वर्तमान दौर में यह बेहद जरूरी है कि अपने आप को हरदम अपडेट रखा जाये, तभी आप जमाने के साथ चल सकती हैं। इसलिए आपको हम यहाँ कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप खुद को अपडेट रखें, ताकि किसी भी क्षेत्र में जब आप खुद को प्रेजेंट करें, तो आपको कम्पनीज या फिर आपके खुद के व्यवसाय में भी लोग आपको गंभीरता से लें और आप प्रोफेशनल प्रो बन पाएं।
अपना रिज्यूमे, प्रोफाइल या इंट्रोडक्शन हमेशा अपडेट रखें
किसी भी प्रोफेशनल स्तर पर खुद को साबित करने का सबसे सही तरीका यही होता है कि आप या तो अपना रिज्यूमे समय के साथ यानी अपडेट रखें या फिर आपने कोई प्रोफाइल बनाया है और अपना कहीं कोई इंट्रोडक्शन बना कर रखा है, तो उसे भी हमेशा अपडेट करती रहें, आपने जो-जो नयी उपलब्धि हासिल की है या आपमें जो-जो खूबियां हैं, उन सभी को हाइलाइट करना बेहद जरूरी है, तभी आपको लोग प्रोफेशनल तरीके से सीरियस लेंगे।
नयी चुनौतियों के लिए खुद को तैयार रखना
अपना काम करें या फिर किसी भी कम्पनी में काम करें, आपको खुद में हमेशा नयी चुनौतियों का सामना करने की ताकत होनी चाहिए, आप खुद को जितना चैलेन्ज करेंगी, निश्चित तौर पर जमाने के साथ आप उतना कदम ताल कर पाएंगी और आगे बढ़ने में आपको रुकावटें कम आएँगी, आप खुद से और औरों से शिकायतें भी कम करेंगी।
नेटवर्किंग
नेटवर्किंग की कला में माहिर होना भी आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि नेटवर्किंग की वजह से ही कई बार अगर आप अपना भी काम शुरू करना चाहती हैं, तो अवसरों की जानकारी आप तक पहुंचती है, नेटवर्किंग से ही आपको काफी कुछ पता चलता है कि मार्केट में क्या ट्रेंडिंग है और क्या चीजें ऑउटडेटेड हो गई हैं, इसलिए उन बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है कि आप लोगों से मिलें, ज्यादा से ज्यादा नए लोगों से मिलें, एक कम्युनिकेशन रिलेशनशिप बिल्ड अप करें, एक दूसरे के साथ मदद और सपोर्ट का हाथ बढ़ाएं, इससे ही धीरे-धीरे आपका रैपो अच्छा बनता है और आप लोगों का गुड विल जीतने में भी कामयाब होती हैं।
खुद की ब्रांडिंग करें और ब्रांड बने
हम में से ऐसे कई लोग होते हैं, जो काफी टैलेंटेड होते हैं, लेकिन जमाने के साथ कदम ताल करके नहीं चल पाते हैं, वह भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि उनमें वह कला नहीं होती है कि वह अपने आप को सभी के सामने साबित कर पाएं, ऐसे में कई बार न दिखाने और खुद के टैलेंट को न दर्शाने की कमी के कारण भी कई बार अच्छे मौके आपके हाथ से निकल जाते हैं, इसलिए बेहद जरूरी है कि आप खुद को ब्रांड बनाने वाले सारे नुस्खे आजमाएं, सोशल मीडिया पर भी अपने कामों को और अपनी खूबियों को दर्शाने में कमी न करें।
ऐसा इंसान बनें, जिनके साथ लोग काम करना चाहें
लास्ट बट नॉट द लिस्ट, बेहद जरूरी है कि आप एक अच्छे इंसान बनें, जी हां, अमूमन हम में से कई यह भी गलती कर बैठते हैं कि अपने काम पर ध्यान देते हुए, अपने ह्यूमन बिहेवियर को भूल जाते हैं, जबकि किसी भी कम्पनी में या आप अपना काम शुरू करें, तब भी इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कि आपको अपने व्यवहार को भी इस तरह बनाना है कि लोग आपके साथ काम करना पसंद करें, इसलिए अपने स्वभाव और व्यवहार में भी जो कमियां हैं, उन्हें सुधारना जरूरी है। याद रखें, एक अच्छा इंसान होना ही जिंदगी की पहली शर्त होती है और हर कम्पनी टैलेंटेड लोगों के अलावा यह गुण ढूंढ़ती ही है, वहीं अगर आप अपना काम शुरू कर रही हैं, तब भी आपको जिनके साथ काम करना है या जिनसे करवाना है, उनके साथ भी एक मानवता का रिश्ता कायम करना ही होगा। सो, इन बातों को जेहन में जरूर रखें।