पिछले कुछ सालों में, महामारी के कारण आमदनी की अहमियत और भी ज्यादा बढ़ गई है। कोविड के दौरान कई लोगों की नौकरियां गई और कई लोगों को नई नौकरी मिलने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। एक अध्ययन के अनुसार 2020 नौकरी बाजार के लिए सबसे खराब वर्षों में से एक था। एजुकेशन काउंसलिंग में 10 साल से अधिक काम करने वाली पुणे की रहने वाली समृद्धि अरोड़ा ने हमसे बातचीत के दौरान बताया कि वर्तमान बेरोजगारी दर पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक रही है। शोध के अनुसार, कोविड के बाद के वर्षों में भारत में बेरोजगारी दर औसतन 9.21% है। ऐसे में एक से अधिक वाले डिग्री होल्डर्स के पास फिर भी कई विकल्प थे, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी थे जो अपने ग्रेजुएशन के बाद नौकरी के भरोसे ही चल रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि आपके जॉब के अनुभव के अलावा लोग आपकी मल्टीपल यानी एक से ज्यादाडिग्री को भी तवज्जो देते हैं। तो, पिछले कुछ सालों से कुछ सीखा जाए और जॉब के साथ ही कुछ अन्य कोर्सेस पर ध्यान दिया जाए, तो हम आने वाली ऐसे किसी भी आपदा का सामना करने में सक्षम हो सकते हैं।
अगर आप अपनी नौकरी को बनाए रखना चाहती हैं, तो आपको सर्टिफिकेट के साथ सरकारी मुफ्त ऑनलाइन कोर्स सीखकर अपने स्किल्स पर अधिक ध्यान देना होगा। कुछ टॉप करियर विकल्प के बारे में बात करें, तो एआई डेवलपर, ब्लॉकचैन डेवलपर, जावास्क्रिप्ट डेवलपर, डिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ, बैक-एंड डेवलपर, एमएल इंजीनियर, डेटा वैज्ञानिक और जैसे कई अन्य कोर्सेस ऑनलाइन उपलब्ध हैं। समृद्धि अरोड़ा का कहना है कि अपनी जॉब के साथ-साथ अपनी रूचि के अन्य कोर्सेस को करना आपका प्लस पॉइंट होगा। जानिए कुछ ऐसे ही कोर्सेस के बारे में जो आप जॉब के साथ-साथ कर सकती हैं।
बिजनेस एकाउंट्स और टैक्सेशन
बिजनेस एकाउंट्स और टैक्सेशन स्पष्ट रूप से आपको एक स्किल्ल्ड अकाउंटेंट बनने में मदद करेगा। सर्टिफिकेट के साथ ये सरकारी मुफ्त ऑनलाइन कोर्स आपके अकाउंट स्किल को और भी ज्यादा पॉलिश करेगा। यह 12वीं के बाद सबसे अच्छा नौकरी पाने का शॉर्ट टर्म कोर्स है जो न केवल आपको नौकरी के लिए प्रशिक्षित करता है बल्कि आपको एक अकाउंटेंट और टैक्स विशेषज्ञ के रूप में अपने करियर में प्रगति के लिए रास्ता दिखाता है। सिर्फ 12वीं ही नहीं, आप इस कोर्स को अपने जॉब के साथ-साथ भी पूरा कर सकती हैं। समृद्धि अरोड़ा ने इस बारे में कहा, ‘’ये जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स अलग-अलग पेरोल पॉलिसी, फाइनल स्टेटमेंट और एमआईएस रिपोर्टिंग को कवर करता है।’’
डिजिटल मार्केटिंग मार्केटिंग
समृद्धि अरोड़ा कहती हैं , ”कम्युनिकेशन प्लेटफार्म और सोशल मीडिया, मॉडर्न ट्रेडिशनल मार्केटिंग की नई दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण बन गए हैं। कंपनी के सभी कार्यों में डिजिटल मार्केटिंग शामिल है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को बुनियादी ज्ञान और तकनीकों की आवश्यकता होती है, जो डिजिटल मार्केटिंग में व्यापक रूप से उपयोग की जाती हैं। डिजिटल मार्केटिंग के कई कोर्स महिलाओं के लिए सबसे अधिक लाभदायक साबित होते हैं। माना जाता है कि महिलाएं कम्युनिकेशन में काफी अच्छी होती हैं। इस कोर्स में आप SEO स्ट्रेटेजी, वेब एनालिटिक्स और एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते हैं।“
बिजनेस एनालिटिक्स
चाहे आप फाइनेंस, लॉजिस्टिक, सेल्स या मार्केटिंग में हों, आप हर दिन डेटा के बड़े सेट के संपर्क में रहेंगे। बिजनेस एनालिटिक्स के तौर पर आप उपलब्ध सभी डेटा को समझने के सही तरीके खोजेंगे। समृद्धि अरोड़ा ने कहा, ‘’बिजनेस एनालिटिक्स, डेटा प्रदर्शन और मूल्य का अनुमान लगाने, नए पैटर्न को बनाने, डेटा माइनिंग और डेटा विजुअलाइजेशन जैसी तकनीकों और विधियों का उपयोग करता है। इन जॉब ओरिएंटेड शॉर्ट टर्म कोर्स में, आप ब्रीफ डेटा और मार्केट बास्केट एनालिसिस को कवर करेंगे। इसके कई कोर्स ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं जो सरकार की तरफ से अप्रूव्ड सर्टिफिकेट भी देते हैं।”
समृद्धि अरोड़ा ने इस बारे में कहा कि अगर आप समस्या को समझती हैं, तो पैसा कमाना कोई चुनौती भरा काम नहीं है। यदि आप आवश्यक स्किल से लैस हैं और उनका सही तरीके से उपयोग करने में सक्षम हैं तो, भारत में सरकार द्वारा सर्टिफाइड कई ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। नौकरी पाने के लिए ये शॉर्ट टर्म कोर्सेस ज्यादातर तीन से छह महीने की सीमा के अंतर्गत आते हैं। इसलिए इसमें पैसे और समय दोनों ही कम लगते हैं। तो आप सबको एक बेहतर भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट!”