कई सालों से बॉलीवुड में अक्सर देखा गया है कि वो अपने महिला किरदार को बिना रोजगार के घर में खाना बनाते हुए ही दिखता है, लेकिन समय के साथ-साथ बड़े पर्दे की कहानियों में भी महिलाओं को दिखाने का नजरिया बदल गया है। अब सिनेमा के पर्दे पर महिलाओं को कभी अपनी पढ़ाई के लिए, कभी अपने काम के लिए और कभी अपने करियर के लिए लड़ते और फिर जीतते भी देखा गया है। हालांकि, महिलाओं को हर चीज में सक्षम दिखाने की बॉलीवुड की कोशिश जाया नहीं गई है। यहां देखिए उन फिल्मों की फेहरिस्त, जो महिला किरदार के करियर पर फोकस करती हैं।
तुम्हारी सुलु

image source: Instagram/Vidya Balan
सुरेश त्रिवेणी ने 2017 की हिंदी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म तुम्हारी सुलु लिखी और निर्देशित की। विद्या बालन ने इसमें मुख्य किरदार निभाया है, जो एक गृहिणी है और उसे लेट नाईट रेडियो जॉकी का जॉब मिल जाता है। सुलु ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया कि एक समाज के रूप में हम गृहिणियों से केवल अपने परिवारों की देखभाल करने की अपेक्षा क्यों करते हैं। सुलु की अपने अस्तित्व को खोजने का प्रयास, नौकरी और घरेलू दायित्वों को संतुलित करने के लिए रोजमर्रा का संघर्ष, और अपने परिवार की रूढ़िवादी सोच के खिलाफ कभी न खत्म होने वाली लड़ाई, ये सभी आम औरतों से पूरी तरह से जुड़ी हुई थीं।
पंगा

image source: Instagram/Ashwiny Iyer Tiwari
अय्यर तिवारी और 2020 में फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित, ‘पंगा’ महिलाओं के जीवन के उस पड़ाव को दर्शाती यही जब अक्सर हर महिला अपना घर और परिवार संभालने के लिए अपना करियर, अपना काम छोड़ देती है। पंगा एक ऐसी फिल्म है जो उन अनगिनत घंटों का सम्मान करती है जो माताएं अपने परिवारों में लगाती हैं और साथ ही उन्हें अपनी आकांक्षाओं को कभी नहीं छोड़ने और खुद को दूसरा अवसर देने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार कंगना रनौत ने निभाया था। कैसे एक महिला को अपने परिवार और दिनचर्या से सिर्फ कुछ समय अपने लिए निकालने में तकलीफ होती है, इसे इस फिल्म में खूबसूरती से दर्शाया गया है।
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल

image source: Instagram/Janhvi Kapoor
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित एक बेहतरीन फिल्म है जो 2020 में रिलीज हुई थी। जाह्नवी कपूर ने भारतीय वायु सेना की पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाई है, जो देश की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं। गुंजन सक्सेना को देशभक्ति से कोई सरोकार नहीं है। यह कहानी एक युवा लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उड़ने की इच्छा रखती है और इस बात से बेपरवाह है कि पुरुषों की इस दुनिया में उसके साथ क्या-क्या भेदभाव होने वाले हैं।
हिचकी

image source: Instagram/YRFFilms
रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है। टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही एक महिला के रूप में यह फिल्म नैना माथुर की यात्रा पर केंद्रित है, जो एक शिक्षक की नौकरी के लिए योग्य होने के बावजूद अपनी बीमारी के कारण अस्वीकृति का सामना करती रहती है। हालांकि, वह समाज की धारणा को अपने पास नहीं आने देती और अपने स्कूल में वंचित बच्चों को एक चुनौती के रूप में प्रशिक्षित करती है। यदि आप प्रेरित होना चाहते हैं तो यह देखने के लिए एक बेहतरीन फिल्म है।
बैंड बाजा बारात

image source: Instagram/YRFFilms
हालांकि यह एक प्रेम कहानी है लेकिन बैंड बाजा बारात अनुष्का शर्मा द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार श्रुति की महत्वाकांक्षा और करियर में अव्वल होने की कहानी है। अपना बिजनेस बनाने के लिए वो बहुत मेहनत करती है, वह न तो हिलती है, न ही अपने काम को हल्के में लेती है और एक पुरुष के लिए सब कुछ नहीं छोड़ती। यह देखना काफी प्रेरणादायी है कि वह अंत तक अपने बिजनेस को खड़ा करने के लिए लड़ती है और सफल भी हो जाती है।