता चलेगा कि उस क्षेत्र में आपका कितना विकास होगा। इसके अलावा, आपको अपने अपने क्षेत्र की अंदरूनी और बाहरी, दोनों कई तरह की जानकारी भी होनी चाहिए। इसके साथ आपके पास एक परफेक्ट प्लानिंग भी होनी चाहिए। बिना योजना के आप बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा सकती हैं।
बिजनेस प्लानिंग और फंड की जरूरत
जी हां, बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक मजबूत और तय योजना के तहत की गई प्लानिंग की आवश्यकता जरूर पड़ेंगी। क्योंकि मार्केट रिसर्च के बाद अगला पड़ाव बिजनेस प्लान का होता है। आपको इस योजना के तहत अपने बिजनसे की ए से लेकर जेड तक की पूरी प्लानिंग तैयार करनी होगी। आपको अपने बिजनेस को किस तरह शुरु करना है और किस तरह आगे बढ़ाना है, इसे लेकर सारी योजना को बनाते हुए अपने हर एक कदम को आगे बढ़ाना होगा। इस बिजनेस प्लान में आपको अपनी कंपनी का नाम, पता, ओनरशिप, शेयर होल्डर और किस क्षेत्र में आप और आपकी कंपनी काम करने वाली है, इसे लेकर भी पूरी तैयारी करनी होगी। आपकी कंपनी में कितने लोग होंगे और सबकी क्या भूमिका होगी, यह योजना भी आपको अच्छी तरह से करनी होगी। साथ ही जब आप एक बिजनेस प्लान तैयार कर लेती हैं, तो बारी आती है फंड की। आपके बिजनेस के लिए कितने पैसे चाहिए और यह पैसे आयेंगे कहां से और आप फंड का इस्तेमाल किस तरह से बिजनेस के लिए करने वाली हैं, इसे लेकर भी आपको अपनी तैयारी पूरी रखनी होगी। बिजनेस के लिए आपकी कॉस्ट क्या है, आप बिजनेस को शुरू करने के लिए और स्थापित करने के लिए कौन से सोर्सेज का इस्तेमाल करेंगी, इस पर भी आपको अपना फोकस देना होगा। ध्यान रखें कि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से फंड से जुड़ा हुआ एक प्लान अलग से बनाना होगा।
बिजनेस लोकेशन और सेटअप
आप अपने बिजनेस का लोकेशन कहां और कैसा रखने वाले हैं, इसे लेकर भी आपको एक योजना तैयार करनी होगी। आपको यह सोचना होगा कि आपको व्यापार कहां से शुरू करना है। आपका प्राइमरी दफ्तर कहां होगा और आपक कौन-सी भाषा अपने बिजनेस के लिए सर्वप्रथम चुनने वाली हैं। आप किस तरह से बिजनेस को आकार देंगी, यह भी आपके बिजनेस को स्थापित करने का एक अहम भाग होगा। आपको अपने बलबूते बिजनेस शुरू करना है या फिर आप पार्टनरशिप में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती हैं, इस पर भी आपको अच्छी तरह से विचार करना होगा। यह भी जरूरी है कि किसी भी बिजनेस को स्थापित करने के लिए और उसे बाजार में खड़ा करने के लिए सरकारी मान्यता की जरूरत होती है। आप सरकारी मान्यता मिलने के बाद अपने बिजनेस से आदान और प्रदान का कार्य कर सकती हैं।
नए स्किल को सीखते रहना
एक सफल बिजनेस को स्थापित करने और उसको बाजार में सतत आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपनी स्किल पर जरूर ध्यान दें। किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नए कौशल को सीखते रहना सबसे जरूरी है। भारतीय बाजार में अपने बिजनेस को गतिशील बनाने के लिए और उसे गति देने के लिए उसे विकसित करना जरूरी है और इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने बिजनेस से जुड़े स्किल पर ध्यान देती हैं या नहीं। अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए आप ऑनलाइन कोर्स भी कर सकती हैं। बाजार में कई सारे ऐसे कोर्स मौजूद हैं, जो कि आपकी जरूरत के हिसाब से आपको शिक्षा प्रदान कर सकती हैं। खासतौर पर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग पर ध्यान दें। सोशल मीडिया पोस्ट और सोशल मीडिया पर किया गया प्रचार लोगों को अपनी तरफ जल्दी आकर्षित करता है। अपने बिजनेस के लिए आपको मार्केटिंग प्लान पर भी ध्यान देना होगा। बिना मार्केटिंग के आपको अपने बिजनेस के सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे, जिसकी चाह आप रखते हैं। इसलिए जरूरी है कि बिजनेस ओनर के रूप में बाजार में जाकर लोगों तक पहुंचने के लिए और अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए आपको लगातार मार्केटिंग के लिहाज से प्रयोग करते रहना चाहिए। इसके लिए आपके पास एक अच्छी मार्केटिंग योजना होनी चाहिए।
खुद पर करें यकीन नहीं मानते हार
जी हां, अगर आप नौकरी को छोड़कर बिजनेसल को खुद के लिए बतौर करियर चुनती हैं, तो आपको खुद पर यकीन होना चाहिए। आत्मविश्वास की कमी आपको लापरवाह बना सकती हैं। अगर आपके पास खुद पर विश्वास करने का जज्बा नहीं रहेगा, तो आप अपने बिजनेस को कभी-भी उस परिणाम तक नहीं पहुंचा पायेंगे, जिस परिणाम को सोच कर आपने अपने बिजनेस की शुरुआत की थी। इसलिए मुश्किल दिनों से सीख लेकर आगे बढ़ें और बिजनेस के रास्ते पर आयी हुईं चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ें और हार नहीं मानें।