लैवेंडर ऑयल आपकी त्वचा का ख्याल रखने में कोई भी कसर नहीं छोड़ता है, इसलिए इसका इस्तेमाल आपके लिए हमेशा ही बेस्ट साबित होगा। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
घाव को भरने में करता है मदद
घाव को भरने में मदद करने में लैवेंडर ऑयल बहुत ही अच्छा साबित होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल आपके लिए अच्छा होगा। दरअसल,लैवेंडर तेल का उपयोग कोलेजन को बढ़ावा देने में मदद करता है और फाइब्रोब्लास्ट को स्टिम्युलेट या संचालित करता है और यही वजह है कि यह आपके घावों को तेजी से ठीक करने में मदद करता है और मुंहासों के दाग भी कम करता है।
क्या है लैवेंडर ऑयल
लैवेंडर ऑयल काफी अच्छा ऑयल है, जिसका इस्तेमाल त्वचा में होने वाली सूजन या किसी भी तरह के घाव को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह पौधे से प्राप्त एक एसेंशियल ऑयल है। इसका इस्तेमाल अरोमा थेरेपी में जम कर होता है। लैवेंडर भूमध्यसागरीय क्षेत्र की खास जड़ी-बूटी है। इसका उपयोग आमतौर पर खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों को स्वादिष्ट बनाने और साथ ही साथ साबुन और अन्य कॉस्मेटिक उत्पादों में सुगंध के रूप में किया जाता है। साथ ही साथ यह दुनिया में सबसे अधिक उगाई जाने वाली आवश्यक तेल और फसलों में से भी एक माना जाता है। इस उत्पाद को लैवेंडर अरोमाथेरेपी तेल भी कहा जाता है, आमतौर पर जड़ी-बूटी के सूखे फूलों को भाप के साथ डिस्टिल करके बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल अगर इसके शुद्ध रूप में किया जाएगा, तो यह जरूरत से ज्यादा स्ट्रांग होता है, इसलिए इसकी कुछ बूंदें ही काम में आती हैं। यह आमतौर पर घोल के रूप में किसी अन्य तेल, क्रीम या जेल के साथ मिला कर पतला किया जाता है।
सूजन को कम करता है
लैवेंडर तेल की यह खूबी होती है कि यह सूजन और संक्रमण को दूर करता है और कीड़े के काटने से या फिर एक्जिमा और सोरायसिस जैसी परेशानी होती है, उन्हें रोकने में मदद करते हैं। यह त्वचा में होने वाली खुजली, सूजन और रेडनेस को कम करने में मदद करता है। इसका उपयोग शुष्क और संवेदनशील त्वचा को शांत (रिलैक्स) करने के लिए किया जा सकता है।
मुंहासों को दूर करने में करता है मदद
मुंहासों को दूर करने में सबसे अच्छा कोई तेल होता है, तो लैवेंडर ऑयल होता है, जिसका इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए और मुंहासों को दूर करने में मदद लेनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लैवेंडर में एंटी बैक्टेरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों को नियंत्रित करने के लिए मदद करता है। इसलिए भी चेहरे के लिए लैवेंडर आवश्यक तेल का भी उपयोग बिल्कुल सुरक्षित माना जाता है। इस तेल की यह भी खूबी होती है कि यह तेल यानी लैवेंडर का तेल दाग-धब्बों से लड़ सकता है और दाग-धब्बों के साथ-साथ रेडनेस को भी कम करने में मदद करता है और एक समान रंगत देने के लिए भी अच्छा होता है।
त्वचा को संक्रमण से बचाता है
लैवेंडर की खूबी यह भी होती है कि अगर आपकी त्वचा में किसी भी तरह का संक्रमण हुआ है, तो आपको इसको हटाने के लिए भी जरूरत पड़ने पर लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल कर लेना चाहिए। यह संक्रमण को अच्छे से हटा देता है। लैवेंडर ऑयल की यह खूबी होती है कि इसमें चूंकि एंटी-सेप्टिक और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो आपको मामूली कट जाने पर या फिर किसी तरह की खरोंच लग जाने पर या फिर कीड़े के काटने और फंगल संक्रमण से निपटने में मदद करता है या सहायक या कारगर साबित होता है।
