ऊंची उड़ान के लिए उम्र मायने नहीं रखती है। इसके लिए सिर्फ खुद पर यकीन करने की जरूरत है। फिर आप 20 साल की हैं या 40 साल की यह मायने नहीं रखता है। कई बार ऐसा होता है कि अचानक से ही उम्र के एक पड़ाव पर करियर प्लानिंग जरूरी हो जाती है। ऐसे समय में ये दुविधा आती है कि किस दिशा में आगे बढ़ा जाए। चलिए आपको बताते हैं कि 40 की उम्र में पहुंचने पर आप किस तरह से अपने करियर की पहली सीढ़ी तक पहुंच सकती हैं।
अपनी दिलचस्पी पर दें ध्यान
40 के बाद करियर प्लान करने के लिए सबसे पहले आपको खुद को पहचानना होगा। जी हां, अगर आपको शुरू से किसी चीज में खास दिलचस्पी है, जैसे लेखन, डांस और पेंटिंग इस पर विचार करना होगा। आपकी पसंद का काम ही आपको करियर की दिशा में आगे बढ़ा सकता है। अपनी दिलचस्पी के आधार पर चुने गए क्षेत्र के बारे में और भी अधिक जानकारी बटोरने के साथ रिसर्च पर अधिक फोकस करें।
फ्रीलांसर बनने के कई सारे मौके

जब आप अपनी दिलचस्पी के आधार पर किसी एक क्षेत्र को चुनती हैं, तो आपके लिए फ्रीलांसर बनने के दरवाजे खुल जाते हैं। फ्रीलांसर काम आपके लिए गोल्डन मौका लेकर आ सकता है। आप अपने पसंद और समय के अनुसार काम कर सकती हैं। याद रखें कि हर छोटे-बड़े क्षेत्र में फ्रीलांसर बनने का रास्ता हमेशा खुला रहता है। हालांकि इसके लिए आपको खुद के काम की मार्केटिंग अच्छे से करनी चाहिए।
खुद की करें मार्केटिंग
40 के बाद करियर बनाने के लिए आपको खुद के काम में कोई नई बात लानी होगी। आपको बतौर ब्रांडमार्केट में उतरना होगा। आप जिस भी क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं, उससे जुड़े किसी जानकार से मदद ले सकती हैं। इससे आपको अपने काम को समझने और उससे आर्थिक लाभ कमाने में अधिक सहायता मिलेगी। कुल मिलाकर आपको अपना नेटवर्क मजबूत करना होगा।
सोशल मीडिया पर फोकस

करियर बनाने के लिए सोशल मीडिया एक बड़ा पर्याय बन चुका है। 40 के बाद अगर आप घर पर बैठकर अपने लिए करियर की प्लानिंग कर रही हैं, तो ऐसे में सोशल मीडिया आपके नेटवर्क को मजबूत करने और आपके काम को स्थापित करने और लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को एक्टिव करें। साथ ही उस पर रोजाना अपने काम से जुड़ी अपडेट डालना न भूलें।
याद रखें उम्र केवल नंबर है आपकी काबिलियत नहीं

खुद पर विश्वास भी 40 के बाद आपके करियर को नई ऊंचाई पर लेकर जा सकता है। आप यह मत सोचिए कि आप उम्र का एक पड़ाव पार कर दूसरे में जा रही हैं। आप खुद के टैलेंट पर भरोसा कर काम पर फोकस करें। याद रखें कि उम्र केवल एक नंबर है। करियर बनाने के लिए आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और टैलेंट की जरूरत होती है।