आम तौर पर पढ़ाई पूरी करने के बावजूद मन में संदेह रहता है कि नौकरी मिलेगी या नहीं। ऐसे में करियर ग्रोथ के लिए कुछ कोर्सेस मन को शांति देने के साथ सुनहरे भविष्य की तसल्ली भी देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऑनलाइन कोर्सेस के बारे में जो आपके करियर ग्रोथ में सहायक हो सकते हैं।
कॉम्पटीशन के दौर में जरूरी है बेहतर करियर ऑप्शन

आज के कॉम्पटीशन के दौर में स्कूल हो, कॉलेज हो या ऑफिस हो, सभी एक दूसरे से बेहतर करने की कोशिश में लगे हैं। फिलहाल उनके इन्हीं हौंसलों को पंख देने के लिए मार्केट में ऐसे कई ऑनलाइन कोर्सेस उपलब्ध हैं, जिनसे वे कम समय में हाई इनकम सैलरी के साथ बेहतर करियर ऑप्शन और प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं, जो वे चाहते हैं। दरअसल ये कहें तो गलत नहीं होगा कि हर कंपनी भी इस कॉम्पटीशन को अच्छी तरह समझती है, और वो भी यही चाहती है कि वो जिन कर्मचारियों को चुनें उनसे उन्हें कुछ एक्स्ट्रा मिले। हालांकि एक कड़वा सच यह भी है कि किताबी ज्ञान पर आधारित स्कूल-कॉलेज वो शिक्षा नहीं दे पाते, जो कंपनी के नजरिए से एक काबिल कर्मचारी में होने चाहिए। ऐसे में ये ऑनलाइन कोर्सेस न सिर्फ आपके लिए करियर के अवसर बढ़ा सकते हैं, बल्कि एक हाई सैलरी जॉब भी दे सकते हैं। तो इन सब बातों पर गौर करते हुए आइए जानते हैं कुछ ऐसे ऑनलाइन जॉब ओरिएंटेड कोर्सेस के बारे में, जो कम समय में आपको अच्छी करियर ग्रोथ देने की काबिलियत रखते हैं।
बिजनेस अकाउंटिंग और टैक्सेशन
अकाउंट्स या कॉमर्स से संबंधित स्टूडेंट्स या नौकरीपेशा लोगों के लिए बिजनेस अकाउंटिंग और टैक्सेशन
कोर्स काफी लाभदायक साबित हो सकता है। दरअसल इस कोर्स से उन्हें न सिर्फ एक कुशल अकाउंटेंट
बनने में मदद मिलेगी, बल्कि किसी भी कंपनी में हाई सैलरी जॉब मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि 12वीं के बाद होनेवाला यह कोर्स मुफ्त सरकारी ऑनलाइन कोर्स है, जिसे खत्म करने के बाद आपको प्रमाणपत्र भी मिलता है। इस शॉर्ट ड्यूरेशन के कोर्स में उन्हें कई तरह की पे-रोल पॉलिसीस के साथ फाइनल स्टेटमेंट्स और एमआईएस (MIS) रिपोर्टिंग सिखाई जाती है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
आज के आधुनिक युग में हर तरह की मार्केटिंग कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म्स जरूरी होते जा रहे हैं। यही वजह है कि सारे बिजनेस में डिजिटल मार्केटिंग का बोलबाला हो चुका है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास भी डिजिटल मार्केटिंग का बुनियादी ज्ञान और तकनीक हो। इसके लिए सर्टिफिकेट बेस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सबसे अनुकूल और सर्वश्रेष्ठ हैं। हाई सैलरी जॉब देनेवाली प्रभावशाली कोर्सेस में से एक इस कोर्स से आपको न सिर्फ एक्स्ट्रा स्किल मिलती है, बल्कि एक अच्छी नौकरी की गारंटी भी मिलती है। इस तीन महीने के कोर्स में स्टूडेंट्स को एसईओ (SEO) स्ट्रेटेजी के साथ वेब एनालिटिक्स और एफिलिएट मार्केटिंग सिखाई जाती है।
बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स
यदि आप फाइनैंस, लॉजिस्टिक्स, सेल्स और मार्केटिंग में हैं या उस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं, तो ये कोर्स सबसे बेहतर विकल्प है। इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को मौजूद डेटा समझने के तरिके बताए जाते हैं, जिनमें डेटा माइनिंग और डेटा विजुअलाइजेशन के साथ डेटा के प्रेडिक्शन, उसके परफॉर्मन्स और वैल्यू भी शामिल हैं। जॉब ओरिएंटेड यह शॉर्ट टर्म कोर्स आपको नौकरी के साथ आपके बेहतर भविष्य की भी गारंटी देता है। गौरतलब है कि यह कोर्स सरकारी या प्राइवेट दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं।
मशीन लर्निंग में पीजी सर्टिफिकेशन