मन और शरीर को मिलता है आराम
जी हां, लैवेंडर का तेल काफी अच्छा होता है और इसे सुंगध मात्र से हमारा दिमाग शांत हो जाता है और इसलिए इसका उपयोग आप अपने स्ट्रेस को कम करने में कर सकती हैं।
लैवेंडर बालों के लिए
बता दें कि लैवेंडर बालों के लिए काफी अच्छा होता है। यह बालों को बढ़ाने में काफी मदद करता है। बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए लैवेंडर तेल का उपयोग किया जा रहा है और साथ ही यह बालों को बढ़ाने के लिए भी उपयोग किया जाता रहा है। इस तेल की खूबी यह भी होती है कि आपके बालों के फॉलिकल्स को पोषण देता है और उन्हें ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है, जिसकी वजह से स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। इसकी एक खूबी यह भी होती है कि लैवेंडर ऑयल अपने एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण आपके स्कैल्प को स्वस्थ रख सकता है, जिससे रूसी और जूं और खुजली वाली स्कैल्प से भी राहत देता है।
परफ्यूम के रूप में इस्तेमाल
लैवेंडर का तेल शरीर की दुर्गन्ध को बेअसर करने में हमेशा ही लाभदायक होता है और इसमें जो एंटी माइक्रोबियल गुण हैं, यह आपके अंडर आर्म्स को भी बेहतर बनाने में मदद करता है और तरोताजा भी रखता है।
कैसे इस्तेमाल करना है लैवेंडर ऑयल को
लैवेंडर तेल का उपयोग अपने बालों और त्वचा में अलग-अलग तरीके से आपको करना होगा, इसके लिए कुछ जानकारी रखना जरूरी है। जैसे अगर स्किन यानी त्वचा की बात करें, तो हमारे ऑर्गेनिक कोल्ड-प्रेस्ड तेलों में से एक के साथ लैवेंडर तेल को पतला करने की कोशिश करें और फिर इसे अपनी त्वचा पर मालिश करें। साथ ही आवश्यक तेल कुल मिश्रण के एक प्रतिशत से अधिक नहीं लेना चाहिए, फिर यह स्किन के लिए बेहतर साबित होगी। वहीं बालों के लिए अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आपको बालों में लैवेंडर ऑयल लगाना चाहिए और इसका सही और उचित इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी पसंद का कोई भी लैवेंडर ऑयल लें और फिर साथ में लैवेंडर ईओ को पतला करें। फिर इस लैवेंडर हेयर ऑयल से अपने स्कैल्प और बालों में मालिश करें और इसे कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें।
लैवेंडर ऑयल से बनने वाले स्किन प्रोडक्ट
लैवेंडर ऑयल से बनने वाले स्किन प्रोडक्ट अगर आपको इस्तेमाल करने हैं, तो इसका इस्तेमाल टोनर के रूप में, फेस वॉश के रूप में, नाइट क्रीम के रूप में, आई क्रीम के रूप में, फेशियल ऑयल के रूप में, बॉडी बटर और मॉइस्चराइजर के रूप में, हेयर मास्क में, हेयर ऑयल के रूप में, फुट क्रीम में और शैम्पू में भी किया जाता है। यह स्किन टोन को भी बेहतर बना कर रखने में मदद करता है। नहाने के लिए भी इस ऑयल का भी इस्तेमाल करना सही होता है। शॉवर जेल में भी इस ऑयल की जरूरत होती है।
संभल कर इस्तेमाल
एक बात का ध्यान रखें कि अगर आप प्रेग्नेंट हैं या कोई भी महिला प्रेग्नेंट हैं, तो सोच समझ कर या अपने डॉक्टर से इस बारे में राय लेने के बाद ही निर्णय लें कि इसका इस्तेमाल करना है या नहीं। खासतौर से अगर बच्चे को आप स्तनपान करा रही हैं, तब भी आपको इसका सोच समझ कर इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तब भी आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इसका इस्तेमाल आपके लिए घातक साबित न हो। इसलिए एक बार डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल आपके लिए सही होगा। यह स्किन लाइटनिंग या स्किन टोन को बेहतर करने में मदद करता है।