क्रेच और चाइल्ड केयर सेंटर में आप अपना करियर बना सकती हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास अनुभव और जानकारी होना जरूरी है। हमेशा से देखा गया है कि चाइल्ड केयर के बिजनेस में महिलाओं की संख्या आगे रही हैं। कई सारी ऐसी महिलाएं हैं, जो कि अपने घर से ही केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। इसके अलावा आपने खुद देखा होगा कि चाइल्ड केयर सेंटर में महिलाएं ही बच्चों की देखरेख करती हुई नजर आती है। यह भी जानकारी सामने आयी है कि बीते कई सालों में क्रेच और चाइल्ड केयर की संख्या बढ़ी है और अब यह एक बिजनेस का रूप ले चुका है। अगर आप भी चाइल्ड केयर और डे केयर में अपना करियर बनाना चाहती हैं, तो करियर के लिहाज से आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। आइए जानते हैं विस्तार से।
जरूरी है कोर्स

हाल ही में केयर सेंटर को लेकर बाल विकास मंत्रालय ने यह घोषणा की है कि सरकार 3 से 6 साल के बच्चों के लिए पूर्वस्कूली देखभाल और शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है कि यह कोर्स कब से शुरू किया जाएगा। इसके साथ आपके पास प्रारंभिक बचपन शिक्षा और देखभाल में सर्टिफिकेट लेना होगा। आप इस कोर्स को छह महीने में पूरा कर सकती हैं।
लाइसेंस होना जरूरी

यह जान लें कि क्रेच हो या फिर बड़ा केयर सेंटर इसके लिए आपके पास लाइसेंस का होना बहुत जरूरी होता है। इस लाइसेंस में सबसे पहले यह बताना होता है कि आखिरकार कितने लोग इस क्रेच या फिर केयर सेंटर का हिस्सा बनेंगे। इसके लिए आपको कम से कम और अधिक से अधिक संख्या बतानी होती है। इसके साथ केयर सेंटर को खोलने से पहले आपको सेफ्टी और हाइजीन की भी जानकारी देनी होती है। साथ ही केयर सेंटर खोलने से पहले आपको इसके हाइजीन और सेफ्टी की जांच में भी खरा उतरना होगा। इसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। साथ ही केयर सेंटर खोलने के लिए हर राज्य की अपनी अलग गाइडलाइंस होती है। आपको उसका भी ध्यान देना होगा।
सीपीआर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट

आपके पास सीपीआर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा स्टाफ की पुलिस का वेरिफिकेशन और म्युनिसिपल कारपोरेशन से लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। अगर आप सोट रही हैं कि इस सेंटर को शुरू करने में कितना पैसा खर्च होगा, तो यह आप पर निर्भर करता है। आप जितना अधिक स्टाफ रखती हैं और जिस तरह की सुविधाएं रहती हैं, उसी के हिसाब से आप इसका खर्च जोड़ सकती हैें। अगर आपका घर बड़ा है, तो आप घर से भी केयर सेंटर की शुरुआत कर सकती हैं। इससे कम पैसे में आप एक अच्छे बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं। अगर आप कहीं पर किराए पर घर लेती हैं, तो आप इसमें अधिक खर्च करती हैं। जरूरतकुल मिलाकर आप अपनी सुविधा और आर्थिक मजबूती के हिसाब से क्रेच और केयर सेंटर शुरू कर सकती हैं।
ऑफिस वाली नौकरी से अलग

