करियर के लिहाज से इन दिनों लोगों के पास कई तरह के मौके आए हुए हैं। खास तौर पर डिजिटल की दुनिया युवाओं के लिए क्रिएटिव के साथ अच्छी कमाई भी लेकर आयी है। बीते कुछ समय से एसईओ के क्षेत्र में करियर बनाने का मौका एक बेहतरीन पर्याय बन कर आया है जो कि हर महीने आपके अकाउंट में कमाई के तौर पर एक मोटी रकम भी भेजता है। हालांकि एसईओ स्पेशलिस्ट बनने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
पहले जानें डिजिटल की दुनिया

डिजिटल काम की दुनिया इसलिए भी जरूरी है कि करियर के लिए यह इन दिनों काफी चर्चा में है। डिजिटल की दुनिया में करियर बनाने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि यह होता है क्या है और इससे कैसे काम कराया जाता है। दिलचस्प है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर डिजिटल की दुनिया में एसईओ की मास्टर बन सकती है। साथ ही आप एसईओ सीखने के लिए भी देश के किसी भी कोने में बैठकर सर्टिफिकेट पा सकती हैं।
योग्यता पर काम
एसईओ में करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी योग्यता पर काम करना होगा, जो भी कंटेंट से संबंधित काम करना पसंद है या जो डिजिटल दुनिया में शामिल होना पसंद करते हैं, वे सभी लोग इस कोर्स का हिस्सा बन सकती हैं। यह भी जान लें कि डिजिटल की दुनिया में आपको अपने काम और अनुभव के हिसाब से आपको सैलरी मिलती है, लेकिन बिना अनुभव के भी आप अपनी योग्यता के हिसाब से भी एसइओ में अपने करियर ग्राफ को आगे की तरफ लेकर जा सकती हैं। इसके लिए आपको किसी डिजिटल कंपनी में इंटर्नशिप करनी होगी। इंटरर्नशिप का मतलब यह होता है कि आप फील्ड का अनुभव ले सकती हैं। इससे यह भी होगा कि आपको एक तरफ एसईओ की द दुनिया का सामना करना और उसकी भाषा की जानकारी भी मिलेगी और साथ ही फील्ड से जुड़े लोगों के साथ आपका कनेक्शन भी मिलेगा, जिससे आप डिजिटल की दुनिया के सभी रास्तों को अच्छी तरह से समझते हुए अपने एसईओ में अपने करियर की गति को आगे बढ़ा सकती हैं।
काम को लेकर मिलता है मौका

उल्लेखनीय है कि कई बड़ी और छोटी कंपनियां भी डिजिटल दुनिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए एसईओ का सहारा लेती हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म में एसईओ को लेकर डिमांड को बढ़ती जा रही है। एसईओ को लेकर यह भी बात है कि आपको इस क्षेत्र में दिलचस्पी भी होनी चाहिए। क्योंकि एसईओ का मतलब हर दिन कुछ नया सीखना और उसी के अनुसार काम करना होता है।।इंटरनेट भी ऐसे में आपके लिए एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम बन सकता है कि कैसे आप एसईओ के हर बारीकी को समझ सकती हैं। एसईओ को समझने के लिए आप इससे जुड़ी किताबें, ब्लॉग, यूट्यूब वीडियो और सेमिनार का भी सहारा ले सकती हैं। इससे आपको काफी हद तक यह समझने में आसानी होगी कि आप कैसे एसईओ स्पेशलिस्ट बनकर आप अपने करियर की शुरुआत कर सकती हैं। साथ ही आप खुद की भी परख कर सकती हैं कि आपकी डिजिटल की दुनिया में रूचि है भी या नहीं, क्योंकि बिना दिलचस्पी के आप एसईओ स्पेशलिस्ट के तौर पर करियर बनाने में असफल हो जायेंगी। इसमें कई तरह की चुनौतियां आती हैं। इंटर्नशिप या फिर फ्रीलांस बनकर भी अपना करियर शुरू कर सकती हैं। अगर आपके पास अनुभव होता है, तो आप पैड इंटर्नशिप के बदले सीधे तौर पर ही किसी भी बड़ी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकती हैं। आपके पास अनुभव के साथ टैलेंट होने से एक अच्छी पगार के साथ आप सफलता से भरे कदम के साथ आगे बढ़ सकती हैं।
एसईओ कैसे करता है काम

