प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल हमेशा से ही त्वचा के लिए सेहतमंद पर्याय होता है। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि फलों का उपयोग न केवल सेहत के लिए, बल्कि सौंदर्य के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। प्राकृतिक तत्वों से मेकअप हटाना न केवल त्वचा को केमिकल युक्त प्रोडक्ट से बचाता है, बल्कि त्वचा को पोषण भी देता है। हम आपको 5 तरह के फलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका उपयोग करके आप अपने चेहरे के मेकअप को प्राकृतिक तौर पर हटा सकती हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
ककड़ी(खीरा) का इस्तेमाल मेकअप हटाने के लिए

ककड़ी(खीरा) का उपयोग चेहरे को हाइड्रेशन देता है। ककड़ी में उच्च मात्रा में पानी होता है, जो कि त्वचा को हाइड्रेट करता है और साथ ही मेकअप को आसानी से हटाता है। आप ककड़ी से मेकअप हटाने के लिए केवल ककड़ी की एक स्लाइस को लें और उसे चेहरे पर हल्के हाथ से रगड़े। इससे आप ककड़ी के गूदा से मेकअप को रिमूव कर सकती हैं। इसके अलावा, आप ककड़ी को बारीक काट कर उसका रस निकाल लें और इस रस को आप फ्रिज में स्टोर करके रख लें और फिर जब भी मेकअप हटाना होता है, तब इसका इस्तेमाल चेहरे पर लगाएं। इससे आप प्राकृतिक तरीके से ककड़ी के सहारे मेकअप को चेहरे पर से हटा सकती हैं।
आलूबुखारा से चेहरे का मेकअप हटाएं

आलूबुखारा एक अच्छा माइल्ड फेस क्लींजर है। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर पानी से धो लें। इससे चेहरे पर लगी गंदगी और मेकअप हट जाएगा। आप आलूबुखारा की स्लाइस करके या फिर उसका जूस निकालकर भी उससे अपने चेहरे के मेकअप को हटा सकती हैं। हालांकि अगर चेहरे पर कोई हार्ड मेकअप हो, तो एक अच्छा वॉटर बेस्ड मेकअप रिमूवर उपयोग कर सकती हैं।
अवोकाडो से चेहरे का मेकअप हटाएं

अवोकाडो का उपयोग चेहरे का मेकअप हटाने के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका हो सकता है, क्योंकि इसमें प्राकृतिक तेल होते हैं जो मेकअप को धीरे-धीरे और बिना नुकसान के हटा सकता है। एक ताजे अवोकाडो को काटें और उसका गूदा निकाल लें। इसे अच्छे से मैश करें, ताकि यह पेस्ट जैसा बन जाए। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। पेस्ट को चेहरे पर करीब 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें। इससे मेकअप और गंदगी आसानी से निकलने लगेगी।
पपीता से कैसे हटाएं मेकअप

पपीता चेहरे के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसका उपयोग करने के लिए चेहरे पर पपीता के स्लाइस से मालिश करें आप देखेंगे कि चेहरे की त्वचा से मेकअप हटने लगता है। पपीता आपकी त्वचा को नमी भी प्रदान करता है, जिससे मेकअप हटाने के बाद त्वचा मुलायम और हाइड्रेट रहती है। आप पपीता का पेस्ट बनाकर भी इससे चेहरे की मसाज कर सकती हैं। पपीते को चेहरे पर लगभग 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। पपीते का एंजाइम मेकअप को धीरे-धीरे घुलने में मदद करेगा। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
नींबू के रस का चेहरे के लिए इस्तेमाल

नींबू का रस एक कॉटन पैड पर डालकर चेहरे पर रगड़ें। यह मेकअप को हटाता है और त्वचा को चमकदार भी बनाता है। हालांकि, अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो इसका इस्तेमाल बहुत हल्के तरीके से करें। ध्यान दें कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई एलर्जी है, तो इस्तेमाल से पहले एक बार इसका पैच टेस्ट जरूर करें।