तेजी से उभर रहे टेक्नोलॉजी के रूप में मशीन लर्निंग की मार्केट में काफी मांग है। मशीन लर्निंग में पीजी सर्टिफिकेशन के साथ आप अपनी पहचान एक स्किल्ड कर्मचारी के रूप में कर सकती हैं। इससे मार्केट में न सिर्फ आपकी मांग बढ़ेगी, बल्कि ये कोर्स आपको डोमेन एक्सपर्टीज के साथ जरूरी स्किल से भी भर देगा। गौरतलब है कि इस कोर्स के जरिए आप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के प्रॉमिसिंग लैंडस्केप का हिस्सा भी बन सकती हैं। सिर्फ यही नहीं इस शॉर्ट ऑनलाइन कोर्स को करके आप तुरंत नौकरी की हकदार बन सकती हैं।
जावा कोर्सेस
वास्तविक दुनिया के एप्लिकेशन बनाने की अनुमति देनेवाले ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड लैंग्वेज को जावा कहते हैं। सॉफ्टवेयर पर आधारित जावा टेक्नोलॉजी लगभग हर डिवाइस के लिए काम करती है। दुनिया भर में अपनी बहुत बड़ी पहचान बनानेवाली जावा टेक्नोलॉजी के जरिए आप भी हाई सैलरी के साथ आकर्षक और अपनी पसंद की नौकरी पा सकती हैं। इस सर्टिफिकेट कोर्स को करने के बाद आप किसी भी अच्छी कंपनी में बतौर जावा डेवलपर, जावा वेबमास्टर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी पा सकती हैं।
डेटा विजुअलाइजेशन कोर्स
इस शॉर्ट टर्म कोर्स की खासियत यह है कि इसे करके आप कम समय में हाई सैलरी वाली कोई भी अच्छी जॉब पा सकती हैं। 1 महीने से लेकर 6 महीने वाले इस जॉब ओरिएंटेड कोर्स में आपको बेसिक से लेकर जटिल विजुअलाइजेशन के साथ टेबल्यू के टेक्नोलॉजी और की-कॉन्सेप्ट सिखाए जाते हैं। इसके अलावा इस कोर्स के अंतर्गत आप इंटरैक्टिव डैशबोर्ड भी सिख सकती हैं। हालांकि अगर आप वाकई डेटा की दुनिया को गहराई से जानना चाहती हैं, तो ग्रेज्युएशन के बाद यह जॉब ओरिएंटेड ऑनलाइन कोर्स आपको जरूर करना चाहिए।
बिग डेटा और हडूप (Hadoop) कोर्स
ग्रेज्युएशन डिग्री के बाद किए जानेवाले ऑनलाइन कोर्सेस में यह कोर्स सबसे प्रभावशाली कोर्स है। इसके अंतर्गत ऑर्गनाइज्ड और अनस्ट्रक्चर्ड दोनों तरह की जानकारी दी जाती है। अपने निर्णयों के साथ स्ट्रैटेजिक बिजनेस मूव के लिए यह कोर्स सफलता का पैमाना है। विशेष रूप से hadoop एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है, जहां बिग डेटा को कलेक्ट करके उनका विश्लेषण किया जाता है। जावा प्लेटफॉर्म पर आधारित यह एक ओपन सोर्स टूल भी है, जो कमोडिटी हार्डवेयर क्लस्टर पर बेहतर डेटा प्रोसेसिंग एफिशियंसी पर आधारित है।
सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर कोर्स

ऊपर बताए गए इन कोर्सेस के बाद जॉब प्लेसमेंट की गारंटी देनेवाला अगला प्रोफेशनल कोर्स है सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर कोर्स। फाइनेंशियल सेवाओं की चुनौतियों से निपटने के लिए जरूरी स्किल देनेवाले इस कोर्स को आप ग्रेज्युएशन के बाद कर सकती हैं। अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त इस कोर्स को हर वो व्यक्ति अपना सकता है, जो फाइनेंशियल प्लानिंग को प्रोफेशन के तौर पर अपनाना चाहता है।
नेटवर्किंग हार्डवेयर और सिक्योरिटी कोर्स
नेटवर्किंग और सिक्योरिटी के क्षेत्र में अपना करियर बनानेवालों के लिए यह कोर्स सबसे बेहतर विकल्प है। बीसीए, एमसीए, बी.एससी और एम.एससी के बाद इस कोर्स को करके आप राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में हाई सैलरी जॉब आसानी से पा सकती हैं।
बायोटेक्नोलॉजी में एम.एससी
ग्रेजुएशन के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स के अलावा आप चाहें तो बायोटेक्नोलॉजी में एम.एससी कर सकती हैं। इस मास्टर डिग्री के बाद आप कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकती हैं। इसमें शुरुआती सैलरी 4 लाख से 6 लाख रूपये प्रति वर्ष होती है, जो अनुभव के साथ बढ़ती जाती है।
ऑर्गैनिक केमिस्ट्री में एम.एससी

ऑर्गैनिक केमिस्ट्री में एम.एससी, एक टेक्निकल कोर्स है, जिसकी वास्तविक दुनिया में बेहद जरूरत है। यदि आप बी.एससी केमिस्ट्री में आगे की पढ़ाई कंटीन्यू करना चाहती हैं, तो ऑर्गैनिक केमिस्ट्री में एम.एससी का विकल्प चुन सकती हैं। इसके अंतर्गत आप फार्मास्यूटिकल्स के साथ पेट्रोलियम, कॉस्मेटिक्स, प्लास्टिक्स और पेंट जैसी मैनुफैक्चरिंग इंडस्ट्री में हाई सैलरी जॉब कर सकती हैं। सिर्फ यही नहीं आप चाहें तो इसके बाद कैंसर के मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए किए जा रहे रिसर्च वर्क में आप बतौर रिसर्चर भी काम कर सकती हैं।