SEO का मतलब होता है, सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन।यह जान लें कि SEO स्पेशलिस्ट का काम सर्च इंजन पर किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाना होता है। इसके लिए SEO स्पेशलिस्ट को सर्च इंजन की भाषा समझनी होती है। साथ ही की- वर्ड पर भी काम करना होता है। इसके लिए सर्च इंजन पर शोध,विश्लेषण और परीक्षण भी करना होता है। दिलचस्प यह है कि SEO स्पेशलिस्ट अपने काम को किसी कंपनी के साथ जोड़कर भी कर सकती हैं या फिर किसी एजेंसी के साथ भी मिलकर अपने काम को आगे बढ़ा सकती हैं। इतना ही नहीं आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर भी इस क्षेत्र में अपने करियर की रफ्तार बढ़ा सकती हैं।
नेटवर्किंग में माहिर

जान लें कि SEO का काम कंटेंट क्रिएशन और प्रमोशन का काम एसईओ के जरिए किया जाता है। इसके साथ डिजिटल की दुनिया में यह भी जरूरी हो गया है कि कंपनियां अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में आगे डालने के लिए SEO स्पेशलिस्ट पर लाखों रुपए खर्च कर रही हैं। क्योंकि किसी भी कंपनी की कमाई और बढ़त इस पर आधारित होती है, ज्यादा से ज्यादा लोग उस वेबसाइट तक आसानी से पहुंच जाएं। वो भी तब, जब सर्च इंजन में आपको करोड़ों की भीड़ मिल जाती है। ऐसे में एक SEO एक्सपर्ट ही होता है, जो कि किसी कंपनी को लोगों को बीच सबसे आगे पहुंचाने का कार्य करता है। क्योंकि SEO स्पेशलिस्ट का काम वेबसाइट को गूगल और सर्च इंजन पर प्रमोट करना होता है।
एसईओ बनने के लिए होनी चाहिए योग्यता
इस क्षेत्र में माहिर बनने के लिए आपको मार्केट के ट्रेड की जानकारी होनी चाहिए।साथ ही आपको सर्च इंजन की भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आपके लिए जरूरी है कि सर्च इंजन पर अपडेट रखनी की होती है। साथ ही आपके पास बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स भी होनी चाहिए। भाषा पर भी आपकी पकड़ होनी चाहिए। सबसे जरूरी आपके पास अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा के जरिए आप एसईओ में की-वर्ड को समझकर कंपनी को आसमान तक पहुंचा सकती हैं।
एनालिटिक्स की भी जानकारी
आपको इसके लिए मार्केटिंग, ब्लॉगिंग और एनालिटिक्स की भी जानकारी होनी चाहिए। आप इस क्षेत्र में फ्रीलांसर भी बन सकती हैं। इस क्षेत्र में आपको आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी कोई चीज चाहिए, तो वह अनुभव और योग्यता है। ऐसे में आप एसईओ के क्षेत्र में उतर कर ही एसईओ के स्पेशलिस्ट बन सकती हैं। साथ ही इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपको किसी खास क्षेत्र में डिग्री हासिल करने की जरूरत नहीं है। साइंस,कॉमर्स, आर्ट्स आप किसी भी क्षेत्र से क्यों न हो, डिजिटल दुनिया में आपकी दिलचस्पी आपको एसईओ स्पेशलिस्ट बना सकती है। एसईओ के क्षेत्र में बारीकियां सीखने के लिए शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स कर सकती हैं। आप इसके लिए ऑनलाइन मौजूद एसईओ की टीम से भी जानकारी ले सकती हैं, जहां पर आपको एसईओ के गुण सिखाये जायेंगे। इतना ही नहीं कई सारे शहरों में एसईओ के ट्रेनिंग सेंटर खुल रहे हैं, जहां पर आप एसईओ से जुड़ी सारी जानकारी ले सकती हैं। इतना ही नहीं कई आनलाइन वेबसाइट्स में फ्री में एसईओ की बेसिक जानकारी देते हैं। साथ ही आप इसका फायदा भी उठा सकते हैं। एसईओ की खूबी यह भी है कि आप कभी-भी इससे जुड़ा कोर्स ज्वाइन कर सकती हैं।
इतनी होगी कमाई
SEO स्पेशलिस्ट कमाई के लिहाज से भी बाकी के करियर में काफी अलग है। कमाई के लिहाज से एसईओ स्पेशलिस्ट का औसत वेतन महीने में 3 लाख से 10 लाख रुपए के बीच है। वहीं आप अगर इंटर्नशिप के तौर पर तैयार करती हैं, तो आप हर महीने कम से कम 30 से 50 हजार के बीच की कमाई कर सकती है।