हाल ही में हुए एक सर्वे के मुताबिक महिलाओं के हाथ में जब पावर होती है तो बिजनेस ज़्यादा सफल होता है. शायद यही वजह है कि महिला (एन्थ्रेप्रेन्योर) की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं.
महिलाओं ने टीचिंग, अकाउंटिंग, वेडिंग प्लानिंग, फिटनेस ट्रेनर से लेकर हर तरह के बिजनेस में अपने आप को लगातार साबित कर रही हैं. इसके बावजूद यह बातें सुनने में महिलाओं के लिए ऑप्शन्स कम हैं, जबकि महिलाओं के लिए परफेक्ट बिजनेस आइडियाज के ऑप्शन्स अंतहीन हैं, लेकिन जिसमें आपकी रुचि हो, अगर वही आपके लिए बिजनेस भी बन जाये, तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. आइए जानते हैं इन खास करियर ऑप्शन्स के बारे में
एप्प डेवलपर
अगर सोशल मीडिया में आप सबसे ज़्यादा समय बिताती हैं और हर एप्स के साथ अपने अनुभव पर आपको लगता है कि इस एप में अगर ये खूबी होती तो ज़्यादा बेहतर होता, यानी अगर आपको ऐप डेवलपमेंट में रुचि और एक्सपीरिएंस है, तो यह आपके लिए सबसे अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. इसमें इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत भी कम होगी और एप्प डेवलपमेंट इन दिनों बहुत डिमांड और ट्रेंड में है. लगभग हर बड़ी कंपनी और ब्रांड के पास अपना ऐप है. इसलिए उन्हें ऐसे लोगों की ज़रूरत है, जो ऐप को नए आइडियाज के साथ अपडेट कर सकें और जो ऐप को बेहतर और दूसरों से अलग बना सके. इसलिए आप इसको ट्राई कर सकती हैं.
पेट्स सिटिंग
अगर आपको पालतू जानवरों से प्यार है, तो यह बिजनेस आपकी आमदनी ही नहीं, आपकी खुशियों को बढ़ा सकता है. हम सभी जानते हैं वे उन्हें उतना समय नहीं दे पाते हैं और वे नहीं चाहते कि उनका पालतू जानवर अकेला रहे. कई बार लोग ट्रेवलिंग पर जाते हैं, तो भी वह पेट्स को साथ नहीं ले जा सकते हैं. ऐसे में पेट्स सिटिंग उनकी सबसे बड़ी जरूरत बन सकता है. इस बिजनेस में एक्सपेंशन के भी बहुत ऑप्शन हो सकते हैं. आप एनिमल लवर की एक टीम बनाकर पेट्स से जुड़ीं, दूसरी सेवाएं भी दे सकती हैं, जैसे उन्हें शॉवर देना. घूमने ले जाना और साथ ही आप उनकी अलग तरह की स्टाइलिंग भी कर सकती हैं.
इमेज कंसल्टेंट
आपकी ड्रेसिंग सेंस, पर्सनालिटी बातचीत का अंदाज़ बेहद आकर्षक है. आपको बदलते फैशन, स्टाइल, लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाने और उन्हें आत्मविश्वास से भर देने के गुण हैं, तो आपके लिए इमेज कंसल्टेंट की जॉब एक बेहतरीन विकल्प हैं. सीनियर करियर काउंसलर मनीषा अधिकारी कहती हैं कि आजकल हर फील्ड में अपनी एक खास इमेज बनाने के लिए प्रोफेशनल इमेज कंसल्टेंट की मदद ली जाने लगी है. यदि आपके अंदर लोगों को स्मार्ट बनाने की कला और योग्यता है, तो आप इमेज कसल्टेंट बनकर अपना कामयाब भविष्य बना सकती हैं.
लैंग्वेज एक्सपर्ट
अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी है. आप कई भाषाओं की जानकर हैं. खासकर रीजनल के साथ साथ अंग्रेज़ी, फ्रेंच,रशियन तो आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन्स हैं. ग्लोबलाइजेशन के दौर में एक देश के लोग दूसरे देश के लोग साथ काम कर रहे हैं. इससे इस फील्ड में रोजगार की अपार संभावनाएं उत्पन्न हुई है. कई मल्टीनेशनल कम्पनियां, पब्लिकेशन हाउसेज, होटल इंडस्ट्रीज लैंग्वेज एक्सपर्ट को हायर करती है. इसके अलावा आप लैंग्वेज टीचर या ट्रांसलेटर बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं.
गार्डेनिंग डिजाइनिंग
अगर आपको प्रकृति से प्यार है और आप बागवानी का शौक रखती हैं और इसके साथ-साथ बागवानी को आप क्रिएटिव अंदाज़ में बयां करना आपको भाता है, तो गार्डेनिंग डिजाइनिंग आपके लिए एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन्स बन सकता है, कुछ समय पहले तक कहा जाता था कि गार्डेनिंग के कैरियर में विदेशों में ही ऑप्शन्स हैं, लेकिन अब भारत में भी इसका मार्केट तेजी से विकसित हो रहा है. कोरोना के बाद से एनवायर्नमेंट की अहमियत सभी को और समझ आ गयी है. यही वजह है कि सरकार ही नहीं, बल्कि कॉर्पोरेट कंपनीज भी वर्किंग प्लेस को एनवायर्नमेंट फ्रैंडली बनाने पर जोर देनी लगी हैं. ऐसे में गार्डेनिंग डिजाइनर्स, लैंडस्केप कॉन्ट्रैक्टिंग, गार्डन कंसल्टेंसी, गार्डन राइटिंग और रिटेल नर्सरी जैसे सेक्टर्स बेहतरीन ऑप्शन्स साबित हो सकते हैं.