आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ बराबरी से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. सरकारी नौकरियां हो प्राइवेट सेक्टर या फिर बिजनेस महिलाएं, हर जगह अपनी सशक्त उपस्थिति दर्शा रही हैं. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी कई स्कीम्स चला रही हैं. जो महिलाओं के सपनों को नयी ऊंचाइयां दे सकता है. आइए जानते हैं उन स्कीम्स के बारे में जो महिलाओं के सशक्तिकरण को और मजबूती देगा.
सुकन्या समृद्धि स्कीम
इस स्कीम को सरकार ने छोटी बच्चियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया है. यह स्कीम 10 साल की उम्र से बच्चियों को शिक्षा और उनकी शादी की उम्र में उन्हें आर्थिक सहायता भी देता है, जो उनके भविष्य की मजबूत नींव रखता है. यह स्कीम 2015 से शुरू है. इसके लिए आप किसी भी बैंक या पोस्ट आफिस में अपनी 10 साल की कम उम्र की बेटी के नाम पर अकाउंट खुलवाना होगा, ताकि इस स्कीम का पूरा फायदा आपकी बेटी को मिल सके.
फ्री सिलाई मशीन स्कीम
देश की महिलाओं को एक्स्ट्रा इनकम कमाने और फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बनने के लिए, सरकार ने हर राज्य में 50 हजार से अधिक महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन देने की स्कीम शुरू की है. फ्री सिलाई मशीन स्कीम के लिए 20 से 40 साल की उम्र की हर महिला अप्लाई कर सकती है. यह योजना रुरल के साथ-साथ अर्बन महिलाओं के लिए भी है, जो घरेलू महिलाएं सिलाई-कढ़ाई में रुचि रखती हैं, उनके लिए यह योजना उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक बेहतरीन मौका हो सकती है. वे इस स्कीम का फायदा उठाकर घर बैठे अपनी आमदनी शुरू कर सकती हैं.
मुद्रा योजना स्कीम
नया स्टार्टअप शुरू करना चाहती हैं, तो सरकार की मुद्रा योजना स्कीम आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है. इस स्कीम में वुमन एप्लिकेंट को प्राथमिकता दी जाती है. यह स्कीम महिला एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए ही शुरू की गयी है. ब्यूटी सेंटर्स, ट्यूशन क्लासेज, फैशन बुटीक,क्रिएटिव आर्ट,फिटनेस एंड हेल्थ से लेकर आप अपने पसंद का कोई भी बिजनेस इसमें शुरू कर सकती हैं. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 में कहा कि अपना नया काम शुरू करने वाले लोगों को 2023 तक टैक्स में छूट मिलेगी.
स्त्री शक्ति पैकेज
पुराने बिजनेस को देनी है नयी ऊंचाइयां लेकिन आपके पास आ रही है, फंड्स की कमी है, तो स्त्री शक्ति पैकेज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस पैकेज के तहत अगर महिलाओं की 50 फीसदी हिस्सेदारी किसी भी ऐसे बिजनेस में है, जो एमएसएमई के तहत रजिस्टर्ड है, तो उनकी कंपनी को 50 हजार
से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. खास बात है कि 5 लाख रुपये तक के लोन के लिए उन्हे कोई सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा उन्हें ब्याज दर में भी छूट दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक से संपर्क करना होगा.
उद्योगिनी स्कीम
वीमेन एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर बैंकों द्वारा यह स्कीम चलायी जा रही है. उद्योगिनी योजना में महिलाओं को कम इंटेरेस्ट रेट पर अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है, जिसमें महिलाएं खुद का कारोबार शुरू कर सकती है या पहले से चल रहे बिजनेस को मजबूती दे सकती हैं . इस योजना की खास बात यह है कि एससी-एसटी समुदाय और शारीरिक रुप से अक्षम महिलाओं को ब्याज मुफ्त लोन दिया जाता है.