जाहिर सी बात है कि क्रेच आपकी ऑफिस वाली नौकरी से अलग एहसास लेकर आती है। बच्चों के बीच रहकर आपको सकारात्मक महसूस होता है। यहां पर आपको बच्चों के समय के हिसाब से अपना काम शिफ्ट में करना होगा। इसी वजह से घर में बैठी महिलाओं के लिए बेबी केयर सेंटर शुरू करना एक अच्छा विकल्प माना गया है। एक तरह से यह घर बैठी महिलाओं को रोजगार देता है। शुरुआत में आप इसे छोटे स्तर पर शुरू कर सकती हैं। इसके बाद आप अपने केयर सेंटर को बड़ा कर सकती हैं।
ऐसे करें शुरुआत
बच्चों का डे केयर शुरू करने के लिए आपको छोटा सा क्रेच खोल सकती हैं। इसका यह भी फायदा होगा कि आप शुरुआत में भारी-भरकम रकम लगाने से और खर्च करने से बच जायेंगी। आप यह भी कर सकती हैं कि शुरुआत में आप केवल 2 या 3 बच्चों से केयर सेंटर की शुरुआत करें। फिर जब आपको लगे कि आप अपने सेंटर को और बड़ा कर सकती हैं, तो आप अपने साथ किसी को शामिल कर सकती हैं और अगर आपको जगह छोटी लगती हैं, तो आप किसी दूसरी जगह पर सेंटर शुरू कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि केयर सेंटर बढ़ाने में जल्दबाजी न करें।इसे शुरुआत के कुछ साल के बच्चों के साथ ही शुरू करें। एक बार जब आपके पास आत्मविश्वास और अनुभव आ जाए, उसके बाद ही आप बड़े स्तर पर बेबी केयर सेंटर शुरू कर सकती हैं।
कितनी होगा खर्च
जान लें कि क्रेच खोलने के लिए आपको शुरुआत में 40 से 70 हजार रूपए की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकती हैं। क्रेच खोलने के लिए आपके पास काउंटी लाइसेंस, स्टेट गवर्नमेंट लाइसेंस का होना जरूरी है। साथ ही आपके पास लोकल अथॉरिटी रजिस्ट्रेशन का होना भी है। अगर आप अपने घर से क्रेच शुरू कर रही हैं, तो आपके पास लोकल अथॉरिटी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। लोकल अथॉरिटी आपके घर आकर पूरे जगह का निरीक्षण करेगी और साफ-सफाई और सुरक्षा के इंतजाम देखने के बाद ही आपको क्रेच खोलने की अनुमति देगी। इसके अलावा आप लाइसेंस के बिना फ्रेंचाइजी के जरिए भी केयर सेंटर शुरू कर सकती हैं। केयर सेंटर में सबसे जरूरी सुरक्षा और सफाई होती है। क्योंकि आपके पास किसी दूसरे के बच्चे की जिम्मेदारी है। इसमें आप लापरवाही नहीं कर सकती हैं।
यहां कर सकती हैं आवेदन
आप चाइल्ड केयर में नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकती हैं। आप इसके लिए कई सारी जगहों पर आवेदन कर सकती हैं। डे केयर सेंटर, प्राइवेट स्कूल, धार्मिक संस्थान, क्रेच वर्कप्लेस क्रेच और नर्सरी में भी आवेदन कर सकती हैं।
होना पड़ेगा एक्सपर्ट
बच्चा संभालना सबसे मुश्किल काम है और इस काम के लिए सबसे पहले आपके पास धैर्य का होना बहुत जरूरी है। बच्चे को संभालने के लिए आपके पास धैर्य का होना बहुत जरूरी होता है। साथ ही आपके पास सबसे बड़ी खूबी अपने स्वभाव को शांत रखना होगा। बच्चों के साथ आप नकारात्मक तरीके से पेश नहीं आ सकती हैं। आपके पास बच्चों के साथ खेलने के लिए प्ले एरिया और कई सारे एजुकेशनल खिलौने होने चाहिए। इससे बच्चे के विकास में मदद मिलती है और आप बच्चों के पेरेंट्स को बता सकते हैं कि आपके पास बच्चे को संभालने के लिए किस तरह की सुविधाएं हैं और आप कैसे डे प्लान मैनेज करेंगी। दूसरी तरफ अगर आप किसी औऱ जगह पर डे केयर की नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहती हैं, तो अनुभव ते साथ आप महीने के 30 से 50 हजार के बीच कमाई कर सकती हैं। लेकिन अगर आप नई हैं, तो आप 15 से 25 हजार महीने की कमाई कर सकती हैं।