रक्षाबंधन आते ही बहनों को बेहद इंतजार होता है कि उनके भाई गिफ्ट्स देंगे। लेकिन कितना अच्छा हो, अगर भाई-बहन को अगर सौंदर्य संबंधी तोहफे देने हैं ही तो मटेरिलिस्टिक प्रोडक्ट्स की जगह थोड़ा आत्मविश्वास दें, जो बहन को अंदरूनी खुशी महसूस कराए।
न करें दूसरों से अपनी तुलना

इस बात का ध्यान आपको हमेशा रखना है कि आपकी तरफ से या एक भाई की तरफ से बहन के लिए प्यार तभी पूरा होगा और असली रखना तभी होगी, जब आपकी बहन रंग को लेकर अपनी तुलना कभी किसी से न करें, अपने रंग से वह खुश रहें। यही नहीं अगर परिवार में भी उन्हें कोई यह कहने की कोशिश करे कि तुम्हारा थोड़ा रंग कम है, देखो उसको देखो कितनी सुंदर है या आपकी तुलना वह किसी से भी करें, तो उस वक्त आप एक ढाल बन कर अपनी बहन के सामने खड़े रहें कि कोई कुछ भी न बोल पाएं और लोगों को भी इस बात का एहसास हो कि आप अपनी बहन के साथ ढाल बन कर खड़े हैं और वे कभी आपकी बहन को कुछ भी न कह सकें।
कभी न उड़ाएं मजाक

अगर आपकी बहन को मेकअप करने का शौक नहीं है, तो उन्हें कभी भी ऐसा करने को नहीं कहें और न ही किसी अपने दोस्त या परिवार वालों के सामने मजाक उड़ाएं। यह गलती कभी भी नहीं करें। अगर उनके चेहरे में आपको पिम्पल, टैनिंग या किसी भी तरह का दाग है, तो यह कहना है कि अरे, देखो उसके तो चेहरे में दाग है या ये सड़क के गड्ढे हैं क्या या इसके बाल तो देखो बूढ़ी दादी जैसे सफेद हो गए हैं। यह सब भी उनके आत्मविश्वास को कम करेगा। इसलिए ऐसा हरगिज न करें। वो जैसी हैं वैसी ही रहें और आपको केवल उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाना है।
मेकअप प्रोडक्ट्स रंगभेद के आधार पर नहीं

आप चाहें तो राखी में उन्हें कोई भी मेकअप प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन कभी यह सोच कर नहीं कि मेरी बहन को इसकी जरूरत है और इससे उसका चेहरा बदल जायेगा, वह गोरी हो जाएगी या सुंदर हो जाएगी, इसके बदले आपको हर दिन अपनी बहन को ‘सबसे सुंदर-सबसे सुंदर वाला’ नारा लगाना है और सुंदर कहना है। आपको पता नहीं है, लेकिन आपकी यह छोटी-सी सोच या बदलाव हमेशा उनके मनोबल को बढ़ावा देगा और आपको खुशी देगा।
सेल्फ-कॉन्फिंडेंस वाला कस्टमाइज किट

आप चाहें तो अपनी बहन के लिए कस्टमाइज किट बना सकते हैं, जैसे अगर आप बहन को लिपस्टिक गिफ्ट कर रहे हैं, तो उसके साथ एक मेसेज लिख दें या फिर अगर आप लिप बाम या उनकी पसंद का कोई फाउंडेशन दे रहे हैं, तो उनकी आंखों के ऐसे फीचर्स के बारे में अच्छी बातें लिखें कि उनका कॉन्फिडेंस सुपर से भी ऊपर हो जाये। आप कुछ कस्टमाइज ब्रैसलेट, चेन, पेंडेंट या ऐसे कुछ भी गिफ्ट्स आयटम्स दे सकती हैं, इससे काफी मजा ही आएगा और काफी उन्हें खुशी भी मिलेगी। आप उन्हें कुछ कस्टमाइज साबुन भी दे सकती हैं।
कॉस्टमेटिक बैग
आप गौर करें तो कॉस्टमेटिक बैग बहुत अच्छा गिफ्ट होता है किसी भी महिला के लिए, तो आप भी अपनी बहन को यह गिफ्ट दे सकते हैं, चाहें तो इसमें उनका आत्मविश्वास बढ़ाने वाले ढेर सारे मेसेज लिख कर उन्हें गिफ्ट करें।
सस्टेनेबल गिफ्ट आयटम्स

सस्टेनेबल गिफ्ट आयटम्स हमेशा ही सदाबाहर रहते हैं, तो आप बड़े ही प्यार से सस्टेनेबल ब्यूटी प्रोडक्ट्स उन्हें गिफ्ट करते हुए सस्टेनेब्लिटी को बढ़ावा देने की बात कर सकते हैं। इसलिए भी सस्टेनेबल गिफ्ट आयटम्स की डिमांड कभी खत्म नहीं होती है। इनमें साबुन, फेस क्रीम, मसाज क्रीम, मसाज के बाद फेस पैक और ऐसी कई चीजें शामिल कर सकती हैं, जो सस्टेनेबल गिफ्ट आयटम्स के रूप में हमेशा ही पसंद किये जाते रहेंगे और आपकी बहन की स्किन की भी रक्षा करने के प्रति आपका यह एक कदम होगा।
दादी मां के नुस्खे अपनाने की नसीहत
अगर आपकी बहन इस बात को नहीं समझ रही हैं कि बहुत अधिक स्किनकेयर भी उनकी स्किन के लिए खराब साबित हो सकती है, तो आप अपनी नसीहत का तोहफा उनको दीजिए और समझाइए उन्हें कि जरूरत से ज्यादा प्रोडक्ट्स की बजाय घर की चीजों या घरेलू नुस्खों पर ध्यान देने की कोशिश करें, जैसे कि रात को सोते हुए एलोवेरा जेल लगाना, महंगे-महंगे जेल लगाने से ज्यादा अच्छा है, साथ ही यह भी उन्हें समझाने की कोशिश करें कि इसके इस्तेमाल से उनका कोई भी नुकसान नहीं होगा।